Month: January 2024

Noimg

दिल्ली से गलत ट्रेन पर चढ़ बिहपुर आई महिला को उसके परिजनों को सौंपा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : गुरुवार को बिहपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से गलत ट्रेन पर चढ़ बिहपुर आई महिला को उसके परिजनों को सौंपा. रुद्र सेना संगठन कार्यकर्ता व समाजसेवी सौरभ सार्वण ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली करेला की नेहा खतरी उम्र 25 वर्ष गलत ट्रेन पर चढ़ दिल्ली से बिहपुर आ गई. इसकी जानकारी कर्तव्य पथिक फाउंडेशन के अध्यक्ष को मिली जिसके बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुए महिला को बिहपुर पुलिस के हवाले कर दिया.जिसके बाद बिहपुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला के परिजनों से संपर्क कर बच्ची के बिहपुर में होने की जानकारी दी. मगंलवार को महिला की मां सुसीला खतरी और भाई बिहपुर थाना पहुंचा जिसके बाद थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने […]

Noimg

75 वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है .बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे , बाल विकास परियोजना कर्यालय में सीडीपीओ 8:50 बजे , बीआरसी 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे , राजद कार्यलय में 9:20 बजे ,बिहपुर सीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में जिप रेणु चौधरी 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर ओपी मे अजीत कुमार 10:35बजे, बिहपुर थाना राजेश रंजन 10:00 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों […]

Noimg

सहमे ग्रामीण है इस्माईलपुर के ग्रामीण – घात -प्रतिघात की आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हटिया के समीप बुधवार की शाम को इस्माईलपुर हाट में सरेशाम मुकेश मंडल को बेखौफ अपराधियों ने काफी नजदीक से उसके सर में गोली मार कर हत्या कर दी.हत्या के बाद से इस्माईलपुर के ग्रामीण घात -प्रतिघात व वर्चस्व की लडाई आगे बढने की संभावना के कारण डरे व सहमे हुए हैं.ग्रामीणों के बीच अब इस तरह की चर्चा होने लगी है कि अब किसकी बारी है.बताते चलें कि मृतक मुकेश मंडल की हत्या में कुख्यात टूटा यादव व उसके परिजनों के होने की बात कही जा रही है.टूना यादव के भाई डीलर बुलबुल यादव की हत्या 2021में इस्माईलपुर हाट में कर दिया गया था.इस मामले में मृतक मनोज मंडल नामजद […]

Noimg

मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद सह विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक द्वय की मूर्ति पर माल्यार्पन कर एवं खेल स्थल पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० राजीव कुमार सिंह, अनिल मंडल, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल खेल सचिव डॉ. निशांत कुमार एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सामू‌हिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया । खेल-कूद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महावि. की ही चार टीमों (1 मदन-अहल्या टीम, 2) सावित्री बाई फुले टीम, 3 सरस्वती टीम एवं 4 लक्ष्मी बाई टीम ). टीमों नें भाग लिया। मैच नॉक आउट पद्धति से कराया गया जिसमें निम्न प्रकार […]

Noimg

इस्माईलपुर थाना परिसर में शव रखकर दिया परिजनों नें धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने के आश्वासन पर शव का किया अंतिम संस्कार बुधवार की संध्या मनोज मंडल की कर दी हत्या नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर पश्चिमी भिठठा में बुधवार की शाम मनोज मंडल की हत्या के बाद गुरुवार की दोपहर बाद मायागंंज अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को ला रहे एंबुलेंस को आक्रोशित ग्रामीणों ने इस्माईलपुर थाना परिसर में रख कर धरना -प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी एवं दारोगा शशि कुमार पर गंभीर आरोप लगाये. दोनों पुलिस अधिकारियों पर हत्यारों से मिली भगत का आरोप लगाया.ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इन दोनों को निलंबित कर हटाया नहीं जाएगा तब तक शव को थाना से नहीं हटाया जायेगा और ना […]

Noimg

विधिवत पूजन कर किया गया ध्वजारोहण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान में भागवत कथा को लेकर विधिवत पूजन कर ध्वजारोहण किया गया । बताया गया कि 26 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा । वहीं मौके पर तेतरी के ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन को लेकर शपथ लिया । मौके पर तेतरी मेला अध्यक्ष रमाकांत राय,नवगछिया उप प्रमुख गौतम कुमार, राजपा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा, अरुण राय, चंद्रभूषण कुंवर, मिथिलेश कुमार, पप्पू झा, दीनानाथ झा, रामाशीष राय,अशोक सिंह, शंभू चौधरी, सदानंद कुमार, नित्यानंद कुमार, नरोत्तम कुमर, विजय बबलू चौधरी, सदानंद कुमर के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित थे । DESK 04 B

Noimg

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदाता दिवस पर सभा आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : मतदाता दिवस के अवसर पर बिहपुर डाक बंगला मैदान में भाजपा युवा मोर्चा नवगछिया जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई जिस सभा को वंदे मातरम से प्रारंभ कर स्थानीय विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने संबोधित किया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को संबोधित किया इसमें युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का क्या-क्या विजन है. क्या योजनाएं हैं इसको विस्तार से बताया गया , मंडल Bjym के संयोजन में आयोजित हुआ इस सम्मेलन में नारायणपुर वीरपुर वह खरिक प्रखंड के 18 से 25 आयु वर्ग के नए मतदाता युवा वह व युवती पहुंचे थे सम्मेलन में निर्धारित कार्यक्रम के. अनुसार युवाओं की बड़ी संघ बड़े स्क्रीन पर […]

Noimg

आर्म्स एक्ट में आरोपित को तीन की सजा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आर्म्स एक्ट में आरोपित को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनायी. सजा झंडापुर ओपी के औलियाबाद के अनिल यादव को सुनायी. वर्ष 2018 में नवगछिया थाना की पुलिस ने आरोपित के पास से हथियार बरामद किया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष के बयान पर नवगछिया थाने में 383 -18 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की सुनवाई करते हुए 25(1-बी ) ए में तीन वर्ष कारावास व दो हजार रुपये जुर्माना लगाया. 24(1)आर्म्स एक्ट में दो वर्ष की कारावास व एक हजार जुर्माना लगाया. सभी सजाए साथ-साथ चलेंगी. DESK 04 B

पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या का खुला पट, दर्शन के लिए पहुचनें लगे श्रद्धालु ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का पौष पुर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को कौशल्या नाट्य कला परिषद के द्वारा आयोजित मेले के प्रथम दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजन कार्य का प्रारंभ हुआ । पंडित वैदिक कौशल जी के नेतृत्व में पुजन कार्य का विधिवत रुप से शुरु एवं उनके सहयोगी पंडित कपीशचंद्र शास्त्री, पंडित नीरज शास्त्री, पंडित आदित्य शास्त्री ने सक्रिय भुमिका रही एंव मां कौशल्या परिसर में 24-24घंटे दुर्गा सप्तशती पाठ ,श्रीरामचरितमानस पाठ का प्रारंभ किया गयावहीं मेला संरक्षक अशोक कुमार ने कहा की मेले के आयोजन से हमारी संस्कृति सभ्यता को बल के साथ हमारी एकता आपसी भाईचारा को बल मिलता है । श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम […]