Month: January 2024

Noimg

सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो जनार्दन भगत के निधन पर शोक सभा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मंगलवार रात्रि में जी बी कॉलेज, नवगछिया के भौतिकी विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो जनार्दन भगत का निधन हो गया। वहीं को जी बी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्व प्रो भगत अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय शिक्षक थे।वे 2002 में सेवानिवृत्त हुए थे।श्रद्धांजलि सभा में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेन्द्र सिंह,डॉ राजकुमार प्रसाद,डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो मोसर्रत हुसैन, डॉ ऊषा शर्मा, प्रो अमित कुमार आलोक,डॉ अजहर अली, डॉ अर्शदुज़मान, डॉ मोहिनी कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ प्रवीण प्रकाश, प्रधान सहायक मो रिज़वान अली,लेखापाल शेखर कुमार, चेतन कुमार, प्रदीप मंडल, सुबोध दास, शंकर मंडल, प्रिंस राज, प्रमोद कुमार रंजन, उपेन्द्र […]

Noimg

नवगछिया के सिमरा में कल 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, पांच दिन तक बहेगी भक्ति की रसधारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में कल 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

Noimg

नेशनल डांस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर स्कूल ने किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र आर्य ने नेशनल डांस चैंपियनशिप जिसका आयोजन खांडवा मध्य प्रदेश में हुआ पूरे भारत के टॉप डांसर ने पार्टिसिपेट किया था । वहीं इस प्रतियोगिता में नवगछिया के आर्यन ने भी गोल्ड मेडल लाया है। आर्यन ने बताया कि यह नेशनल लेवल का कार्यक्रम था और इसमें जाने के लिए पहले जिला और स्टेट चैंपियनशिप क्वालिफाइड किया उसके बाद नेशनल लेवल पर गया इसका आयोजन खांडवामध्य प्रदेश में किया गया जिसमें उसने गोल्ड मेडल लाया है । वहीं आर्यन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का स्तर इंटरनेशनल तक होता है और मेरा सिलेक्शन इंटरनेशनल में हो गया है जो इस बार अप्रैल में श्रीलंका में होगा इस प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग राज्य व […]

Noimg

पैसे के लेनदेन में अनुमंडलीय गेट के समीप स्थित शिवा एक्सरे में परिजनों ने किया हंगामा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल गेट के समीप स्थित शिवा डाइग्नोस्टिक एक्स रे सेंटर में बुधवार की संध्या एक्सरे कराने पहुंचे आरा मशीन मिस्त्री के परिजन से सेंटर संचालक के बीच में जमकर बहस हुई । मौके पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया । दोनों के बीच में काफी शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी पहुंचे । बताया गया कि पूर्व में 1100 रुपए एक्सरे का बताया गया । फिर वह ₹1300 बोलकर ₹1300 की मांग की जाने लगी इसी बात पर घायल के परिजन संचालक से भिड़ गए । कुछ देर तक हो हंगामा के बाद मामले को शांत कराया गया वहीं परिजन ने बताया कि पहले ₹1100 बोला और फिर ₹1300 लेकर बहस होने लगी […]

Noimg

राजधानी में पत्थर मारने मामले में जाँच करनें टीम पहुँची नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही गाड़ी संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी6 में पत्थरबाजी के मामले में आरपीएफ पुलिस की ओर से बरौनी से दो सदस्य विशेष और सूचना टीम पहुंच जहां पर स्थानीय लोगों एवं आरपीएफ के पुलिस अधिकारी से जानकारी लिया गया । इस जांच के दौरान नवगछिया पुलिस नवगछिया आरपीएफ पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर मृणाल कुमार भी मौजूद थे । टीम के नेतृत्व कर रहे सदस्यों ने बताया कि हम लोग दोनों स्तर से जांच कर रहे हैं जिसमें की पत्थर बाजी का कारण क्या हो एवं पत्थर चला तो किधर से .?? इस जांच को लेकर बताया गया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन होगा . पूर्व में हुई पत्थरबाजी […]

गोली मारकर किया घायल, अस्पताल पहुँचतें हुई मौत, असमंजस में पुलिस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा के हटिया के समीप घटी घटना नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम भिट्ठा हटिया के समीप बुधवार की शाम अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी ने मनोज मंडल नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया । मनोज गोली लगने के साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं मौके पर इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष एजाज रिजवी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक मनोज के परिजन एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल के लिए निकल पड़े थे । रास्ते में ही परिजन ने उसे मृत समझकर रोक लिया और इस्माइलपुर पुलिस पर आक्रोशित होकर विरोध करने लगा । घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मनोज मंडल पर पूर्व में […]

Noimg

वीआईपी पार्टी के नेताओं ने मनाया जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव में वीआईपी पार्टी के नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई। साथ हीजननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने पर खुशी जताई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रुप में कामदेव प्रसाद सिंह और मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर विभांशु मंडल निषाद थे। इसके अलावे जयशंकर मंडल (संयुक्त सचिव), सुशील यादव, निशिकान्त मण्डल, दिलिप सिंह (पूर्व मुखिया), जगदंबी सिंह, सुनीता देवी, उषा देवी, नरेश सिंह, जवाहर सिंह, व्रजकिशोर यादव, रामानन्द यादव, चन्द्रभूषण सिंह, सुबोध सिंह, मुक्ति सिंह, प्रमोद सिंह, विभाष चन्द्र विभूति, युवराज सिंह आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस बैठक में प्रत्ययेक वर्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर […]

पौष‌पूर्णिमा के अवसर पर सहौरा में मां कौशल्या भव्य पुजन के साथ मेले का खासा उत्साह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का भव्य नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत सहौरा में बीते कई वर्ष से कौशल्या नाट्य कला परिषद एंव समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से मां कौशल्या कि प्रतिमा पुजन के साथ मेले का आयोजन को लेकर ग्रामीणों एंव क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह का माहौल है पौष पुर्णिमा के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय कौशल्या मेला प्रारंभ होगामेला कमेटी के संरक्षक अशोक कुमार ने कहा कि मां कौशल्या कि भव्य पुजनोंउत्सव कार्यकम लगातार कई वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है पौष पुर्णिमा के अवसर मां‌ कौशल्या पुजन कार्य के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है . DESK 04 B