January 30, 2024
अभाविप नवगछिया के जिला सह संयोजक बने कुंदन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना में आयोजित 65वा दक्षिण बिहार उत्तर बिहार संयुक्त प्रांतिय अधिवेशन 26, 27और 28 जनवरी को संपन्न हुई. इस अधिवेशन में अभाविप नारायणपुर के सोसल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार को पुलिस जिला नवगछिया के जिला सह संयोजक घोषित किया गया. अभाविप नारायणपुर के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और पंकज कुमार, संजीव नागर, मधुर मिलन नायक, अनुज चौरसिया, हैप्पी, सुमित, साक्षी, दीपा कोमल, आशिक आदि ने बधाई दी। DESK 04 B