Month: January 2024

Noimg

नवोदय विद्यालय में लगा चिकित्सा जाँच शिविर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को स्वास्थ्य जाँच के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान चिकित्सक ने नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 400 छात्र छात्राओं की मुंह एवं दांत का जांच किया गया। छात्र- छात्राओं के मुंह एवं दांत की जांच ओरल डेंटल के विशेषज्ञ भागलपुर के दंत चिकित्सक डा.संदीप मोदी एवं डा.प्रियंका रानी के साथ टेक्नीशियन राजकुमार के द्वारा किया गया।जांच के दौरान छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इनके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी […]

Noimg

एंबुलेंस रहता तो ममता की नवजात का बच सकता था जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : सरकार ने शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सीएचसी नारायणपुर को अपडेट किया है, लेकिन इसकी पूरी सुविधा रोगी को नहीं मिल पाता है। इसकी बानगी सोमवार देखने के लिये मिला। ममता कुमारी का नवजात एंबुलेंस के अभाव में दम तोड़ बैठा । ममता कुमारी खरीक प्रखंड के खैरपुर गांव संजय कुमार की पत्नी है। वह अपने नैहर चकरामी गांव आई हुई थी। प्रसव के लिए सीएचसी नारायणपुर में भर्ती करवाया गया । प्रसव सुरक्षित हुआ । इसके बाद नवजात की स्थिति बिगड़ने लगी तो पीएचसी नारायणपुर से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया। लेकिन उसे मायागंज ले जाने के लिए वहां एंबुलेंस मौजूद नहीं था। जिसके कारण वह मायागंज अपने बच्चों को नहीं ले जा सकी। […]

Noimg

अक्षत कलश कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर मंदिर निर्माण आमंत्र निमित्त अयोध्या से आए पूजित अक्षत और पत्रक को सिंघिया मकंदपुर ठाकुरबाड़ी से सुकटिया बाजार मंडल के तिरासीनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोचारण कर लाया गया। जिसमे मुख्य रूप से मंडल संयोजक रवि कुमार साह, नरेंद्र झा, जयंत झा, जेम्स आनंद, निखिल झा, पिंटू झा, मार्कण्डेय झा, आदित्य झा, कुणाल गौरव झा सहित कई ग्रामीण सम्मिलित हुए।वही अभिया काली मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे वार्ड सदस्य पंकज मंडल, पूर्व वार्ड प्रतिनिधि चंदन भगत, गुड्डू भगत, संजीव कुमार ठाकुर, सौगंध साह,विनोद चौरसिया बंटी शर्मा ,आशीष भगत उज्जवल कुमार अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर एनएच 31 पर बीरबन्ना में यात्रियों से भरी बस पलटी,घायल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के सामने एनएचएआई प्लॉट के पास रविवार की अहले सुबह करीब 4:10 बजे पटना से पुर्णियॉ जा रही रात्रि बस सेवा एक सौ यात्री से भरा बीएसआरटीएस के कुमार कोच संख्या बी आर 11 टी 7455 कुहासे के कारण पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को बस से निकाल कर पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।जबकी मौका पाते ही अन्य वाहन से यात्री घटनास्थल से पुर्णियॉ के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना को लेकर चौक चौराहे पर कोई कुहासे के कारण तो कोई चालक की ऑख लगने तो कोई कुहासे सामने से अचानक गाड़ी आने समेत तरह तरह की चर्चा कर […]

Noimg

नवगछिया के कदवा के समीप बाइक दुर्घटना में तीन युवक की दर्दनाक मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारसड़क दुर्घटनाManjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा नवगछिया फोरलेन के श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है . गस्ती करने जा रही पुलिस को तीन युवक का शव और एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली है । बताया जा रहा है कि तीनों युवक कदवा के तरफ जा रहे थे । हालांकि घटना के संबंध में नवगछिया पुलिस बताती है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद नहीं देखा है जब वे गस्ती के लिए 5:00 बजे सुबह पहुंचे तो उन्होंने एक साथ तीनों का शव एक दूसरे के ऊपर रखा देखा । वही तीनों का शव नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है । सुबह के 8:00 बजे तक एक युवक का शिनाख्त हो पाई है जिसका […]

Noimg

मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में आधारभूत संरचना के लिए भवन निर्माण काफी आवश्यक है. इसके लिए मुख्यमंत्री को पिछले दिनों पत्र लिखा गया था. पत्र एप्रूव भी हो गया. काॅलेज में एक भवन निर्माण के लिए नक्शा भी पास हो गया है. यह काम शीघ्र ही आरंभ हो जायेगा. मौके पर मौजूद विधायक से उन्होंने कहा कि कॉलेज में भवन निर्माण के लिए यदि विधानसभा में पश्न उठाया जाए तो भवन निर्माण कार्य और भी तेजी से होगा. एलाउमेंट आधार भूत संरचना के लिए एलाउटमेंट हो गया है. मुख्य रूप से तीन भवन विज्ञान भवन, दूसरा परीक्षा […]

Noimg

नवगछिया एसपी ने लिया एक्शन : कई पुलिस पदाधिकारी को कर दिया इधर से उधर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एसपी एस के सरोज नें एक्शन लेते हुए लगभग लगभग आधे दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर कर दिया है । जानकारी के अनुसार पुअनि शंभू राव को अनुसंधान निकाय आदर्श थाना से अपर थाना अध्यक्ष अनुसंधान सह प्रभारी डाटा सेंटर नदी थाना भेजा गया है। वहीं पुअनि शिवकुमार को पुलिस केंद्र नवगछिया से भवानीपुर ओपी में अनुसंधान इकाई नियुक्त किया है पुअनि जय नाथ राय को पुलिस केंद्र नवगछिया से 112 मकनपुर चौक पर नियुक्त किया गया है । पुअनि मुकेश कुमार मंडल को 112 वैशाली चौक से खरीक थाना नियुक्त किया गया है । पुअनि मनीष कुमार को डीआईओ शाखा नवगछिया से आदर्श थाना नवगछिया अनुसंधान इकाई नियुक्त किया गया है । वहीं पुअनि […]

Noimg

बिहपुर थाना में नए सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना में शनिवार को नये सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे साईबर थाना नवगछिया में अनुसंधानकर्ता के पद पर कार्यरत थें . पदभार संभालने के बाद नरेश कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता होगी . शराब और शराबियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, दारोगा बिकास कुमार, नवीन कुमार,सुजीत कुमार, रीडर डा.ओमप्रकाश शर्मा , कार्यालय कर्मी कुंदन कुमार विधानचंद्र झा सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों के लिए भाकपा-माले ने किया राहत संग्रह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तमिलनाडु में आयी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार : भाकपा-माले नवगछिया : तमिलनाडु के कई दक्षिणी जिले कई दिनों तक बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूबे रहे. इतनी भारी बारिश 1871 के बाद पहली बार देखी गई, लेकिन इसका पूर्वानुमान मौसम विभाग या कोई भी सरकारी एजेन्सी नहीं लगा पायी. अब तक 40 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और दो लाख एकड़ से अधिक भूमि जलमग्न है. कई दिनों तक बाढ़ का पानी वहीं जमा रहा.पिछले महीने दिसम्बर में उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों ने मिचौंग चक्रवात का कहर भी झेला था. अब चार जिले— तूतुकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी— बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुये हैं. तूतुकुडी में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं जहां कई […]