Month: January 2024

Noimg

डीलर्स एसोशिएशन का अनिश्चितकालीन हड़तालल जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के आपूर्ति कार्यालय के समक्ष प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन प्रखंड ईकाई डीलर संघ ने पांचवे दिन/शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान डीलरों ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी किया। डीलर संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा समेत इस मौके पर उपस्थित सभी डीलरों ने एक स्वर में कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर 15 सूत्री राज्यस्तर पर आठ सूत्री माँगों को लेकर हमलोग एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।खरीक प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान किसी भी राशन का उठाव या वितरण नहीं करेंगे और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बताया गया कि प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्षों ने भी इस आंदोलन […]

Noimg

टी-20 क्रिकेट मैच में अरसंडी विजेता || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के अरसंडी मैदान में अरसंडी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-20 चैलेंजर yप्रतियोगिता शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में सोलह टीम हिस्सा ले रही ही हैं। उद्घाटन मुकाबला का पहला मैच ढो़रिया बनाम अरसंडी के बीच खेला गया। ढो़रिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए कुल 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए । दूसरी पारी में अरसंडी ने 11ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली मैन ऑफ द मैच का खिताब अरसंडी के अमन कुमार को सुभाष सरपंच के द्वारा दिया गया । खेल का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज के द्वारा किया गया। अंपायर के रुप में राहुल कुमार, राहुल कुमार ने बहुत अच्छे निर्णय दिए। […]

Noimg

जीवन में नई आशा, उम्‍मीद, विश्‍वास और उत्‍साह भर सकता है योग्‍य काउंसलर – नवोदय प्राचार्य ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में भागलपुर के कॉन्सेलर विकास कुमार के द्वारा कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया गया।विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल पूरे सम्मान के साथ विकास कुमार का स्वागत करते हुए सभी से परिचय कराये और कहा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग।जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना ।विकास कुमार मंच से बच्चों को संबोधित करते कहा करियर के चुनाव दबाव के बजाय स्वमूल्यांकन से करना चाहिए। रूचि के अनुसार आपको अपने करियर के चुनाव के प्रति काफी सहायता मिलती है| विद्यालय के छात्र छात्राओं में अनन्या, भावना, निधि,निपुण, अनुराग,अल्ताफ,अभिनव,नवनीत, सुमन,अनुरेखा सुदर्शन,सौरभ, रतन,अजित के द्वारा कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछा गया जिसका […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नारायणपुर बलाहा एनएच पर हुई घटना नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा चौक के पास शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 2:30 बजे दलसिंहसराय से नागालैंड जा रहे तेज रफ्तारअनियंत्रित(किया कंपनी के सोनेट)कार के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गई और अधेड़ जख्मी हो गया।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने सड़क हादसे के शिकार बलाहा निवासी पंकज पोद्दार उर्फ बाघो साह की 80 वर्षिय मॉ वृद्ध महिला धारो देवी एवं जख्मी विनय साह को अनि मुलायम प्रसाद यादव व अनि मुकेश कुमार सिंह ने घायल के परिजन एवं पुलिस बलों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान वृद्धा धारो देवी को मृत घोषित किया […]

Noimg

बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए रंगरा प्रथम, गोपालपुर द्वितीय और बिहपुर मिला तृतीय पुरस्कार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसपी नवगछिया नें प्रेस वार्ता कर दिसम्बर में पुलिस की कार्रवाई को बताया बेहतर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी के बाद प्रेस वार्ता कर माह दिसम्बर में पुलिस की कार्रवाई को बेहतर बताया है। प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि दिसम्बर माह में सामान्य विचारण के माध्यम से हत्या के एक कांड में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रूपये का अर्थदण्ड की सजा। दिसम्बर माह में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० 2016 (यथा संशोधित-2018) के धारा-37 के अन्तर्गत 30 कांडो में 34 अभियुक्तों को सक्षम मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना पर छोड़ा गया है। दिसम्बर माह में कुल अवैध आग्नेयास्त्र- 04 एवं कारतूस-77 बरामद मादक पदार्थ, गाँजा-06 कि0ग्रा0 एवं स्मैक-300 ग्रा० […]

Noimg

पंचायत समिति की योजना में अनियमितता को लेकर जमकर बरसे उप प्रमुख, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पुलिस जिला के नवगछिया प्रखंड में पंचायत समिति की योजना में अनियमितता को लेकर और उसके गवन को लेकर आज तेतरी पंचायत समिति दक्षिणी भाग संख्या 10 के सदस्य और खंड के उप प्रमुख गौतम कुमार जिलाधिकारी से कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इस पर जल्द संज्ञान लेने के लिए ज्ञापन सौंपा उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2022 – 23में कई योजनाओं पर गवन का मामला सामने आ रहा है और जितनी भी योजनाएं हैं सब में। अनियमितता सफाई जा रही है , फोटो प्रमुख के साथ-साथ गांव के दर्शन लोगों ने भी इस पर संज्ञान लेने की बात कही और कहा कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई हो वरना हम लोग आंदोलन करेंगे। DESK 04 B

Noimg

तीसरे दिन टीएमबीयू में प्रदर्शन जारी, बीसीए समेस्टर-6 का फॉर्म भरने को लेकर हंगामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी छात्र छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा, प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का मांग है कि उन लोगों का बीसीए सेमेस्टर- 6 का फॉर्म भरने दे, आक्रोशित छात्रों का कहना है कि डेंगू के कारण बच्चे क्लास नहीं कर पाए थे, जिसके कारण एग्जाम सही नहीं गया, इसी के कारण से किसी का एब्सेंट हुआ तो कोई एग्जाम में फेल हो गए आक्रोशित छात्र-छात्राएं वीसी से मिलने पहुंचे, लेकिन वीसी से उनकी मुलाकात नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक भवन गेट पर जमकर हंगामा किया, मामले को लेकर जब छात्र-छात्राओं ने वीसी के पीआरओ का कहा तो उन्होंने बताया कि आवेदन नहीं मिला है, जबकि बुधवार को छात्र-छात्राओं ने आवेदन देने वक्त का […]

Noimg

फेसबुक का प्यार हुआ रिश्ते में तब्दील, प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने मरने की खाई कसम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर पंचायत की रहने वाली ज्योति कुमारी और रामपुर खुर्द के पंचायत के बहवलपुर निवासी करण सिंह दोनों को रील्स बनाने के दौरान 7 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों फेसबुक पर ही जीने मरने की कसमें खाने लगे। वहीं पिछले साल 25 दिसंबर को दोनों ने भाग कर देवघर में शादी कर ली। वहीं इसके बाद लड़की के माता ने नाथनगर थाने में लड़की को बहला फुसला कर शादी की नीयत से अगवा करने का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद प्रेमी जोड़ों ने कोर्ट में भी शादी कर ली। वहीं पुलिस की लगातार दबिश के बाद प्रेमिका ज्योति दुल्हन के लिबास में मधुसुदनपुर थाना […]