Month: January 2024

Noimg

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला ||GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर : शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा.जहां लोगों को कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी . शहजादपुर के मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि छह लोगों का आयुष्मान कार्ड बना व चार महिलाओं को नया उज्ज्वला कनेक्शन मिला. बैकठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डा रवि सुमन कुमार ने बताया कि यहां स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी दी गयी.लगभग बीस लोगों का आयुष्मान कार्ड बना.दियारा इलाका होने की वजह से कृषि विभाग ने ड्रोन उड़ाकर खाद के छिड़काव करने का तरीका बताया. जिससे कृषक का समय बचेगा व खाद भी उचित जगह पहुंचेगा. मौके पर बीपीआरओ नीतिश कुमार, मुखिया अरविंद मंडल, पंचायत सचिव अशोक कुमार दास ,गौतम कुमार, सिकंदर मंडल […]

बकरी को लेकर दो पड़ोसी भिड़े, जमकर हुई मारपीट, थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया : बकरी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच में जबरदस्त मारपीट हो गई मारपीट के बाद मामला थाना तक पहुंच गया जिसके जिस को लेकर नौगछिया पुलिस दिल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालिंदी नगर के श्रीकांत सिंह पिता स्वर्गीय कमलेश श्री सिंह ने अपने पड़ोसी पुलिस सिंह पिता बिरजू सिंह एवं मिथुन सिंह पिता पुलिस सिंह पर गाली गलौज करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है वही दूसरे पक्ष के भी पुलकित सिंह पिता स्वर्गीय बिरजू सिंह ने गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है जिसमें मामला बकरी खोलकर ले जाने के बाद हुई विवाद में मारपीट होने का मामला है वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर […]

Noimg

शीला पिंड लगाकर स्थल को अवरुद्ध करने के संबंध में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत खरीक बाजार में गोल चौक अखाड़ा को शीला पिंड लगाकर स्थल को अवरुद्ध करने के संबंध में आवेदन दिया हैं । दिए आवेदन में लिखा है कि हम लोग मुस्लिम समुदाय मोहर्रम का त्योहार पूर्वजों से-गोल चौक खरीद बाजार पर अखाड़ा जिसमें पूर्वी गरारी खरीक बाजार, मोमीन टोला खरीक बाजार, उस्मानपुर वगैरह सदियों से गोल चौक अखाड़ा पर लाठी ताजिया वगैरह मेला लगते हैं. तथा वहां पर लाठी तलवारबाजी वगैरा का प्रदर्शन पूर्वजों से करते आ रहे हैं.जिसमें बिहपुर विधायक द्वारा साजिश के तहत अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने हेतु-उक्त अखाड़ा स्थल को अतिक्रमण करने के उद्देश्य से भीमराव अंबेडकर के नाम का शीला पिंड किया गया.जिससे मोहर्रम का […]

Noimg

संसदीय समिति की बैठक आयोजित बैठक मे भागलपुर सांसद अजय मंडल ने लिया भाग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित बैठक मे भागलपुर सांसद अजय मंडल ने भाग लिया। बैठक से पूर्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सांसद द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। बैठक में सांसद द्वारा माँग रखी गई कि नवगछिया अनुमंडल का सबसे पुराना थाना बिहपुर स्टेशन से महादेवपुर गंगा घाट छोटी लाइन 1994 तक ट्रेन चलती थी, वर्ष 2000 में विक्रमशिला सेतु बनने के बाद इस रूट से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया और थाना बिहपुर जंक्शन भी खत्म हो गया। अगर इस रूट को फिर से चालू कर इसे भागलपुर से जोड़ा जाए तो नवगछिया बिहपुर भागलपुर का सीधा संपर्क हो जाएगा। इस कार्य में कोई दिक्कत भी नही होगी। क्योंकि वहां पूर्व से ही […]

Noimg

नारायणपुर बीडीओ ने असहाय लोगों के बीच बांटे कंबल ||GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में गुरुवार को बीडीओ खुशबू कुमारी ने असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया। नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव से कंबल लेने पहुंची वृद्धा से बीडीओ ने अन्य किसी भी समस्या के बारे में पूछताछ कर बोली की आप सभी को कोई भी समस्या हो तो अपनी समस्या प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर निःसंदेह मुझसे मिलकर मुझे बोलिए जो भी हरसंभव समस्या होगी आपका दुर करने की प्रयास करूंगी। संबंधित लोगों से भी समस्या की जानकारी प्राप्त कर गॉव गॉव में समस्या का समाधान किया जाएगा और बिहार सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग रोहित राज,विनोद कुमार,विजय कुमार,मोहन ठाकुर,शांति देवी […]

Noimg

अपराधियों की सूची बनाकर जल्द करेंगें गिरफ्तार : ओम प्रकाश अरुण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित हुआ क्राइम मिटिंग नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अपराध रोकने के लिए क्राइम मिटिंग किया गया. अपराध गोष्टि की अध्यक्षता एसडीपीओ ओम प्रकाश अरूण ने किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुराने जो भी केस लंबित हैं उसका निष्पादन शीघ्र ही किया जाए. लंबित कांडों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिश निर्देश भी दिए. अपराधियों की सूची बनाकर समकालिन अभियान के तहत आरोपित को गिरफ्तार किया जाए. ठंड एवं कुहासा में रोड पर पुलिस की सक्रियता दिखनी चाहिए. जाड़े में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है. शराब की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करें. शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेंजे. रोड पर एवं अन्य जगहों पर ब्रेथ इनलाइजर से लोगों की […]

Noimg

मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल में न्यायालय हुआ प्रारंभ

भागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर : मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्याधिकरण भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल का न्यायालय शुरू कर दिया गया है। पहले मोटर वाहन दुर्घटना को लेकर मामला कोर्ट में चलता था। लेकिन अब न्याधिकरण में ही मोटर दुर्घटना के मामले की सुनवाई की जाएगी। वहीं नए नियम के तहत इसमें कई बदलाव किए गए हैं। वही अब 6 माह के अंदर दुर्घटना को लेकर न्याधिकरण में शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। वही एक साल के अंदर मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा। वही जज विजय कुमार ने मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यारीकरण में अपना योगदान दे दिया है और आज से ही यहां पर मामले देखे जाने लगेंगे। Barun Kumar Babul

Noimg

समाजसेवी कामेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमडा जन सैलाब ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के परबत्ती निवासी समाजसेवी कामेश्वर यादव के निधन पर भागलपुर में शोक का माहौल हो गया है वही कामेश्वर यादव के निधन के बाद शहर के सैकड़ो लोगों के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी बता दे की काली पूजा के प्रधान संरक्षक कामेश्वर यादव के निधन पर श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति काली पूजा महासमिति एवं विशहरि पूजा महासमिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाज सेवी चिकित्सकों ने अंतिम दर्शन किए और उनको याद करते हुए उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि उसे पर अर्पित किए कामेश्वर यादव के अंतिम शोभा यात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। DESK 04 B