January 3, 2024
नवगछिया के लाल महेश कुमार गए अमेरिका पढ़ने, प्रोफेसर बने.. खून में था बिजनेस, खड़ी कर दी 3 हजार करोड़ और 5000 एम्प्लॉई वाली कंपनी
नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया : बिहार में उद्योग लगाने के लिए अपार संभावनाएं हैं, कई देशी और विदेशी कंपनियां बिहार बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लेने पहुंची थी. उसमे से एक थे भागलपुर जिले के नवगछिया के लाल महेश कुमार। महेश कुमार भी अपने सपने लेकर बिहार लौटे हैं. अमेरिका में आईटी के क्षेत्र में काम कर रही इनकी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार आने का फैसला लिया और इन्होने अब पटना में अपने कंपनी का ऑफिस भी खोला है. पूरा परिवार कपड़ा बेचता है और ये सॉफ्टवेयर बेचते हैं। महेश अमेरिका गए थे पीएचडी करने। प्रोफेसर की नौकरी भी की, मजा नहीं आया तो बिजनेस में उतरे। 12 सालों में इन्होने 3 हजार करोड़ की कंपनी बनाई और आज 5 हजार कर्मचारी कंपनी […]