Month: January 2024

Noimg

मनाई जाएगी भारत की प्रथम महिला शिक्षिका क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फूले की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भारत की प्रथम महिला शिक्षिका क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फूले की जयंती के अवसर पर बुधवार को मध्य विद्यालय कारगिल निषाद टोला औलियाबाद के प्रांगण में पूर्वांहन 11 बजे से राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस समारोह सह शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी .बच्चों के शैक्षिक विकास एवं सामाजिक उत्थान हेतु इस समारोह में सभी शिक्षा प्रेमियों,जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा की कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में लोगों को जुटाने के लिए पुरे पंचायत में ढोलहा भी बजवा दिया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार सुशील ने कहा की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मड़वा पूरव पंचायत की मुखिया उषा निषाद होंगी. DESK 04 […]

Noimg

हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक-बस ड्राइवरों ने किया ‘चक्का जाम’ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सड़कों को जाम कर किया प्रदर्शन, कानून वापस लेने की कर रहे मांग नवगछिया : केंद्र सरकार द्वारा नए हिट एंड रन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है। ज्यादातर राज्यों में ट्रक चलाने वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि इसके तहत अब ज्यादा कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। नए हिट एंड रन कानून लाने के बाद इसका पुरजोर विरोध हो रहा है। वहीं नवगछिया के विभिन्न जगहों पर ट्रक और बस चालक सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है । भागलपुर सहित नवगछिया के बस स्टैंड पर ड्राइवरों ने अपनी बसें खड़ी कर दी तो वहीं हाईवे पर ट्रकों के पहिए थमे नजर आएं। बसें नहीं चलने की वजह से यात्रियों […]

Noimg

नवगछिया पहुँची एनसीसी मेगा साइक्लेथॉन टीम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल भारती में हुआ भव्य स्वागत,छात्राओं नें दी मनमोहक प्रस्तुति नवगछिया : एनसीसी मेगा साइक्लेथॉन टीम का नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में स्वागत किया गया. कर्नल मनीष वर्मा, कमांडिंग आफिसर, 35 बिहार बटालियन का झंडा फहरा कर स्वागत किया गया. बताया कि विश्व का सबसे वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी इस वर्ष अपने स्थापना के 75वां वर्ष पूरे कर चुका है. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के आधार पर एक मेगा साइक्लेथॉन रैली हो रही है, जो राष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग अभियान है. अभियान में उद्देश्य नारी शक्ति को प्रदर्शित करना है. टीम में 15 साइकिल चालक गर्ल्स एनसीसी कैडेट हैं. टीम का नेतृत्व आयरन मैन फिनिशर कर्नल अंजन सेनगुप्ता कर रहे हैं. 22 दिसंबर को आसाम के […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा का समारोह आयोजित कर दी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि 13 वर्षों तक इस अस्पताल में कार्य किया. अस्पताल को बेहतर बनाने में सभी लोगों की सराहनीय सहयोग मिला. डीएम की बैठक में भी अस्पताल के बारे में अच्छी बात ही होती रही. स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रशासन के सहयोग से अस्पताल में एनएसयू भवन, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, कोरोना वार्ड का भवन तैयार है. यह भवन उद्धाटन की बाट जोह रहा है. नवगछिया में रह कर काफी अच्छा लगा.नये उपाधीक्षक डॉ राकेश झा भी मौके पर मौजूद थे DESK 04 B

Noimg

पति नें दर्ज कराया मामला – पत्नी का प्रेमी नें किया अपहरण ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शादी की नीयत से विवाहिता का उसके प्रेमी ने अपहरण कर लिया है जिसको लेकर पति ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है । मामला नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंज सुकटिया बाजार का हैं । जहां सुजीत कुमार पंडित पिता अनिल पंडित ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी रूबी कुमारी का शादी की नियत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है.आवेदन के अनुसार आवेदक सुजीत कुमार पंडित की शादी रूबी कुमारी पिता विन्देश्वरी पंडित ग्राम बनिया थाना रंगरा जिला भागलपुर के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. 27दिसम्बर को घर से सामान खरीदने के नाम पर निकली. लेकिन वापस नहीं आने पर खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि वह […]

Noimg

पत्नी के साथ चार बेटी के किडनेपिंग का कराया केस दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मामला नवगछिया के गोपालपुर बालू टोला कमलाकुण्ड का नवगछिया : नौकरी के नाम पर झांसा देकर पत्नी व चार पुत्री का अपहरण शादी की नीयत से करने का मामला गोपालपुर थाना में दर्ज कराया है । मामले में नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर, बाबू टोला करारी तीन टंगा निवासी बोधू ठाकुर पिता धनी ठाकुर ने अपनी पत्नी नंदिनी देवी व चार बेटी साक्षी कुमारी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी एवं पल्लवी कुमारी का शादी के नियत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है । दिये आवेदन में उन्होंने लिखा है की नौकरी दिलाने के नाम पर पत्नी से रुपए लिया वहीं पत्नी अपनें साथ जेवर और नकदी लेकर गई है ।अपने आवेदन में बोधू ठाकुर […]

Noimg

34वां श्री श्याम महोत्सव के समापन पर किया गया महा प्रसाद भंडारा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

शहरवासियों नें बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, जय श्री श्याम के जयघोष से गुंजा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया : नवगछिया में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम महोत्सव का 34वां श्री श्याम महोत्सव के सफल आयोजन के बाद मंगलवार को महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में किया गया जिसमें हजारो महिलाएं पुरुषो ने महाप्रसाद ग्रहण किया और बाबा कि जयघोष किया । मौके पर महाप्रसाद मे दोपहर से ही महिलाओ और पुरुषो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । भंडारे के कार्यक्रम मे रिम्पा केडिया प्रिती चिरानियाँ पुजा रुगटॉ निकी चिरानियाँ स्वरूपा केजरीवाल वर्षा चिरानियाँ वीणा सर्राफ बबीता केडिया अंजु रुंगटाँ रानी रुगटाँ सोनम चिरानियाँ ज्योती चिरानियाँ कविता अग्रवाल कंचन खेमका मोना हिसारिया नितु […]