Month: January 2024

Noimg

नवगछिया पहुँची एनसीसी मेगा साइक्लेथॉन टीम

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

बाल भारती में हुआ भव्य स्वागत, छात्राओं नें दी मनमोहक प्रस्तुति नवगछिया : एनसीसी मेगा साइक्लेथॉन टीम का नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में स्वागत किया गया. कर्नल मनीष वर्मा, कमांडिंग आफिसर, 35 बिहार बटालियन का झंडा फहरा कर स्वागत किया गया. बताया कि विश्व का सबसे वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी इस वर्ष अपने स्थापना के 75वां वर्ष पूरे कर चुका है. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के आधार पर एक मेगा साइक्लेथॉन रैली हो रही है, जो राष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग अभियान है. अभियान में उद्देश्य नारी शक्ति को प्रदर्शित करना है. टीम में 15 साइकिल चालक गर्ल्स एनसीसी कैडेट हैं. टीम का नेतृत्व आयरन मैन फिनिशर कर्नल अंजन सेनगुप्ता कर रहे हैं. 22 दिसंबर को आसाम […]

Noimg

चालकों पर लगाए गए कानून वापस लेने की मांग को लेकर चालकों ने घंटों किया सड़क जाम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : चालकों पर लगाए गए कानून लागू करने को लेकर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहले पिस्ता चौक फिर जमनी चौक खीरीबांध पेट्रोल पंप के समीप बाबूपुर मोड़ कहलगांव नवगछिया में चालकों ने करीब 3 घंटों तक रोड को जाम कर दिया। यहां तक की एंबुलेंस को भी जाने का रास्ता नहीं दिया गया । वहीं इसकी सूचना थाने को दी गई पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर जाम को हटाया । वहीं मौक़े पर मौजूद चालकों का कहना था कि हमलोग गरीब हैं ₹10000 से ₹15000 महीना किसी तरह कमाते हैं और अपने घर का भरण पोषण करते हैं अगर यह कानून लागू कर दिया जाएगा तो या तो हम […]

Noimg

पिकनिक मनाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर किया एक की हत्या दूसरा घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर के रहने वाले अभिमन्यु कुमार अपने दोस्तों के साथ गॉव के बगल में बसबिट्टा के पास पिकनिक मना रहे थे । इसी क्रम में 02 व्यक्ति हथियार के साथ आये और अभिमन्यु कुमार की गोलीमार हत्या कर दी तथा एक व्यक्ति को पैर में गोली मारकर जख्मी कर दी | जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया । एसडीपीओ कहलगाँव एवं पीरपैंती पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहाँ से एक जिंदा कारतूस एवं एक गोली का खोखा बरामद किया गया । घटना का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है । इस संदर्भ में मृतक के भाई के फर्दब्यान के आधार पर दो नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध […]

Noimg

अपराध की योजना बनाते भारी मात्रा में हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को देर रात, एक सेमी राइफल एक पिस्टल एक देसी कट्टा और 21 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा . सिटीएसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देर रात यह सूचना मिली कि कुछ अपराधी नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में ललन यादव के घर बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं, सूचना मिलते ही मामले की सत्यता की जांच के लिए सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया , विशेष टीम जब ललन यादव के घर पहुंची तो एक व्यक्ति तेजी से पुलिस को देखकर भागने लगा । जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पकड़ा […]

Noimg

अंग्रेजी नववर्ष पर जमकर मनाया जश्न ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के लोगों ने अंग्रेजी नववर्ष पर जमकर जश्न मनाया. साल के प्रथम दिन लोग मंदिरों में पूजा-पाठ किये. नवटोलिया काली मंदिर व भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में देर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही. लोगों ने एक दूसरे से मिलकर नववर्ष की शुभकामना दी. रविवार की रात्रि से ही आतिशबाजी कर लोगों ने जश्न की शुरुआत कर दी. विशेष व्यंजनों का आनंद लिया. इधर अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को संयोजक व सह संयोजक के माध्यम से घर-घर वितरित किया गया. लोगों ने आस्था के साथ पूजित अक्षत व पत्रक को ग्रहण किया. विभिन्न पंचायतों में प्रथम दिवस करीब छह सौ से अधिक लोगों को अक्षत व पत्रक प्रदान किया गया. DESK 04 B

Noimg

शहीद कॉमरेड महेश्वर भगत और कॉमरेड उदय भगत के 33वें शहादत दिवस पर मनाया संकल्प दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शहीद कॉमरेड महेश्वर भगत और कॉमरेड उदय भगत के 33वें शहादत दिवस पर कदवा के गोला टोला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर भाकपा-माले ने संकल्प सभा का आयोजन कर शहीदों के सपनों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। संकल्प सभा की अध्यक्षता पार्टी के नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह ने की ।  इसके पहले पूरे इलाके के विभिन्न गांवों से ‘शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे!’ ‘कॉमरेड महेश्वर भगत–कॉमरेड उदय भगत अमर रहे!’ आदि नारों को बुलन्द करते हुए, लाल झंडों के साथ जत्थों में लोग स्मारक स्थल पहुंचे और झंडोत्तोलन कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।संकल्प सभा में शहीद कॉमरेड महेश्वर भगत, कॉमरेड […]

Noimg

अनहोनी की आशंका से विक्षिप्त युवती को ले गयी पुलिस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी क्षेत्र के गनौल गांव में घूम रही एक विक्षिप्त युवती पर किसी अनहोनी की आशंका से बचाने के लिए ग्रामीणों ने भवानीपुर पुलिस को सूचित कर उसे पुलिस अभिरक्षा में रखवाया . कनकनी ठंड में सोमवार की रात्रि ट्रैक सूट पहनी युवती को अकेले घूमता देख कुछ लफंगे पीछे पड़ गये थे. जिसे ग्रामीणों ने युवती को सुरक्षित स्थान पर रखकर उसे भोजनादि करवाया. पुलिस द्वारा पूछने पर युवती खुद को झारखंड के गोड्डा तो कभी गिरीडीह की बता रही थी. सक्रिय भवानीपुर पुलिस महिला को ओपी ले गयी. DESK 04 B

Noimg

श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अक्षत वितरण कार्यक्रम का खगड़ा में शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा पंचायत के कार सेवकों के परिवार पूज्य माता श्रीमती केंदुला देवी एवं श्री मुन्ना सिंह जी को पूजित अक्षत,पत्रक एवं श्रीराम मंदिर का चित्र देकर पहला निमंत्रण दिया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि 1992 ई० में हमारे गाँव से स्वर्गीय श्री पशुपति प्र० सिंह एवं स्व० श्री मधुसूदन कुमर दोनों लोग कार सेवा में अयोध्या गए थे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्ति नाथ सिंह, अभियान सह जिला संयोजक स्नेह कुमार सिंह, मंडल संयोजक आकाश, भाजपा नेता वशिष्ठ कुमार, भाजपा नवगछिया ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, राजेन्द्र सिंह, एवं खगड़ा पंचायत संयोजक शुभम सिंह के साथ पंचायत टोली सदस्य मारुति नंदन, हर्ष, बाबूल जी, युवराज जी, अंकित जी, गौतम जी, अजीत जी, निर्भय सिंह […]