Month: January 2024

Noimg

ग्रामीण व धर्मावलंबियों की बैठक आहूत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को प्रखंड के बिहपुर रेलवे मां दुर्गा मंदिर के परिसर में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक महंत नवलकिशोर दास की अध्यक्षता में ग्रामीण व र्धर्माबलंबियाें की बैठक हुई।बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक के वितरण करने व 22 को दीपोत्सव मनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई।जिसमें बताया गया कि तीन जनवरी को ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा के सभी पंचायतों में पूजित अक्षत कलश संबधित पंचायतों के संयोजक की अगुवाई में पहुंचेगा।जहां उक्त पंचायतों के मंदिर में अक्षत कलश रखा जाएगा।जिसके बाद पंचायत संयोजक के अगवाई में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक देने का काम करेगें। इस बैठक में गोपाल चौधरी,ज्ञानदेव कुमार,रंजीत गुप्ता, विकास […]

Noimg

अखंड महर्षि मेंही लीला अमृत पाठ प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के महर्षि मेंही आश्रम,औलियाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा।नववर्ष के प्रथम दिन समाज में शांति,सद्भाव व भाईचारा की कामना के साथ 28 घ्ंटे का अखंड महर्षि मेंही लीला अमृत पाठ भी शुरू हो गया।भीषण ठंड के बावजूद अखंड पाठ में श्रद्धालुओं समेंत संतमंत के अनुयायियों की भारी भीड़ देखी गई।वहीं ग्रामीण ब्रह्मदेव मिश्र ने बताया कि बताया गया कि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को औलियाबाद में दीवाली मनेगी।लोग अपने घरों की छतों पर व आंगन में दीये जलाएगें।बताया गया कि अगामी 22 जनवरी को पंचायत समेत पूरे प्रखंड के सभी घरों में श्रीराम ज्योति जलेगा। […]

Noimg

टेन/10 शार्टपिच क्रिेकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:रविवार को प्रखंड के एसडी कालेज गौरीपुर के मैदान पर गौरीपुर इलेवन स्टार क्रिकट क्लब के संयोजन में टी टेन/10 शार्टपिच क्रिेकेट चैंपियनशिप शुरू हुआ।पहले दिन कुल चार मैच खेले गए।पहले मैच में टास जीतकर बभनगामा को भ्रमरपुर ने आठ विकट से हराया।शुभम को मैन आफ द मैच चुना गया।दूसरे मैच में काजीकोरैया व बाजार टीम बभनगामा के बीच मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में काजीकोरैया ने मैच जीता।चिराग को मैन आफ मैच चुना गया।तीसरे मैच में गौरीपुर ए ने नरकटिया को हराया।इसमें चंदन झा मैन आफ द मैच रहे।वहीं चौथे मैच में गौरीपुर बी व खैरपुर के बीच दो बार मैच टाई होने के बाद दूसरे थ्रो सुपर ओवर में गौरीपुर बी ने मैच जीत लिया।मैन आफ […]

Noimg

हारे .. हारे .. हारे ..तुम हारे के सहारे भजनों पर जमकर झूमें नवगछियावासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का देर रात हुआ समापन नवगछिया : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री श्याम महोत्सव का 34वाँ दो दिवसीय श्याम महोत्सव बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया गया . जिसमें नब वर्ष पर सुबह से ही भक्तो ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा की ज्योत ली और बाबा का आशीवार्द लिया व मौके बाबा का जयजयकार किया । मौके पर विशेष आकर्षण में 56 भोग अलौकिक श्रंगार भव्य दरबार अखंड ज्योति दिव्य दर्शन भजन संकीर्तन एवं नृत्य नाटिका और झांकी का आयोजन किया गया । महोत्सव में चार चांद लगाने भजन गायक एवं नृत्य नाटिका संजीव ( सोनभद्र )रोहित शर्मा जिमी (कोलकाता ) मोंटू चानी एंड पार्टी […]

Noimg

प्रेस वार्ता आयोजित कर नवगछिया एसपी में वर्ष 2023 की बताई उपलब्धियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर वर्ष 2023 में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की उपलब्धियां मीडिया कर्मियों को बताते हुए कहा कि जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक सामान्य विचारण/त्वरित विचारण के तहत विभिन्न शीर्षों के कुल 26 कांडो में 47 अपराधकर्मियों को सजा दिलाया गया। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि0 2016 (यथा संशोधित-2018) के धारा-37 के अन्तर्गत 197 कांडो में 262 अभियुक्तों को सक्षम मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना पर छोड़ा गया। कुल अवैध आग्नेयास्त्र-136 एवं कारतूस-988 बरामद। मादक पदार्थ, गॉजा-36.337 कि०ग्रा० एवं स्मैक-897 ग्रा० बरामद। 04 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ।2251 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 64 हत्या, 67 लूट एवं 13 डकैती के कांडो के अपराधी […]

Noimg

नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि फाइनांस कर्मी से फर्जी लूट कांड का किया उद्भेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : माईक्रो फाईनांश कम्पनी, नवगछिया के कलेक्शन एजेंट के द्वारा बीते 28 नवंबर को गोपालपुर थाने में रूपया लूट की घटना का मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद गोपालपुर पुलिस के द्वारा सफल उद्वेदन के लिए लगातार ही अनुसंधान की जा रही थी। जिसका सफल उद्वेदन गोपालपुर पुलिस के द्वारा किया गया। नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बीते सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के सफल उद्वेदन की जानकारी मीडिया कर्मियों को दिया गया। एसपी ने बताया कि पिछले 28 नवंबर को माइक्रोफाइनेंस कंपनी नवगछिया के कलेक्शन एजेंट मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई गांव के रमेश यादव के पुत्र सोनू कुमार ने गोपालपुर थाने में 47,920 रूपिये […]

Noimg

ज्ञानोदय आवास विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने किया शैक्षणिक परिभ्रमण || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया के B L S कॉलेज के अवस्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नवगछिया के बच्चों ने बीते वर्ष 2023 के दिसंबर को सनातन धर्म के अतिप्राचीन झारखंड के साहिबगंज में मोती झरना का परिभ्रमण किया। मौके पर विद्यालय प्रधान अनंत कुमार ने बताया कि मार्गदर्शक मंडली के देख- रेख में ये बच्चे परिभ्रमण से काफी उत्साहित दिखे। इन्होंने वहां पौराणिक महत्व का अनुभव किया। साथ ही साथ सभी बालक- बालिकाओं ने लगभग 500 मीटर सीढ़ियां चढ़कर पर्वत के प्रतिमा का दर्शन किया पर्वत से गिर रहें पानी को नजदीकी से देखा बच्चों के साथ गए शिक्षकों ने वहां के बारे में जानकारी दी। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं ने कहा साहिबगंज में स्थित मोती झरना देखने एवं घूमने योग्य स्थान […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया शैक्षणिक परिभ्रमण || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के आवासीय सह दिवसीय विद्यालय ज्ञान वाटिका, सिंधिया मकन्दपुर , नवगछिया के बच्चों ने बीते वर्ष 2023 के 31 दिसंबर को सनातन धर्म के अतिप्राचीन प्रक्षेत्र मंदार, बौंसी का परिभ्रमण किया। मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि मार्गदर्शक मंडली के देख- रेख में ये बच्चे परिभ्रमण से काफी उत्साहित दिखे। इन्हौंने वहां समुद्र-मंथन के पौराणिक महत्व का अनुभव किया। साथ ही साथ सभी बालक- बालिकाओं ने लगभग 700 सीढ़ियां चढ़कर पर्वत के शीर्ष पर विराजमान जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य के महापरिनिर्वाण स्थल सह प्रतिमा का दर्शन किया। साथ ही साथ सभी बालक- बालिकाओं ने लगभग 700 सीढ़ियां चढ़कर पर्वत के शीर्ष पर विराजमान जैन धर्म के 12 वें […]