Month: January 2024

Noimg

2024 लोकसभा चुनाव में अजीत शर्मा ने भागलपुर से चुनाव लड़नें की कर रहे दावेदारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर इंडिया गठबंधन में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वही कांग्रेस की ओर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भागलपुर सीट पर कांग्रेस की दावेदारी की बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार में 9 सीटों पर कांग्रेस पहले लड़ी थी। लेकिन इस बार उससे ज्यादा सीट की बात कांग्रेस के द्वारा की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर सीट पर पहले से कांग्रेस का दबदबा रहा करता था। 1989 भागलपुर दंगे के पहले यहां कांग्रेस के भागवत आजाद सहित अन्य नेता लगातार जीतते थे। वहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर सीट की दावेदारी उन्होंने कांग्रेस की हुई बैठक में भी की है। वही सभी पर फैसला राहुल गांधी और खड़गे […]

Noimg

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बिग डैडी रेस्टोरेंट के बाहर अपराधियों ने युवक को चाकू मार कर किया घायल, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर एक तरफ जहां 2023 को अलविदा कहते हुए 2024 के आगमन पर युवा डीजे के धुनों पर थिरक रहे थे वही एक बड़ा कांड हो गया….बरारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल के रेस्टोरेंट बिग डैडी के बाहर कटहलबाड़ी के रहने वाले युवक को 10 से 15 की संख्या में लोगों के द्वारा मारपीट करने के साथ-साथ चाकू मार दिया। घायल युवक का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक का कहना है कि वह नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दो भाइयों के साथ बिग डैडी रेस्टोरेंट गया था। जब वह मोटरसाइकिल पार्क कर रहा था […]

Noimg

विधायक गोपाल मंडल द्वारा मृतक के परिजनों को थप्पड़ मारने का मामला पकड़ता जा रहा तुल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

विधायक अजीत शर्मा ने कहा गोपाल मंडल को इस हरकत से मृतक के परिजन और देशवासियों से मांगनी चाहिए माफी भागलपुर गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर किया जा रहे जाम के दौरान मृतक के परिजन को थप्पड़ मारने के मामले पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि परिजन जब मुआवजा की मांग कर रहे थे। ऐसी स्थिति में विधायक को उनका साथ देना चाहिए था ना कि थप्पड़ मरनी चाहिए थी। इस तरह की हरकत से इंडी गठबंधन की किरकिरी होती है। विधायक गोपाल मंडल […]

Noimg

भागलपुर में हवाई सेवा बहाल करने को लेकर हवाई जहाज संघर्ष समिति ने नववर्ष पर किया प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,शहर से हवाई जहाज सेवा शुरू करने की मांग को लेकर साल के पहले दिन हवाई जहाज संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा भागलपुर मांगे हवाई जहाज, जिसको लेकर एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम घंटाघर चौराहे पर किया गया। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि लगातार हवाई सेवा की मांग को लेकर हवाई जहाज संघर्ष समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन का दौर पिछले कई सालों से किया जा रहा है। लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधि के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई और शहर की प्रमुख मांगों में से एक हवाई जहाज सेवा आज तक भागलपुर को नहीं मिल सकी। जबकि दरभंगा,देवघर में हवाई जहाज सेवा शुरू हो गई। वहीं पूर्णिया जैसे शहर में भी हवाई सेवा […]

Noimg

धूमधाम से हुआ नव वर्ष का आगाज ,लोगों ने मनाया जश्न, कहीं पूजा पाठ तो कहीं पिकनिक मनाते दिखे लोग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : नए साल 2024 का लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया रात को 12:00 बजे जैसे ही घड़ी की सुई पहुँची । तारीख बदली .. समय जश्न का शुरू हो गया लोगों ने खूब आतिशबाजियां की । सुबह होते ही लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे । वहीं भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में खासा भीड़ देखी गई । कहीं हवन होते दिख रहे थे तो कहीं पिकनिक मनाते लोग दिख रहे थे । वही बच्चों ने खूब मनोरंजन किया कई संस्थाओं के द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए सभी पिकनिक स्पॉट पर प्रशासनिक सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी जवान भी मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नए साल पर Sweet Heaven नवगछिया में मिल रहा साउथ इंडियन, चाइनीज व पिज्जा पर 20% की भारी छूट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : स्वीट heaven नए साल को बना रहा है और भी शानदार नए साल पर शानदार ऑफर के साथ Sweet heaven लेकर आया है नए साल पर विशेष छूट । जहांSweet heaven में मिल रहा है साउथ इंडियन चाइनीज व पिज्जा पर 20% की भारी छूट । ऑफर में महाराजा डोसा, पनीर चिल्ली डोसा, अमेरिकन दियाळी डोसा, डोसा पनीर क्रिस्पी डोसा स्पाइसेज मान दोसा टॉम चिली डोसा सलाद रोस्टेड डोसा पनीर सलाद रोस्टेड डोसा अमेरिकन पनीर dilight डोसा,Sweet heaven स्पेशल डोसा पर 15% की छूट मिल रहा हैं । Sweet heaven के सबसे अधिक मशहूर मोमोज जो दार्जिलिंग के कारीगरो द्वारा तैयार किया जाता हैSweet heavenआपके नवगछिया में एक ऐसा स्वाद दे रहा जिनसे उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही […]

Noimg

पूजित अक्षत कलश व पत्रक का पंचायतवार वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : श्री गायत्री प्रज्ञापीठ के प्रांगण में अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत कलश व पत्रक का रविवार को पंचायतवार वितरण नामित संयोजक व सह संयोजक के बीच किया गया.सभी पंचायत संयोजक उत्साहपूर्वक जुलूस के रूप में जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए अक्षत कलश के साथ मधुरापुर होते हुए अपने-अपने पंचायत की ओर प्रस्थान किये. प्रखंड सह संयोजक विशाल कुमार सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक सभी सनातनी के बीच अक्षत पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें.इस लक्ष्य के साथ स्वयंसेवक एक जनवरी से पंद्रह जनवरी के बीच घर-घर पहुंचकर लोगों को अक्षत व पत्रक देंगें.इससे पूर्व गायत्री प्रज्ञापीठ की महिला सदस्यों ने त्रिपुण्ड व तिलक लगा कलश यात्रियों को राम काज के लिए विदा किया. वहीं लोगों ने कलश […]

Noimg

सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच महेशखुंट व झंडापुर के बीच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के प्रखंड झंडापुर मैदान में हो रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच महेशखुंट व झंडापुर के बीच खेला गया .आयोजनकर्ता राहुल कुमार ,धीरज कुमार,मिलटन कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर महेशखुंट ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया.वहीं झंडापुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में कुल 257 रन बनाए.वहीं महेशखुंट की टीम ने 13 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई.वहीं मैन ऑफ मैच झंडापुर के खिलाड़ी सौरभ कुमार को घोषित किया गया .वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच झंडापुर बनाम खैरपुर के बीच खेला गया. पहले टॉस जीतकर झंडापुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में कुल 275 रनों का लक्ष्य रखा.वही दूसरी पारी में खैरपुर ने की टीम ने कुल 15 ओवरों […]