Month: January 2024

Noimg

मध्य विद्यालय तिनतंगा दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यपक को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

अपने स्कूल को रेल का दिया है लूक नवगछिया। रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय तीनटंगा दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीतीश कुमार यादव को जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान बेहतरीन स्कूल प्रबंधन और नवाचार के लिए दिया गया है। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त ने अपने हाथों से उन्हें यह सम्मान दिया है। बताते चलें कि मध्य विद्यालय तीनटंगा दियारा रंगरा प्रखंड क्षेत्र का सबसे सुव्यवस्थित और बेहतरीन पठन-पाठन के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय को इतने सुंदर तरीके से सुसज्जित कर रखा है कि जो भी पदाधिकारी यहां जांच के लिए पहुंचते हैं वह स्कूल की स्वच्छता और साफ सफाई तथा यहां की […]

बाल भारती में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । झंडोंतोलन विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा एवं डॉ बी एल चौधरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से बच्चों को संबोधित किया और कहा कि यह नारी शक्ति का युग है । मौके पर विद्यालय के सचिव अभय कुमार मुनका नए संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का परिणाम बेहतर रहता है इसका कारण यहां के शिक्षकों की मेहनत है उन्होंने शिक्षकों से भी बेहतर देने का आह्वान किया है । मौके पर प्राचार्य कौशल जायसवाल ने भी अपने विचार रखें । इस मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गई । वही […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में निर्देशक राम कुमार साहू नें किया झंडोत्तोलन, छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति नें मन मोहा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने झंडा तोलन कर बच्चों को संबोधित किया . मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू और सचिव कृष्ण कुमार साहू ,विद्यालय प्रसाशक सुमित कुमार साहू, प्राचार्य के.के. सिंह झंडोतोलन के समय उपस्थित थे । इस मौके पर स्कूल में देश भक्ति के अलावे कई तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल का आयोजन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । वही मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । Manjusha Mishra

पुलवामा हमला व राम मंदिर के झांकी के साथ हुआ ज्ञान वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

गणतंत्र दिवसगोपालपुरनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

75 में गणतंत्र दिवस पर आवासीय ज्ञान वाटिका में शान से लहराया तिरंगा नवगछिया : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोपालपुर प्रखण्ड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर (नवगछिया) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य दिखा। राम सिया राम जैसे गीतों के धुन पर बच्चे जमकर थिरके। मौके पर रामायण की लघु एकांकी दिखाई गयी। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कंधो से मिलते हैं कंधे, मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा अष्टम के छात्रों ने वीर तान्हा जी के सिंघाद युद्ध का बेहतरीन नाट्य रुपांतरण किया। कक्षा सप्तम के छात्र- छात्राओं ने ‘हम पंछी उन मुक्त गगन के’ कविता का सुंदर लय-ताल में पाठ किया। सबसे अधिक विद्यालय के छात्राओं […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा, झांकी में दिखी स्वतंत्रता सेनानियों की झलक || GS NEWS

गणतंत्र दिवसगोपालपुरनवगछियाबिहारManjusha Mishra0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगाँव 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूमधाम से शान से तिरंगा लहराया गया । इस बाबत विद्यालय के प्रांगण में 75वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी एवं निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी द्वारा झंडोतोलन कर बच्चों को संबोधित किया गया । 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी की प्रदर्शनी हुई जहां विद्यालय से निकलकर 14 नंबर सड़क पर लक्ष्मीपुर से गोसाई गांव चौक तक झांकी का प्रदर्शनी हुआ । झांकी में बच्चे अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों जिनमें भारत माता, लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, व सैनिक के रूप में थे जिनमें जय श्री क्लास 8 की भारत माता, लक्ष्मी क्लास 4 […]

Noimg

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता सह मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता सह मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित की गयी. मतदान केन्द्र संख्या 53 व 54 मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक ) के बीएलओ रविकांत शास्त्री ने बताया कि मतदाता दिवस पर रंगोली बनाकर मतदाता शपथ कार्यक्रम की गयी. प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया के शिक्षक विक्रांत सिंह ने कहा कि वोट जैसा कुछ भी नहीं , वोट जरूर डालेंगें हमजैसे नारों से मतदान का आग्रह किया गया.वहीं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयसेवक ने संविधान दिवस पर प्रस्तावना पाठ का आयोजन करवाया. DESK 04 B

Noimg

मां दुर्गा मंदिर चौहद्दी-नारायणपुर से निकाली गयी संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 04 B0

नारायणपुर : मां दुर्गा मंदिर चौहद्दी-नारायणपुर से संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली गुरूवार दोपहर निकाली गई.रैली दो किलोमीटर की पद यात्रा के बाद बापू द्वार चौक मधुरापुर बाजार पहुंची.जहां नुक्कड़ सभा के साथ सम्पन्न हुई.संविधान बचाओ-देश बचाओ मुहिम का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम व रामानन्द पासवान ने कहा केन्द्र सरकार संविधान के लोकतांत्रिक, पंथनिरपेक्ष, समाजवाद और समता पर सीधे सीधे हमला कर रही है. सरकारी संस्थान, रेल-बैंक-डाकघर,स्कूल-कॉलेज-विश्विद्यालय सबको निजी हाथों में सौंप रहा है. यह संविधान के खिलाफ है. अखिल भारतीय वंचित समाज विकास संघ के रघुनन्दन ठाकुर व सामाजिक न्याय आंदोलन के संतोष यादव ने कहा कि विकास के दावों के बीच मोदी सरकार की अर्थनीति से कॉरपोरेटों की तिजौरी उफन रही है. महंगाई […]