Month: February 2024

Noimg

बाल भारती में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भारत स्काउट और गाइड द्वारा विश्व चिंतन दिवस बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में आयोजित की गया । मौके पर संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस पर विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, बाल भारती के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद स्काउट मास्टर विकास पांडे , आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के फोटो पर माल्यार्पण पुष्प और केक काट कर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया […]

Noimg

श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पंचमुखी बालाजी धाम नवादा के पहले तल पर स्थापित हुए श्री राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान नवगछिया : श्री श्री 108 श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में हुआ । वहीं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी समापन हो गया । इस कार्यक्रम में श्री राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमा पंचमुखी बालाजी धाम के ऊपरी तल पर विधि पूर्वक पूजन कर स्थापित की गई । वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम जानकी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया । दूर-दूर से भक्त राम जानकी के दर्शन के लिए आ रहे हैं । वहीं इसको लेकर राम जानकी की प्रतिमा को नवगछिया नगर […]

Noimg

ट्रेजरी कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कहा- काम पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों की वेतन रोकी जाएगी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रेजरी कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कई दिशा निर्देश भी दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि इस निरीक्षण के दौरान स्थिति देखते हुए कई चीजों को सुधारने की जरूरत है ,एसबीआई बैंक से जो उचित कागजात है उसका वेरिफिकेशन कराना जरूरी है साथ ही नई व्यवस्था में एसबीआई एक व्यू ट्रैप दे जिससे हम ट्रेजरी से देख सकें कि कौन सा चलान उनके द्वारा अप्रूव हुआ है या कौन सा चालान अप्रूव नहीं हो पाया है. साथ ही उन्होंने तीसरा निर्देश यह भी दिया कि जितने पेंशनर लोग हैं जो रिटायर कर गए हैं जिन्होंने अपनी सेवा सरकारी विभाग में 35 से 40 साल दी है उनके पेपर में अगर किसी भी तरह […]

Noimg

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में है अभी भी कई खामियां,25 फरवरी को नहीं हो पायेगा इसका उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर रेशमी शहर भागलपुर में एक बड़े सौगात के तौर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार है लेकिन अभी भी इसमें कई खामियां हैं हालांकि इस अस्पताल का 25 फरवरी को विधिवत उद्घाटन होना था लेकिन भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने जब निरीक्षण किया तो उन्होंने इसमें कई गड़बड़ियां पाई और कई खामियों को जल्द दुरुस्त करने की बात कही । उन्होंने कहा एक हफ्ते के अंदर इस कमियों को यहां के इंजीनियर और ठेकेदार सुधारने वरना कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि कई दिनों से बिहार सरकार के 30 करोड़ रुपए नहीं मिल पाने के कारण यह कार्य रुका हुआ था लेकिन अब इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सारा पैसा बिहार सरकार से मिल चुका […]

Noimg

एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया प्रबंधन पर आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में तब कोहराम मच गया जब एक एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा साक्षी कहलगांव में रहकर पढ़ाई करती थी, उसे अचानक उल्टी और दस्त होने लगा उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई, धीरे-धीरे उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा, यह देख कहलगांव में रह रही छात्राओं ने हॉस्टल के इंचार्ज से यह बात बताई . सबों ने मिलकर आनन फानन में साक्षी को मायागंज अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां प्रबंधन पर सबों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया, वहीं मृत छात्रा साक्षी की मां अंजू […]

बनाइये मेडिकल में अपना कैरियर, ANM GNM कोर्स में करवाकर नामांकन, अर्जुन कॉलेज नवगछिया में मिल रहा अंतिम मौका, कॉल करें 9709999998

उपलब्धिनवगछियाबिहारManjusha Mishra0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में एएनएम जीएनएम बीएससी नर्सिंग का नामांकन सत्र जारी है। बताते चले की मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है जहां आप सत्र 2023 24 में नामांकन ले सकते हैं . यानी अपना एक वर्ष को बचा सकते हैं . वहीं इस बाबत अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग के संचालक निर्देशक ने बताया कि उनके कॉलेज में एएनएम जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग का नामांकन 2023 – 2024 सत्र में हो रहा है । और अभ्यर्थी के लिए एक बड़ी सुविधा है कि वह अपने नवगछिया के स्थित कॉलेज में नामांकन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं । नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय या 9709 999 […]

Noimg

पचगछिया बाजार में आभूषण विक्रेता की दुकान में चोरी,20 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट के बावजूद हुई घटना || GS NEWS

अपराधगोपालपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा रुचि ज्वेलर्स नामक दुकान पर चोरी कर दुकान व लाॅकर में रखे सोने -चांदी के सभी आभूषण चोरी कर लिया गया.बुधवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान मामले की जानकारी दुकानदार माखन साह को मिली.तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दिया.देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गयी.बताते चलें कि उक्त दुकान से महज पचीस मीटर की दूरी पर पुलिस कैंप स्थापित है .जहां बीएमपी के जवान आधुनिक हथियार के साथ तैनात हैं.चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बीएमपी के जवानों की मौजूदगी में मार्केटिंग कांपलेक्स के निकट बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग किया.लेकिन बीएमपी के जवानों […]

Noimg

वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हुआ वेदी पूजन एवं समस्त अधिवास || GS NEWS

नवगछियाManjusha Mishra0

नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम में हो रहा श्री तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन नवगछिया : बुधवार को नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन स्वामी अगमानंद जी महाराज के निर्देशन में वेदी पूजन एवं समस्त अधिवास हुआ । वेदी पूजन पर यजमान द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया । वही मौके पर वृहद रूप से आयोजित कार्यक्रम में स्वामी अगमानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन किया गया । उन्होंने सत्य कर्म एवं पूजन पर विशेष चर्चा की । बताते चलें कि नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम के ऊपरी तल पर श्री राम जानकी दरबार में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया […]

Noimg

मनोज झा और संजय यादव को निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर दी बधाई || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनतादल से राज्यसभा सांसद के लिए मंगलवार को राजद के प्रखर प्रवक्ता शिक्षाविद मनोज झा एवं राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने‌ हर्ष जताया।इस दौरान युवा राजद के पुर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने कहा की संसद में समाजवादी विचारधारा को बल मिलेगा। समाजिक न्याय और समाजवादी सरोकारों के प्रति राजद का करवां‌ बढ़ता रहे ताकि समाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय को बल मिलेगा। वहीं पूर्व राजद प्रवक्ता शुभम यादव ने कहा कि राजद के इतिहास में पहली बार संजय यादव जैसे 40 वर्ष से‌ कम युवाओं को राज्यसभा भेजकर युवाओं को महती जिम्मेदारी के साथ मजबूती मिले संसद में समाजवादी बहुजन प्रगतिशील वैचारिकी का […]

BIHPUR : रेलट्रेक के पास घायलावस्था में मिला युवक,अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत || GS NEWS

अपराधManjusha Mishra0

बिहपुर: बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद वार्ड नंबर नौ निवासी कंपनी सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गंभीर रूप से घायलवस्था में उसके गाँव के कुछ लोगों ने रेलट्रैक किनारे देखा । जिसकी सूचना अविलंब बिहपुर आरपीएफ को दी गई।आरपीएफ के द्वारा जानकारी झंडापुर ओपी को दिया गया।इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी भेजा।प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया। मायागंज ले जाने के क्रम में नवगछिया जीरोमाईल में ही उसकी मौत हो गई ।इधर परिजन व ग्रामीण इस घटना पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों ने इस बात से झंडापुर ओपी प्रभारी मधुसूदन पासवान […]