Month: February 2024

Noimg

रंगरा महिला हत्याकांड : 25 नामजद व ढाई सौ अज्ञात पर मामला दर्ज || GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकManjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस पुलिस जिला के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के दक्षिणवारी टोला में रविवार के पहले सुबह पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद महिला का शव बरामद होने के बाद जमकर बवाल मचा । आरोपी द्वारा शव को फेंकने के मामले में मचाए उपद्रव को लेकर के रंगरा पुलिस के द्वारा 25 से अधिक नामजद एवं ढाई सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत वारसी के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि उपद्रव करने वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर कई महिला-पुरुषों ने रंगरा पुलिस की गाड़ी को धक्का मार कर गड्ढे में गिराते हुए उसे आग के हवाले कर दिया। […]

Noimg

अगर पुलिस चाहती तो महिला की इज्जत और जान बचा सकती थी – भाकपा माले || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

रंगरा थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त किया जाय नवगछिया : भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इनौस के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरीशंकर राय, ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी, कंचन देवी, एवं मीना देवी की 7 सदस्य जांच टीम रंगरा पहुंचकर मृत शोभा देवी के परिजनों एवं आस – पास के ग्रामीणों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जांच किया ।जांच टीम ने पाया कि रंगरा पुलिस को शोभा देवी की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई थी लेकिन पुलिस इस मामले पर पूरी तरह से असंवेदनशील रहा और उल्टे हीं उनके परिजनों को कहा की खोजो तुम्हारा परिवार मिल जायेगा । शोभा देवी के परिजनों ने आरोपी के घरों की तलाशी लेने के […]

Noimg

रंगरा महिला हत्याकांड : उपद्रव के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा, सड़कें रही वीरान || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा गांव में अपहृत महिला की हत्या के बाद हुए उपद्रव के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा. गांव में सोमवार को इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे. गांव की सड़क पूरी तरह वीरान थी. 16 फरवरी को दिन के 10 बजे महिला कारे लाल ठाकुर के घर दूध देने गयी थी, लेकिन महिला वापस लौट कर घर नहीं पहुंची. दो दिन बाद महिला का शव कैलाश मिश्रा के बथान के पास पाया गया. रविवार की सुबह शव देखते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस जीप सहित अन्य वाहनों में आग लगा दी. आरोपित कारे लाल ठाकुर व जिम्मी ठाकुर के घर में आग लगा दी. काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस मामले को शांत कर पायी. घटना […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद के स्थाई समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई वर्ष 2024- 25 के बजट के लिए बुलाई गई, बैठक में अनुमानित आय 80 करोड़ 33 हजार 384 रुपए और अनुमानित व्यय 63 करोड़ 72 लाख 15000 रुपए दर्शाया गया है । इस प्रकार 17 करोड़ 28 लाख 18 हजार 384 रुपए लाभ का बजट पेश किया गया, जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया, कुल बजट का शहरी गरीबों की आधारभूत सेवाओं पर 27.41 प्रतिशत राशि खर्च किए जाएंगे बजट में स्मार्ट वार्ड को विकसित करने के लिए 30 लख रुपए खर्च करने का प्रावधान है । बजट बैठक का संचालन कार्यपालक […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में विराजमान हुई माता पार्वती,धूमधाम से हुआ आयोजन || GS NEWS

बिहपुरभक्ति पूजा अर्चनाManjusha Mishra0

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में अवस्थित श्री श्री 108 बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में सोमवार को माता पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से किया गया.इस बारे में कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि मां पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रुप से किया गया. मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थें. हर हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा। वही संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था.प्रसिद्ध भजन सम्राट मनीष कुमार मानस व रामध्वनि व शिवध्वनि के कलाकार सोनबर्षा निवासी रविशंकर महंत थें। प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम 21 फरवरी तक अनवरत चलेगा. मौके पर […]

नवगछिया में खुला शादी विवाह के कपड़ों का सबसे सस्ता शोरूम ” द रंगोली ” एक से बढ़कर एक लहंगा मात्र 1500 रुपये से शुरू || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : शादी विवाह का सीजन चल रहा है और नवगछिया में भी कई तरह के विवाह समारोह वाले लोग अपने मनपसंद कपड़ें की खरीददारी कर रहे हैं । इसी बीच नवगछिया के हाई स्कूल पोखर के सामने आदित्य विजन के बगल में द रंगोली शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ । शोरूम का उद्घाटन नवगछिया नगर पर्षद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव व संचालक के द्वारा किया गया । उद्घाटन के मौके पर नीरज जयसवाल, श्यान जमा, डॉ ए के राय किशन कुमार व नवगछिया के कई गण्यमान्य उपस्थित थे । इस शोरूम में शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए काफी अधिक संख्या में कलेक्शन उपलब्ध है । इस बाबत संचालक मदन जयसवाल ने बताया कि […]

Noimg

कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : महिला ग्रामीण चिकित्सा जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।यहां इस शिविर का आयोजन डा.मृत्युंजय चौधरी के संयोजन में हुआ।शविर का उद्घाटन जेएलएनएमसीएच मायागंज के प्राचार्य डा.अशोक भगत व अधीक्षक डा.उदयनाराण सिंह ने डा.विभा चौधरी,वर्षा सिंह,बीणा सिंह,अंजु तुरियार,रेखा कुमारी,रोमा यादव,किरण सिंह,ओवद अली,अरविंद चौधरी व डा.सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर मुखिया उषा निषाद,डा.रमेश कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी,झंडापुर के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी समेत भागलपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अयूब अली आदि समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।शिविर में पांच सौ से अधिक रोगियों की जांचोपरांत उन्हें दवा भी नि:शुल्क दिया गया।शिविर में खून की कमी,ब्लड शुगर व पैप्स/कैंसर के लक्षण की जांच भी किया गया।शिविर में लोगों को केैंसर व एनीमिया के प्रति जागरूक भी किया गया।बताया […]

Noimg

रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. इसको कहीं से जातीय रंग नहीं दे – सैय्यद शहनवाज हुसैन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा कि नवगछिया के रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. इसको कहीं से जातीय रंग नहीं दे. कानून अपना काम करेगी. इस घटना में जो भी शामिल हैं उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बहुत बड़ी घटना को होने से रोक दिया. पुलिस प्रशासन ने इस घटना को जिस तरह संभाला है, उसके लिए बधाई देता हूं. दोनों समुदाय के लोगों से अपिल करता हूं किसी के बहकावे में नहीं आये, शांति बनाकर रखें. आपको जरूर न्याय मिलेगा. DESK 04 B

Noimg

श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में पुर्ननिर्मित मां पार्वती के मंदिर में होने वाले प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान जारी है।इस अनुष्ठान की कड़ी में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण हुआ।इस दौरान पूरे रास्ते माता के जयकारे लगते रहे।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि सोमवार को दिन में पूजन विधि पूर्ण होने के बाद मंदिर में मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं 20 व 21 फरवरी रामध्वनि व शिवध्वनि आयोजित होगा।वहीं व्यवस्था संयोजन में ग्रामीण गोपाल चौधरी,चंदन, आशुतोष,मृत्युंजय पाठक,लक्ष्मण चौधरी,संजय,डब्लू,किसो […]