Month: February 2024

Noimg

एनएसएस स्वंयसेवक ने चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वंयसेवक ने शाहपुर चौहद्दी गॉव के महादलित मुहल्ले में चलाया गया। कॉलेज परिसर में शुक्रवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घघाटन प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितिका गौतम व कॉलेज के अन्य संकाय सदस्यों ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर के पहले दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितिका गौतम के साथ सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने शाहपुर चौहद्दी गांव के आसपास के क्षेत्र की सफाई की और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर विभिन्न प्रकार की बीमारी से निदान के लिए स्वच्छता अभियान जरुरी है। जिसको लेकर मुहल्ले के बुद्धिजीवी वर्ग को समस्याओं का सर्वेक्षण कर निदान के पहल करने का अपील किया।मौके […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में नव निर्मित मां पार्वती मंदिर की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया । मंदिर कमेटी के सदस्यों नें बताया कि इस शोभायात्रा में 5551 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते जयघोष होता रहा। मौके पर शुक्रवार को बच्चा विनय भारती व उनकी टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जबकि राघव दास जी महाराज का प्रवचन होना भी प्रस्तावित है।वहीं शनिवार से से 19 तक हवन पूजन होगा।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्​दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी ने शुक्रवार को पूरे वैदिक […]

Noimg

बीरबन्ना में सड़क हादसे में धक्के से युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना प्लान्ट के पास शुक्रवार की संध्या करीब 7:30 बजे पसराहा से नवगछिया की और जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियों के धक्के से बीरबन्ना नया टोला निवासी मो.नफील के 19 वर्षीय पुत्र मो.जाबीर अली की मौत घटनास्थल पर हो गई।सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि मुकेश यादव ने पुलिस बल की मदद से सड़क हादसे के शिकार युवक को स्थानीय ग्रामीण की मदद से पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक सात भाई बहन में सबसे छोटा था। दुर्घटना को लेकर मृतक के पिता मो.नफील,मॉ सलमा खातून समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना को लेकर पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली […]

Noimg

वैशाली के पहलवान ने किया जवाहर को किया चित,नवगछिया के सबसे बड़े कुश्ती दंगल का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के सरस्वती मेले के दूसरे दिन भी महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल का आयोजन होने से पहले मुख्य अतिथियों की ओर से ध्वजारोहण व फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं कुश्ती में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश, बनारस, दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित अन्यत्र राज्यों के महिला एवं पुरूष पहलवान पहुंचे। इस दौरान कुश्ती को देखने के लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा। कमिटी की ओर से महिलाओं को कुश्ती दिखाने के लिए प्रोजेक्टर को भी लगाया गया। वहीं कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस जवान तैनात किया गया जिसकी मॉनिटरिंग खुद रंगरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम पर नज़र रखने के लिए […]

Noimg

सहौरा में नम आंखों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- विद्या कि अधिष्ठात्री देवी‌ मां सरस्वती का बसंत पंचमी के मौके पर हर्षोल्लास पूर्वक पूजन कार्य के विधिवत हवन के बाद शुक्रवार को प्रतिमा विषर्जन किया गया । इस दौरान जयकारो की गूंज से माहौल आनंदमय रहा । मां तुमसे है यही पुकार विद्या देना बारंम्बार , पुस्तकधारणी की ,ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार सरस्वती माता सुपरस्टार जैसे जयकारा गूंजता रहा वहीं इस दौरान सबों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए स्थानीय नदी में भावपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की प्रतिमा विषर्जन किया । मौके पर शुभम यादव, बिलाश‌ यादव , अमोद यादव, रिंकज कुमार, मिथुन कुमार, हिरो कुमार,पियुष कुमार,नंदन‌ कुमार, निर्मल, सन्नी, रौशन, छोटु ,निगम‌ ,धिरज कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे । DESK 04 B

संपादक एवं साहित्य प्रेमी माधुरी झा को मातृशोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विगत सोमवार संध्या 12 फरवरी , 2024 को नवगछिया के गोसाईं गाँव निवासी माधुरी झा संपादक एवं साहित्यकार की माताजी ललिता झा का हृदय गति रुकने के कारण पटना में निधन हो गया. उनकी माताजी बहुत लंबे समय से मधुमेह हेतु इंसुलिन लेती थीं लेकिन तत्काल कोई शारीरिक समस्या नहीं थी. तीनों पुत्री दामाद सहित तत्काल पटना पहुँचीं. एक मात्र पुत्र मनीष झा अमेरिका से सपरिवार पटना आये. अपने बंधु बांधवों के साथ पुत्र मनीष ने मुखाग्नि दी और दाह संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर बुधवार शाम कर दिया गया. श्राद्ध कर्म पटना आवास पर होगा.बताते चलें कि माधुरी झा का मायका भ्रमरपुर, बिहपुर है. उनके पिता अनिल कुमार झा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पत्नी के अचानक परलोक गमन […]