Month: February 2024

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्थापित माता शारदा की हुई भावपूर्ण विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सूबे के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में शुक्रवार सामूहिक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र एवं शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात अखंड राम चरित मानस पाठ का भी समापन हुआ। विसर्जन के दौरान सभी छात्र- छात्राओं ने भक्ति भाव से भरे हुए नारों के साथ माता शारदा की प्रतिमा को गंगा नदी में विसर्जित किया। मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि सरस्वती पूजा कार्यक्रम बच्चों का व्यवहारिक पक्ष निखारने का कार्य करती है। इससे बच्चों में एक नवीन प्रकार की ऊर्जा और उमंग देखने को मिलता है। साथ ही यह बच्चों में भक्ति भाव व श्रद्धा – विश्वास भरने का कार्य करती है। DESK 04 B

Noimg

नम आंखों से दी गई तेजस्वी पब्लिक स्कूल में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा को विदाई ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव स्थित 14 नंबर तेतरी रोड में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी गई । पूजा अर्चना के बाद माता की विदाई की गई। मौके पर विद्यालय संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के संस्थापक सरोजनी देवी, विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी, निदेशक रीता कुमारी अधिवक्ता, प्रशासक नितिन कुमार, प्रेरणा सिंह, बंदना झा, जुली झा, विक्की कुमार, राकेश कुमार , सुकेश चौधरी, श्रवण ठाकुर, आराधना, मनीष झा, उत्तम कुमार, इंद्रजीत कुमार, डॉo बबीता कुमारी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से माता के विसर्जन में भाग लिया। वहीं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर लगभग 50 बच्चों का मुफ्त […]

Noimg

भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल में श्रद्धा भक्ति से सरस्वती पूजा मनाया गया । मौके पर संस्थान के निदेशक अमित कुमार, पूनम कुमारी, पल्लवी प्रभाकर, भार्गवी प्रभाकर, प्रणव पुष्प, अमित जायसवाल, रानी जयसवाल, भोलू, युक्ता जायसवाल, हिमांशु कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार, आर्यन राज, अनुप्रिया कुमारी, पुष्पम कुमारी, नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, लालू कुमार, डॉ मीना कुमारी, प्रमोद कुमार इत्यादि नें वीणावादिनी चरणों में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया । नवगछिया अनुमंडल में इसी तरह विद्या की गंगा बहती रहे की कामना के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया । मौके पर संस्था के निर्देशक के अलावा सभी शिक्षक शिक्षकों व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । DESK 04 B

Noimg

नवगछिया में सरस्वती पूजा पर बनें अयोध्या मंदिर का पंडाल बना है चर्चा का विषय,जानिए कहाँ .???

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के विभिन्न स्थानों पर माँ शारदे की पूजा अर्चना हो रही हैं । नवगछिया  नगर परिषद के कुम्हार पट्टी के समीप वार्ड नंबर 26 में सरस्वती पूजा के अवसर पर अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के मॉडल का पंडाल बनाया गया है । यह पंडाल नवगछिया शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है बताते चलें कि इस पंडाल को निर्माण करने में चार से पांच दिन का समय लगा है जो नवगछिया के कलाकारों द्वारा ही तैयार किया गया है । पूजा समिति का नाम एकता क्लब नवगछिया है जिसमें विनय कश्यप, संतोष, मोनू, आयुष, शिवम, ज्योतिषी, चंदन, अंकित, माता की पूजा अर्चना में लीन है । Manjusha Mishra

Noimg

शिविर में 1200 वृद्ध जनों के बीच उपकरण वितरित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत दिसंबर माह में पंजीकृत नवगछिया अनुमंडल के वृद्ध जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।कार्यक्रम में सांसद अजय कुमार मंडल एवं जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, बीजेपी के नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह साथ ही जिला प्रशासन से विकास कुमार एलिम्को से संदीप कुमार एवं एनडीए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।शिविर में नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों से लगभग 1200 वृद्ध जनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण का वितरण किया गया, जिसमें एलएस बेल्ट,स्पाइनल सपोर्ट व्हीलचेयर विद कमोड, व्हीलचेयर, नी ब्रेस इत्यादि सहायक उपकरण वितरण किए गए।शिविर में आई महिलाये […]

Noimg

नवगछिया : माता सरस्वती की प्रतिमा का भक्तों ने किया विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा भक्तों ने पूरे नियमो निष्ठा से की. दूसरे दी माता सरस्वती पूजा अर्चना के उपरांत विभिन्न पंडालों व सरकारी और निजी संस्थानों में माता का विसर्जन बुधवार को किया गया. माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महिलाओं ने माता को खोइछ दिया और विदाई गीत गाकर माता को विदाई दी. इस दौरान भक्तों ने गुलाल भी उड़ाए एवं माता के जयकारे लगाए. विसर्जन के दौरान माताके जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था. नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल, बाल भारती विद्यालय, बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन भक्ति भाव माहौल में किया. इस दौरान बच्चे सरस्वती महारानी की जय, साल में एक बार आती […]

Noimg

आवासीय तेजस्वी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से हुई माँ सरस्वती पूजा, नामांकन फ्री का ऑफर शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजन उत्सव धूमधाम से नवगछिया के गोसाईगांव 14 नंबर सड़क के समय स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में किया गया । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी निर्देशक रीता कुमारी एवं प्रशासक नितिन कुमार के द्वारा पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के समय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने बताया कि सरस्वती पूजा के साथ ही नामांकन फ्री ऑफर शुरू हो गया उनके विद्यालय में बच्चों का नामांकन फ्री में लिया जा रहा है । इसका शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा आराधना के बाद शुरू हो गया । वहीं मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों द्वारा […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में भक्तिभाव से हो रहा मां शारदे की पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बौंसी गुरुधाम के पंडित ब्रजेश बाबा ने माता शारदा की प्राण प्रतिष्ठा करायी। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भक्तिपूर्ण माहौल में दिखे। सबों ने सरस्वती स्तोत्र, वैदिक मंत्र और सरस्वती वंदना गीत सह आरती गाया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस प्रकार सरकारों द्वारा सरस्वती पूजा की छुट्टी में कटौती किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षा में संस्कार ही नहीं रहेगा तो आनेवाली पीढ़ी कैसी होगी? उन्हौंने कहा कि सरस्वती पूजा समर्पण,श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है जो सभी विद्यार्थियों को विद्या की अधिष्ठात्री देवी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। वही […]

Noimg

राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत लगाये गये शिविर में दो वृद्ध महिला गिर कर घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल परिसर में सांसद अजय मंडल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत लगाये गये शिविर में दो वृद्ध महिला गिर कर घायल हो गयी. वृद्ध जनों में जरूरी उपकरण वितरित करने के लिए अनुमंडल परिसर में शिविर लगाया गया था. उद्घाटन सांसद अजय मंडल, त्रिपुरारी कुमार भारती व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया था. शिविर में वृद्धजनों की काफी भीड़ थी. अत्यधिक भीड़ हाेने से दो वृद्ध महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जख्मी खादी भंडार नवगछिया की सावित्री देवी (75), गोपालपुर थाना के सुकटिया बाजार छबीना सिंह की पत्नी मनभागो देवी (65) है. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. शिविर की सूचना सांसद ने सिविल सर्जन […]