Month: February 2024

Noimg

नवगछिया में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मैट्रिक की परीक्षा प्रथम दिन शांति पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त करवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश सभी परीक्षा केंद्रों का घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे. प्रथम दिन पहली पाली में बाल भारती नवगछिया में छह छात्राएं अनुपस्थित थी. 482 छात्राओं ने परीक्षा दी. बनारसी लाल सरार्फ काॅलेज में 11 छात्राएं अनुपस्थित थी. 1742 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटरस्तरीय उवि नवगछिया में सात छात्राएं अनुपस्थित थी. 551 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिक उवि में 13 छात्राएं अनुपस्थित थी. 457 छात्राओं ने परीक्षा दी. जीबी कॉलेज नवगछिया में आठ छात्र अनुपस्थित थे. 380 छात्राें ने परीक्षा में भाग लिया. मदन अहिल्या महिला कालेज में 11 छात्र अनुपस्थित थे. 148 छात्रों ने परीक्षा […]

Noimg

दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लेकर भूमिपूजन व यज्ञ ध्वजारोहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: अगले वर्ष दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत में आयोजित होगा।इसको लेकर गुरूवार को पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रामनगर में विधि-विधान के साथ भूमिपूजन व यज्ञ ध्वजारोहन हुआ।वहीं पूजन कार्य पंडित गोपीकृष्ण झा ने संपन्न कराया।वहीं आचार्य के रूप में जीवन चौधरी व नीरज देवी थी।इस मौके पर पंडित संजय झा,यदुनंदन झा व रघुनंदन झा आदि भी सक्रिय रहे।यज्ञ का ध्वजा स्थापित होते ही पूरा क्षेत्र बजरंगबली व जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गुुंजायमान हो गया था।इधर ग्रामीण सह प्रख्यात गायक रविशंकर चौधरी,राजेश कुमार,भोला कुंवर व चंद्रकांत चौधरी आदि ने बताया कि अगले वर्ष 2025 में दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व तीन फरवरी […]

Noimg

ट्रेन से गिरकर सुपौल के छातापुर की महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पटना में पुत्र का इलाज कराकर सीमांचल एक्सप्रेस से पति के साथ लौट रहे थे घर बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के समीप हुआ हादसा नारायणपुर – बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार पोल संख्या- 79/34 के पास गुरुवार की सुबह करीब 7:15 बजे आनंद बिहार से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर सुपौल जिला के छातापुर की एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही मोहम्मदगंज वार्ड 10 निवासी ईश्वर कुमार साह की पत्नी निशा कुमारी 20 वर्ष के रूप में पहचान की गई। मृतक महिला के पति ईश्वर कुमार साह पिता शिवकुमार साह ने बताया कि अपने 3 वर्षीय पुत्र […]

नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में नवनिर्मित मां पार्वती के मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है।इसको लेकर 15 दिन पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी आयोजित हुई थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह ारपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को प्रात: दस बजे मंदिर प्रागण से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगा।जबकि17 व 18 को वैदिक विधि-विधानुसार पूजापाठ होगा।जबकि19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं ग्रामीण गोपाल चौधरी,संजय,डब्लू,किसो राय,अजीत कुमार,चंदन चौधरी,पप्पू राय, बृजेश चौधरी,विक्की चौधरी व नीरज बाबा आदि ने बताया […]

6 घंटे के अंदर चोरी की पिकअप के साथ चोर को पुलीस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

घटना नवगछिया थाना क्षेत्र का, पुलीस ने त्वरित कार्रवाई कर बेगूसराय से पिकअप सहित अपराधी को किया गिरप्तार नवगछिया : नवगछिया थानान्तर्गत के मुसहरी पट्टी से बीते वुधवार को महिंद्रा पिकअप मालवाहक की चोरी वाहन मालिक के घर से कर ली गई थी। घटना वुधवार की अहले सुबह की है। सुबह जब वाहन मालिक जगा तो तो देखा कि तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है जिसकी सूचना वाहन मालिक के द्वारा तुरंत हीं नवगछिया पुलीस की दी गई। पुलीस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए महज घटना के 06 घंटे के अंदर चोरी गई पिकअप वाहन लेकर भाग रहे अपराधी इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव निवासी सियाराम […]

Noimg

भवानीपुर सरस्वती मेला : लड़कियों का दंगल देखने उमड़ी भीड़, बेकाबू भीड़ लाखों के पार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरस्वती मंदिर में लगभग 100 वर्षों से माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तीन दिवसीय मेले का आयोजन बहुत ही आधुनिकता से किया गया है। लगातार भक्ति जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व महादंगल मुकाबले का आयोजन नेपाल, हरियाणा, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, बंगाल, बनारस, अयोध्या, मेरठ एवं बिहार से महिला एवं पुरूष पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए दूर-दूर के गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं, गुरुवार को कुश्ती के उद्घाटन में लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वहां जमीन पर बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण कुछ लोग पेड़ों पर चढ़कर कुश्ती देख […]

Noimg

नवगछिया के सिमरा में श्रद्धा भक्ति से हो रहा सरस्वती पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जयघोष से गूंजा वातावरण, विषर्जन आज नवगछिया नगर परिषद के सिमरा वार्ड संख्या 06 में सरस्वती पूजा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है । इस बाबत सरस्वती पूजा समिति बड़ी सिमरा के अध्यक्ष अनुज कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष निखिलेंद्र कश्यप, सहयोगी अभिषेक मिश्रा एवं गुंजन मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है । तीन दिवसीय इस महोत्सव में सभी छात्र छात्राएं एवं सिमरा के शिक्षार्थी मां सरस्वती की आराधना में लीन हो गए हैं आस पास भक्तिमय माहौल है दिन में मां शारदे की पूजा व संध्या में महाआरती का आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूसरे दिन महाप्रसाद खिचड़ी का भोग […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में भक्तिभाव से हो रहा मां शारदे की पूजा अर्चना || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बौंसी गुरुधाम के पंडित ब्रजेश बाबा ने माता शारदा की प्राण प्रतिष्ठा करायी। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भक्तिपूर्ण माहौल में दिखे। सबों ने सरस्वती स्तोत्र, वैदिक मंत्र और सरस्वती वंदना गीत सह आरती गाया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस प्रकार सरकारों द्वारा सरस्वती पूजा की छुट्टी में कटौती किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षा में संस्कार ही नहीं रहेगा तो आनेवाली पीढ़ी कैसी होगी? उन्हौंने कहा कि सरस्वती पूजा समर्पण,श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है जो सभी विद्यार्थियों को विद्या की अधिष्ठात्री देवी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। वही […]