Month: February 2024

Noimg

रेल लाइन पर मरम्मतीकरण के लिए रुका टेक्नीशियन टीम की बोगी, घण्टों केबिन बंद के कारण लगा लंबा जाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बरौनी कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्थित पूर्वी केबिन के दोनों छोर पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे लंबी जाम लग गई। गाड़ियों की लंबी कतारें मकनपुर चौक से लेकर नवगछिया बाजार तक लगी रही। इस बीच आवागमन करने वाले सभी लोग करीब 1 घंटे तक हल्कान रहे। आवागमन बिल्कुल बंद हो जाने के कारण घंटो तक लोगों को जाम टूटने का इंतजार करना पड़ा। आम लोगों की गाड़ियों के साथ-साथ पुलिस वैन और एंबुलेंस की गाड़ियां भी जाम के कारण अटक गई।जाम के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया स्थित पूर्वी केबिन पर दोपहर रेल लाइन मरम्मत करने के रेल टेक्नीशियन टीम की बोगी बीच केबिन पर आ रुकी और टीम ने अपना कार्य प्रारम्भ कर […]

Noimg

बीरबन्ना गांव में रविवार की रात्रि गोली चलने का मामला प्रकाश में ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में रविवार की रात्रि गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को ले बीरबन्ना गांव के प्रीतम यादव ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकरगांव के मुकेश यादव, अवधेश यादव, विनोद यादव, अमर यादव सहित अन्य नौ लोगों को नामजद व पांच अज्ञात पर हरवे हथियार से लैस होकर जान मारने की नियत व दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है .पीड़ित का आरोप है कि दो लाख का रंगदारी मांगने का विरोध करने पर हथियार से लैस होकर घर पर चढ़कर गोलीबारी की है.गाली-गलौज करते हुवे रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है. DESK […]

Noimg

आग लगी की घटना में घायल किशोरी भारती की स्थिति नाजुक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मुरली गांव में पांच दिन पूर्व हुई आग लगी की घटना में तीन पोती सही दादा के जलने के प्रयास को लेकर क तीनों पोती में से भारती की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है । भारती 15 से 20% जली है जो अभी भी दवाई पर निर्भर है आरती एवं भावना ने थोड़ा बहुत फल का भी सेवन किया । ऐसे अभी जलन के कारण अभी कुछ खाया नहीं जा रहा है ।आरती के दादा विद्यानंद सिंह ने बताया कि हम तीनों को काफी सुधार हो रहा है भारती का इलाज अभी चल रहा है वही इस घटना को लेकर के पुलिस अभी भी कुछ नहीं कर पा रही है पुलिस […]

Noimg

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रखंडस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड कार्यालय आईटी भवन के सभागार में बीपीआरओ की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति गोपालपुर के द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से 26 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन हेतु विस्तार से बताया गया। वही परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाया जायेगा। मौके पर आंगनबाडी पर्यवेक्षिका, जीविका के बीपीएम, बीईओ, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय, सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार, वैक्टर बोर्न डिजीज पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, पीरामल स्वास्थ्य सुमंत कुमार सिंह, एनजीओ पीसीआई कुमारी आशा आदि मौजूद थे। DESK 04 B

लत्तीपाकर गोली कांड : सौतेली मां के कारण घर में होता था विवाद इसलिए शिवम ने मारी गोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर गांव में मुन्ना पोद्दार की पत्नी ललिता देवी को उसी के सौतेले पुत्र ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है । महिला का इलाज निजी चिकित्सालय पटना में चल रहा है महिला अभी नाजुक स्थिति में है गोली कनपटी में लगा है। पुलिस अभी तक इस मामले में जांच सिर्फ कर रही है अभी तक इसी तरह की कार्रवाई नहीं हुआ है गोपालपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि मामले का जांच किया जा रहा है मालूम हो कि शिवम ने अपनी मां को शनिवार देर रात किसी विवाद को लेकर के गोली मार दिया जैसे गोली उसके कनपटी में लगा है उसका ईलाज अनुमंडल अस्पताल के अलावे भागलपुर […]

फायरिंग के बाद पचगछिया में दुकान का नहीं खुला ताला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में 29जनवरी को रंगदारी की मांग को लेकर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा मार्केटिंग कांपलेक्स के निकट सरे शाम अपराधियों द्वारा दो -तीन राउंड गोली फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था.भय के कारण पीडित कांप्लेक्स के मालिक द्वारा पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं किया गया.दो फरवरी को गोपालपुर थाना में पुलिस अधिकारी के लिखित आवेदन पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों पर गोली फायरिंग का मामला दर्ज किया गया.इस मामले की जांच नवगछिया के नवनियुक्त एसपी पूरण कुमार झा के द्वारा दो फरवरी को किया गया तथा वहां 112 व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.परन्तु दहशत के कारण दुकानदार दुकान को खोलने की हिम्मत नहीं […]

Noimg

पूर्वजों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर ने द्वितीय चरण में पूर्वजों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भ्रमरपुर गांव में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता पंडित डॉ निरंजन मिश्र के आवासीय परिसर में उनके पिता स्व सुखदेव मिश्र के याद में एक आम का पौधा लगाया. जिसकी आजीवन देखभाल उनके ज्येष्ठ पुत्र पंडित धनंजय मिश्र करेंगें. क्लब के ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्व दिनेशचंद्र मिश्रा व स्व जगदेव झा के नाम पर एक -एक आम का पौधा लगाया गया. जिसकी आजीवन देखभाल क्रमश: उनका भतीजा रूद्र नारायण मिश्र ” रौशन ” व पौत्र नीरज कुमार झा करेंगे. DESK 04 B

Noimg

घटोरा झील में पक्षियों व प्रवासी पक्षियों की हुई गणना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर क्षेत्र में छह किलोमीटर के दायरे फैला घटोरा झील में पक्षियों व प्रवासी पक्षियों की गणना की गयी. गणना टीम का नेतृत्व बिहार जल पक्षी गणना के को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार झुन्नू, पक्षीविद गौरव सिन्हा, राजीव कुमार व वन विभाग के अनुभवी पक्षीविद मो अख्तर ने की. पक्षी गणना में रिकॉर्ड 10,500 स्थानीय व प्रवासी पक्षियों की गणना की गयी, जिसमें 80 फीसदी संख्या प्रवासी पक्षियों की थी, शेष 20 फीसदी स्थानीय पक्षी थे. प्रवासी पक्षियों में सबसे ज्यादा बत्तख प्रजाति की रेड क्रिसटेड पोचार्ड, गढ़वाल, नार्दन पिनटेल, गार्गेनी, यूरेशियन विजन, कामन टील, बार हेडेड गूज, ग्रे लैग गूज की संख्या सबसे ज्यादा थी. इसके अतिरिक्त यूरेशियन करल्यू, पाइड एभोसेट, मार्श हैरियर, कामन रेड सैंक, ब्लैक टेल्ड गाडविट, ग्रास बर्ड, […]

Noimg

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार का समारोह पूर्वक विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अधिकारी कार्यालय में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार का विदाई समारोह पूर्वक किया गया. इस मौके पर एसडीओ उत्तम कुमार ने विनय कुमार को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया. एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी और लोक प्राधिकार के बीच अच्छा संबंध था जानकारी के अभाव में कई बार उनके द्वारा लोक प्राधिकार को जानकारी भी देते थे. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि नवगछिया से उनका रिश्ता पुराना है. वह नवगछिया आते जाते रहेंगे वहीं उन्होंने कहा कि उनका बांका में प्रोन्नति हुआ है जो भागलपुर के नजदीक है इस दौरान वह भागलपुर नवगछिया के संपर्क में भी रहेंगे उन्होंने कहा कि लोक शिकायत कार्यालय के कर्मियों […]