Month: February 2024

Noimg

पूर्व मंत्री रामसूरत ने गांव चलो अभियान कार्यशाला का किया उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पूर्व मंत्री रामसूूरत राय ने गोपालपुर प्रखंडस्तरीय गांव चलो अभियान का सैदपुर के युगांतर पुुस्तकालय में रविवार की शाम को किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार सिंह ने किया .मंच संंचाालन अधिवक्ता अजीत कुमार ने किया. कार्यशाला का आगाज वंदे मातरम् से किया गया।कार्यशाला में बात रखते हुए पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि प्रत्येक प्रवासी बंधुओं को गांव में चौबीस घंटे गांव में प्रवास कर पीएम मोदी जी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना,अपने विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से भेंट करने को कहा.धार्मिक स्थलों का दर्शन वगैरह करने को कहा.उन्होंने कहा की 2024 में पुन: मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है तथा 2047 […]

Noimg

गांव चलो अभियान कार्यशाला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर मंडल में रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी की अध्यक्षता में गांव चलो अभियान कार्यशाला सम्पन्न हुआ.इस कार्यशाला का आगाज वंदे मातरम् से किया गया. बिहपुर मंडल के तेरह शक्ति केंद्रों के विभिन्न गांवों में 24 प्रवासी कार्यकर्ता को नियुक्त किया गया.कार्यशाला में बात रखते हुए भाजपा मुख्य प्रवक्ता सह इस कार्यक्रम के मंडल संयोजक प्रो गौतम कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रवासी बंधुओं को चौबीस घंटे गांव में प्रवास करना है.मोदी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना, अपने विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से भेंट. धार्मिक स्थलों का दर्शन.उन्होंने कहा की 2024 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है. वही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र […]

Noimg

दबंगों के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के झंड़ापुर ओपी क्षेत्र के मरवा निवासी कुंती देवी पति स्व जोगी रविदास ने रविवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर दबंगों के विरुद्ध जमीन पर अबैध कब्जा करने को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में कुंती देवी ने कहा है कि मैं महादलित परिवार की निःसहाय महिला हूँ। मेरे पति पांव से दिव्यांग थे। सरकार की ओर से उन्हें सीलिंग जमीन का पर्चा परवाना अंचल बिहपुर, मौजा बिहपुर, खाता 806/63, खसरा 4001, रखवा 1 एकड़ 19 डिसमिल जमीन पर आम लीची व अन्य पेड़ लगा हुआ है। विगत 3 वर्षों से उक्त जमीन पर मेरा दखल कब्जा है.जमीन का परवान एवं लगान पति के नाम से कट रहा है। लिखा है कि बीते वर्ष बिहपुर के विक्रमपुर […]

Noimg

साल भर बाद भी नहीं बदली इस्माइलपुर की जर्जर सड़कों की सूरत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जनप्रतिनिधि और आम जनों के धरने का भी नहीं हुआ कोई असर आक्रोशित ग्रामिणों ने लगवाया थे डेंजर जोन का पोस्टर नवगछिया : जनप्रतिनिधि के धरने के बाद पदाधिकारी का आश्वासन भी फेल हो गया। कड़ाके की ठंड के बीच जिला परिषद व ग्रामीणों का धरना दिया हुआ भी बेकार हो गया क्योंकि धरना तोड़वाने के समय जो आश्वासन दिया गया था उसके एक साल बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ । कहते हैं वक्त के आईने में हर तस्वीर बदलती रहती है लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वे है इस्माइलपुर की जर्जर सड़के, जो बीते 3 वर्ष पूर्व गंगा के भीषण बाढ़ के चपेट में आ जाने से पूरी तरह जर्जर हो गई है। इन सड़कों की बदहाली […]

Noimg

रॉयल चैलेंजर ने निर्मल एलेवन को 64 रनों से पराजित कर किया टुर्नामेंट का खिताब अपनें नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रंगरा में चल रहे आरपीएल 9 के फाइनल प्रतियोगिता में रॉयल चैलेंजर ने निर्मल एलेवन को 64 रनो से पराजित कर टुर्नामेंट का बिजेता होने का गौरव प्राप्त किया।बिजेता टीम को मुख्य अतिथि नवगछिया एसपी पुरण झा, नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव,जिला परिषद शबाना आजमी ने शील्ड प्रदान किया। रॉयल चैलेंजर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गवांकर 209 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया। रेहान ने 24 बाल पर 72 रन जबकिं सन्नी चौधरी में 19 बाल पर 56 रन बनाया। निर्मल एलेवन रँगरा के खिलाड़ी बीट्टू शर्मा ने 5 विकेट लिए। जबाब में उतरी निर्मल एलेवन के खिलाड़ी 17 ओभर में 145 रन बनाकर आल आऊट […]