Month: February 2024

Noimg

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहली पाली में 20 तो दूसरी पाली में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में प्रथम दिन इंटर की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. पहली में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जीबी कॉलेज नवगछिया में छह छात्राएं अनुपस्थित थी. तीन सौ छात्राओं ने परीक्षा दी. बीएलएस कॉलेज में एक छात्रा अनुपस्थित थी. 291 छात्राओं ने परीक्षा दी. मदन अहिल्या महिला काॅलेज में दो छात्रा अनुपस्थित थी. 209 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटर स्तरीय उवि में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी. 297 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिका उवि में एक छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित थी. 154 छात्राओं ने परीक्षा दी. लाल जी मवि में […]

उपसभापति नें राशि खर्च को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से किया पूर्ण विवरण की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रथि देवी ने किस मद से कितना राशि खर्च हुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन से पूर्ण विवरण की मांग की है. रश्मि रथि देवी ने बताया कि नगर परिषद में सफाई पर प्रत्येक महिना एक मोटी राशि का खर्च किया जा रहा है. इस संबंध में मैने मौखिक व लिखित जानकारी मांगी. किंतु उपलब्ध नहीं करवाया गया. मुझे एक सप्ताह के अन्दर विकास के कार्यों में किन किन मद में कितना खर्च हुआ है उनकी प्रमाणित जानकारी के साथ छाया प्रति उपलब्ध कराने की कृपा की जाय. अन्यथा मुझे बाध्य होकर मैं जिलाधिकारी के समक्ष भूख हड़ताल कर मैं नगर परिषद नवगछिया का विरोध करने पर बाध्य हो जाऊगी. आवेदन की प्रतिलिपित […]

Noimg

तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत समिति की बैठक आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक का आयोजन आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी है.पंचायत समिति के आठ सदस्यों ने प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पंचायती राज अधिनियम के तहत दिया था.बैठक की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी थी.परन्तु प्रमुख रिंकू देवी पटना उच्च न्यायालय पंचायत समिति सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर होने की बात कहते हुए अविश्वास प्रस्ताव को समाप्त करने की गुहार लगाई. पटना उच्च न्यायालय ने डीएम भागलपुर को दो दिनों के अंदर सभी पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर अपने समक्ष कराने व सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये आरोपों की सुनवाई कर वाद का निपटारा […]

अंचल कार्यालय में भूमि मापी की के रिपोर्ट हेतु परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोपालपुर में कर्मियों के विलंब से आने से लोगों की परेशानी बढने लगी है। भूमि पैमाइश की रिपोर्ट लेने हेतु लोग अंचल कार्यालय का चक्कर पिछले कई दिनों से लगातार रहे हैं ।यहां 12बजे लेट नहीं तीन बजे भेंट नहीं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के पूर्व मुखिया किशोर कुमार संजय व गोसाईंगांव के उमेश यादव ने बताया कि हमलोगों ने अंचल को राजस्व देकर अंचल अमीन से अपनी अपनी भूमि का पैमाइश करवाया.रिपोर्ट हेतु हमलोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.पूर्व मुखिया किशोर कुमार ने बताया कि मैं पिछले पांच छह दिनों से रिपोर्ट हेतु अंचल कार्यालय जाता हूं.लेकिन […]

Noimg

जय श्रीराम जयघोष के साथ किया राम भक्तों को रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 04 B0

अयोध्या धाम दर्शन यात्रा ट्रेन में नवगछिया से सवार हुए रामभक्त नवगछिया : श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वयंसेवक गुरुवार को अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। नवगछिया के मा०जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से अयोध्या धाम के लिए चालू की गई है जिसमें विभिन्न स्टेशनों से संघ के सम्मानित स्वयंसेवक इस ट्रेन से अयोध्या जायेंगे। इसमें कटिहार से 216 , नवगछिया से 55, खगड़िया से 173, बेगुसराय से 65, बरौनी से 02, समस्तीपुर से 176, मुजफ्फरपुर से 452, हाजीपुर से 59, छपरा से 54, सिवान से 92 , 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1344 स्वयंसेवक यात्रा करेंगे।बताते चलें कि […]

Noimg

टोटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर गोसाईगांव चौक से पुलिस नें किया बरामद नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की अहले सुबह विदेशी शराब के साथ टोटो को पुलिस ने पकड़ा। जिसमें विदेशी शराब 375 एमएल का 70 बोतल और 350 का 48 बोतल बरामद किया गया। वहीं टोटो चालक तेतरी गांव के निवासी संतोष कुंवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां बेचने की तैयारी थी इन सभी विषयों की छानबीन की जा रही है। DESK 04 B

नवगछिया के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की रहेगी चौकसी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : आज से नवगछिया स्थित कुल 6 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस वालों की तैनौती नवगछिया आरक्षी अधीक्षक पूरण झा के द्वारा किया गया है। इस दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी सभी परीक्षा केंद्रों पर बनी रहेगी। बताते चलें कि 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक दो पार्लियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है तो वही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनौती की गई है। ताकि केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनी रहे। DESK 04 B

केंद्र सरकार अविलंब रेलवे में रिक्त सभी सीटों पर करें भर्ती – गौरीशंकर राय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने छात्रों पर किये जा रहे पुलिसिया दमन की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अविलंब रेलवे में रिक्त सभी सीटों पर भर्ती करें. उन्होंने कहा कि रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली हैं. लाखों पद को समाप्त कर दिया गया है. छह सालों से कोई भी भर्ती नहीं हुई है. अब सरकार मात्र 5600 पदों पर बहाली निकाली है. यह इस देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक है. रिक्त सभी सीटों पर भर्ती लेने की मांग को लेकर हज़ारों की संख्या में नौजवान पटना की सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने नौजवानों पर लाठीचार्ज किया. बिहार सरकार की पुलिस डंडे चलाने के बजाय […]

Noimg

प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी एकबार फिर से बरकरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी एवं उप प्रमुख मो.एनामुल की कुर्सी एकबार फिर से बरकरार रह गई. दरअसल, अविश्वास मत में प्रखंड के एक भी पंचायत समिति सदस्य शामिल होने नहीं पहुँचे. उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सात और उप प्रमुख के खिलाफ सात पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का बीडीओ सत्यनारायण पंडित को आवेदन दिया था. जिसके बाद बीडीओ ने 31 जनवरी को विश्वास मत साबित करने के लिए तिथि निर्धारित किया था. किन्तु, निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को बीडीओ प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंसस के आने का इंतजार करते रह गए. लेकिन, एक भी पंसस प्रखंड मुख्यालय नहीं पहुँचे.जिसके कारण प्रमुख रीमा देवी एवं उप प्रमुख मो.एनामुल की कुर्सी […]