Month: February 2024

रेल पुलिस के नहीं रहने से नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों का बोलबाला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

खुलेआम छिनतई की घटना को देते हैं अंजाम चलती ट्रेन से झपटमारों ने यात्री का मोबाइल झटका नवगछिया । बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। स्टेशन परिसर में रेल पुलिस के सक्रिय नही रहने के कारण अपराधी खुलेआम छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही रेल पुलिस इस तरह की घटना से अंजान हो नारायणपुर स्टेशन पर सक्रिय नही रहते हैं जिस कारण यहां हर सप्ताह छिनतई जैसी घटना आम बात हो गई है। बीते दिनों ही स्टेशन परिसर में भवानीपुर ओपी क्षेत्र के चौहद्दी निवासी एक महिला के दोनो कान से सोने की बाली झपटकर तीन उचक्के फरार हो गए थे। वही घटना को लेकर जब पीड़ित महिला के […]

Noimg

भवानीपुर में लगाया गया ऋण मुक्ति शिविर ||GS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा में प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर में बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से लगाया गया ऋण मुक्ति शिविर, जानकारी देते हुए ऋण रिकवरी के वरीय प्रबंधक पूर्व अलंकार ने बताया कि वैसे ग्राहक जिनका लोन खाता एन.पी.ए. हो गया है उन ग्राहकों के लिए एक भारी छूट के साथ OTS के माध्यम से एक मुस्त राशि जमा करके ऋण से मुक्त हो सकते हैं! जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ इंडिया में तीन सौ खाता धारक है, जसमे एक करोड़ 37 लाख रुपए का एन.पी.ए है. शिविर के द्वारा 12 लखा रुपए का रिकवरी किया गया. मौके पर प्रबंधक उत्तम कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक भवानीपुर गोपाल कृष्ण, वरीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, गौतम कुमार बैंक मित्र भवानीपुर शाखा मौजूद थे. […]

Noimg

गोपाल मंडल का फिर से आया विवादित बयान, कहा- नहीं बैठने वाला हूं शांत, अति पिछड़ा जाति की महिला के साथ हुए अन्याय का बदला लेगी जनता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का विवादित बयान फिर से सामने आया है उन्होंने अति पिछड़ा महिला के साथ हुए मौत को लेकर अभी भी तूल पकड़ाता दिख रहे हैं । उन्होंने एसपी को अभी भी ठंडा बसते में नहीं डाला है, भागलपुर के रंगरा में बीते रविवार को लापता महिला की हत्या मामले में जमकर बवाल हुआ था पुलिस ने कार्रवाई की, मामले में गिरफ्तारी हुई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई लेकिन अब भी जदयू विधायक गोपाल मंडल का बड़बोलापन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी वह आग धधकने की बात कर रहे है । मामले को पूरी तरह से जातीय रंग देने में लगे हुए है। दरअसल घटना के एक […]

Noimg

होली के दिन भी होगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की परीक्षा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

25 और 26 मार्च को मनायी जाएगी होली, फिर कैसे परीक्षा देंगे विद्यार्थी भागलपुर जिले में 25 और 26 मार्च को होली मनायी जाएगी लेकिन 25 मार्च को सरकारी स्कूल के बच्चे वार्षिक परीक्षा देंगे. मालूम हो कि कक्षा एक से चार और छह से सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये परीक्षा कैलेंडर में 25 मार्च को को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण की परीक्षा होनी है. जबकि अन्य कक्षाओं में ली गयी परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि भी 25 मार्च निर्धारित की गयी है. अगर 25 मार्च को परीक्षा हुई तो होली के दिन भी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे. शिक्षक संगठनों की ओर से 25 […]

Noimg

सक्षमता परीक्षा – तक्षशिला ऑनलाइन सेंटर पर दो पालियों में हुई परीक्षा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सबौर स्थित झुड़खुड़िया स्थित तक्षशिला विद्यालय में पूर्णियां के नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में की गयी. दोनों पालियों में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दावा किया गया है. जबकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व शिक्षकों की जांच मैटल डिटेक्टर से की जा रही थी. किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक गैजेट यहां तक कि कलम पर्स ले कर भी परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. तीन स्तर पर शिक्षकों की चेकिंग की जा रही थी. परीक्षा दे कर निकले शिक्षकों ने कहा – आसान नहीं थे पश्न तो मुश्किल भी नहीं थेपरीक्षा दे कर निकले अधिकांश शिक्षकों ने कहा कि उनलोगों को दिया गया पश्न […]

Noimg

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन राष्ट्र को समर्पण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। इसको लेकर स्टेशन में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात देशवासियों को दी जा रही है। वही कार्यक्रम में भागलपुर सबौर स्टेशन के रेलवे पदाधिकारी जनप्रतिनिधि शहर के गन्मानय लोग चिकित्सा शिक्षाविद व समाजसेवी व दर्जनों कर्मी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास उद्घाटन से पहले स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों के बीच प्रतियोगिता में अब्बल आए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया पुलिस शोभा देवी को न्याय दे और अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द करें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गलत तरीके से फसाए गए लोगों का नाम को काटे और केस से बरी करें : विधायक गोपाल मंडल नवगछिया। रंगरा ओपी थाना अंतर्गत रंगरा गांव के दक्षिणवारी टोला में मनोज मंडल की पत्नी शोभा देवी की निर्मम हत्या दुष्कर्म के बाद कर दिया गया था। यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहीं। उन्होंने कहा कि उसे महिला के साथ जिस तरह से सामूहिक बलात्कार किया गया है, यह काफी निंदनीय व चिंतनीय है। एक गरीब महिला के साथ बलात्कार कर हत्या कर देना यह गलत हुआ है। साथ ही एक ही व्यक्ति का घर जला और वही लोग अपने से अपनी गाड़ी में आग लगा लिया और […]

Noimg

कदवा आश्रम टोला में पेड़ से गिरकर गरूड़ की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

आश्रम टोला में पेड़ के नीचे नहीं लगाया है जाल नवगछिया – विलुप्तप्राय पक्षी माने जाने वाले भगवान विष्णु के वाहक गरुड़ की प्रजजन स्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध कदवा दियारा में इन दिनों लगातार गरूड़ के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. दुनिया भर में विलुप्तप्राय पक्षी गरूड़ के प्रजनन स्थल के रूप में जहां कदवा दियारा का तीसरा स्थान है. खैरपुर कदवा पंचायत के आश्रम टोला में अरुण यादव के बासा पर एक पेड़ से गिरकर गरुड़ की मौत हो गयी. पेड़ के नीचे जाल नहीं लगाया गया था. इसलिए पेड़ से गिरने से एक गरुड़ की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार वन विभाग के कर्मियों को इसकी जानकारी दी […]