Month: February 2024

Noimg

दुधैला के कोदराभित्ता में भीषण अग्निकांड ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

करीब 60 घर समेत सारा समान जलकर हुआ राख नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या सात कोदराभित्ता गॉव में शनिवार की संध्या भीषण अग्नीकांड का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की सुचना पर अग्नीकांड की घटना को लेकर नाथनगर एवं सुल्तानगंज थाना से पहुंचे फायर ब्रिगेड दमकल ने घंटो मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।अगलगी की सुचना मिलते ही मुखिया अरविंद मंडल,समाजसेवी अरूण मंडल, क्षेत्रीय सांसद अजय कुमार मंडल घटनास्थल पहुंचे व अग्नीपीड़ीत परिवार को आवास योजना के तहत मकान निर्माण का आश्वासन दिया और अग्नीपीड़ीत परिवार के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की।वहीं समाजसेवी अरूण मंडल ने अग्नीपीड़ीत परिवार के बीच चुड़ा,शक्कर,दालमोट,पानी का बोतल,आटा चावल समेत अन्य सुखा राशन का वितरण किया।अगलगी की घटना […]

Noimg

अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं नें एसडीओ को दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अधिवक्ता भवन के सामने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा अधिवक्ता संघ नवगछिया परिसर में स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं ने एसडीओ उत्तम कुमार को आवेदन दिया. संयोजक अवधेश पासवान ने उक्त आवेदन दिया है. लिखा है कि वर्ष 1995 में अधिवक्ता संघ कार्यालय नवगछिया के परिसर में डाॅ भीमराव अम्बेदकर विचार मंच स्थापित किया गया था. उसी समय प्रत्येक वर्ष अम्बेदकर विचार मंच के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश, विद्वान अधिवक्ताओं की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व डॉ. अम्बेदकर साहेब का जन्म तिथि धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. इसके पहले भी अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मंतव्य मांगा गया था. प्रतिमा बनवा लिया गया है. अधिवक्ता संघ […]

Noimg

बलाहा गांव से निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित रामधुन को लेकर शुक्रवार को बलाहा गांव से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जल बलाहा गंगाघाट में भरा गया. बलाहा परित्यक्त रेलवे फाटक के समीप बने रामधुन मंडप का उद्घघाटन जयपुर चूहर पूरब की पूर्व मुखिया तनिशी सिंह व वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. ग्रामीण अंकुश राज ने बताया कि 508 महिलाओं ने कलश उठाया. इधर आशाटोल गांव में रामधुन, भजन- कथा व शिवचर्चा को लेकर 251 महिला व युवतियों ने कलश को लेकर गांव से रायपुर, नारायणपुर, मधुरापुर होते हुए बलाहा गंगाघाट पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. कार्यक्रम का आयोजक सुधीर शर्मा हैं. DESK 04 B

Noimg

कटरिया रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस की ठहराव की मांग को लेकर लिखा पत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस की ठहराव की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है ।बताते चले की पांच वर्ष पूर्व तक कैपिटल एक्सप्रेस का कटरिया स्टेशन पर ठहराव था। मगर इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा कटरिया स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस के ठहराव बंद कर दिया गया । कैपिटल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आसपास के यात्रियों द्वारा लंबे समय से मांग किया जा रहा है ।इस संबंध में कटरिया रेलवे स्टेशन पर लोजपा (रामविलास) के नवगछिया जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है एवं डीआरएम को भी अपना ज्ञापन […]

Noimg

शब ए बारात एवं सैयदना हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलैह के उर्स को लेकर रेल जीआरपी थाना में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर रेल परिसर में शुक्रवार को शब ए बारात एवं सैयदना हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलैह के उर्स को लेकर शांति समिति की बैठक थाना बिहपुर रेल थाना प्रभारी अध्यक्ष सुदामा पासवान के नेतृत्व में की गई। रेल थाना अध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा कि तैयारी को लेकर इसकी सूचना पदाधिकारी को दे दी गई है। रेल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रहेगी। शांति समिति की बैठक में रेल परिषद अंतर्गत शौचालय, पेय जल एवं साफ सफाई को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही ट्रेनो के ठराव में वृद्धि को लेकर के विशेष बातचीत की गई। रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा कि इसकी जानकारी आलाकमान अधिकारी को दिया जाएगा ।ताकि उर्स के मौके पर किसी प्रकार […]