Month: March 2024

Noimg

होली को लेकर झंडापुर ओपी में शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डीजे व अश्लील गानों पर रहेगा पाबंदी नवगछिया। आगामी 24 व 25 मार्च को होने वाले होली को लेकर शुक्रवार को झंडापुर ओपी परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन ओपी प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने किया। मौके दारोगा लक्ष्मण प्रसाद सहित सरपंच ब्रजेश चौधरी, कैलाश यादव, रविप्रकाश भारती, रवि राज, मो फूलो, मो मुन्ना समेत क्षेत्र के अन्य समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे। मौके पर ओपी प्रभारी ने कहा कि होली के मौके पर प्रशासन मुशतेद रहेगी। डीजे व अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। सोशल साइट व अन्य माध्यम से अपवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। अशांति फैलाने वालों, शराबियों व हुड़दंगबाजो को बख्शा नही जाएगा। शराब कारोबारियों […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो टोटो पार्किंग स्थल का हुआ उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर क्षेत्र के लोगों और विशेष रूप से यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज रेलवे स्टेशन नारायणपुर में पार्किंग स्थल/ऑटो स्टैंड की शुरुआत के साथ पूरी हो गई, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर आगे की यात्रा में सुविधा होगी। इस पार्किंग स्थल के अनुज्ञप्तिधारी भगवान प्रसाद यादव ने नवगछिया पत्रकार बसंत कुमार, नवीन पटेल, नारायणपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में पुरोहित सुनील कुमार झा के द्वारा पार्किंग स्थल पर पूरे विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा. अर्चना के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर पार्किंग स्थल ऑटो स्टैंड का उद्घाटन किया। वही मौके पर पत्रकार बसंत कुमार ने कहा कि पार्किंग स्थल बनने से लोगों और विशेष […]

Noimg

नमाज अदा करने मस्जिदों में उमड़े नमाजी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र सहित बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद में माह ए रमजान के दुसरे जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। मस्जिद व जामा मस्जिदों में बड़ी संख्या मे नमाजी पहुंचे। बिहपुर जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी की अगवाई में नमाजीयो ने नमाज अदा किया। वहीं प्रखंड के मिल्की में हज़रत मौलाना शमसीर आलम, नया टोला गौरीपुर में हजरत मौलाना साजिद रजा, वभनगामा मे हज़रत मौलाना इरफान आलम, झंडापुर में राकीब आलम, हिरदीचक में हजरत मौलाना मोबशीर आलम, सहोडी, नन्हकार, काजी टोला, मिराचक आदि मस्जिद मे भी जुमे की ऩमाज अदा की गई। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ […]

Noimg

स्कूल में घटिया निर्माण होने को लेकर निर्माण कार्य रोका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इंजीनियर ने कहा संवेदक से होगी बात नवगछिया। सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य अभी भी दुधारू गाय की तरह है । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा टाइल्स लगाने के साथ-साथ बेंच डेक्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन सभी कार्य संवेदक के माध्यम से होने के कारण सभी सामग्री घटिया व गुणवत्ताहीन उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ विद्यालय से सामान वापस भी किया जा चुका है। वहीं इस्माईलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं फर्श पर टाइल्स लगाने एवं छत की मरम्मति को लेकर के किए जा रहे कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने के साथ-साथ उदासीनता बढ़ती जा रही है। […]

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होली त्यौहार को लेकर छुट्टी के पूर्व होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमें विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं नें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । मौके पर विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने होली त्यौहार पर कृत्रिम एवं प्राकृतिक रंगों के बारे में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि होली रंगों का त्यौहार है और रंग हमें आपस में प्रेम और सद्भाव का भाव देता है हमें किसी भी प्रकार के अगर मन में किसी के प्रति कुछ गलत हो तो उसे हटाकर प्रेम स्नेह से एक दूसरे से गले मिलना चाहिए । मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक में मनाया गया बिहार दिवस, जल दिवस पर लिया जल संरक्षण का शपथ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर संचालक सह प्राचार्य सी पी एन चौधरी तथा निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी द्वारा बच्चों को बिहार की स्थापना व विश्व में बिहार की विशेषताओं के बारे में बताया गया। मौके पर विश्व जल दिवस के अवसर पर बच्चों को जल के संरक्षण को लेकर कई जानकारी दी गई वहीं जल संरक्षण को लेकर शिक्षक और बच्चों ने जल संरक्षण को लेकर शपथ लिया। वही मौके पर विद्यालय के प्रशासक नितिन चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए जल की उपयोगिता को बताया उन्होंने कहा कि धरती पर 70% जल […]

आवासीय ज्ञान वाटिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाहोलीManjusha Mishra0

नवगछिया : आवासीय सह दिवसीय विद्यालय ज्ञान वाटिका में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया। मौके पर उक्त अवसर पर सबों ने मिलकर रंग-गुलाल उड़ाये . कुछ ने फगुआ गीत भी गाए। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोक नृत्य किये। एक – दूसरे को रंग- गुलाल लगाया। पूरा प्रांगण होली के रंगों में रंगा हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली मनाने का संदेश दिया। उन्हौंने कहा कि होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। साथ ही सभी बच्चों को चेतावनी भी दी गयी कि वे गहरे […]