Month: March 2024

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इलाके का कुख्यात राहुल यादव गिरप्तार, मिथुन यादव की हत्या सहित एक दर्जन मामले हैं दर्ज || GS NEWS

अपराधउपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 में वांछित एवं 1,00,000 (एक लाख) रूपया का इनामी, कुख्यात अपराधकर्मी राहुल यादव गिरफ्तार। नवगछिया : दिनांक-08.03.24 को आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन० एच० 31 कुर्सेला रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पे० श्रीकांत यादव सा० लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड संख्या-80/24 दि०- 09. 03.24 धारा-302/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के दिन की अद्योहस्ताक्षरी स्वयं घटनास्थल पर जाकर जॉच किये एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। […]

एक लाख रुपये का इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत गोपालपुर थानान्तर्गत लतरा गांव का एक लाख रुपये का इनामी फरार अपराधी चर्चित शूटर राहुल यादव एवं उनके गुरगों को नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा द्वारा गठित टीम द्वारा असम के किसी जिला से गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है.हालांकि नवगछिया पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.पुलिस के अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं. बता दें कि कुख्यात राहुल यादव कुख्यात अपराधी छोटू यादव का शागिर्द है.इस वर्ष नवगछिया एसपी के द्वारा ₹1,00,000 इनाम घोषित कराया गया है .राहुल यादव द्वारा हाल ही में नवगछिया में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है.जिस कारण राहुल पुलिस के निशाने पर है .समाचार लिखे जाने तक […]

Noimg

मौसम हुआ कूल कपड़ें निकले फूल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

लगातार बारिश से फूल वाले फल फसल को किया तहस नहस जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त,सड़कें रही सुनी नवगछिया : भागलपुर जिले सहित नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो रहे बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं मौसम के कूल होने पर लोगों ने अपने समेट के रखे रजाई कंबल और फुल कपड़े को निकाल लिया है । बारिश होने के कारण कहाँ फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ने का अनुमान है। इलाके के किसानों ने बताया कि अचानक बे-मौसम इस बरसात से सिर्फ मकई के फसल को फायदा हो सकता है। अन्य फसलों को नुकसान ही पहुंचेगा क्योंकि सरसों का फसल कहीं कट रहा है तो […]

Noimg

भवानीपुर थाना में होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना में होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में होलिका दहन को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने उपस्थिति जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य लोगों से कहा कि होलिका दहन वैसे स्थान पर करे जहां किसी का घर न हों. किसी के घर से कोई वस्तु जबरन उठाकर होलिका दहन नहीं करेंगें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. होली में कोई शराब पीकर हुड़दंग नहीं करेंगें न डीजे बजायेंगें. डीजे बजने पर डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले बख्शें नहीं जायेगें. उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग […]

Noimg

महिला उद्यमिता विकास में नारी की भूमिका कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में महिला उद्यमिता विकास में नारी की भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता शासी निकाय सचिव डा शंभूनाथ खेतान व मंच संचालन प्रो सत्यनारायण झा ने किया. उद्घघाटन विधान परिषद सदस्य डा राजवर्धन आजाद,पूर्व कुलपति प्रो ( डा ) उग्रमोहन झा , एमएलसी डा एनके यादव, एमएलसी संजीव सिंह व शासी निकाय अध्यक्ष डा ( प्रो ) अंजनी कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रभारी प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा व अन्य अध्यापकों ने सभी अतिथियों का स्वागत फुलमाला, बुके व अंगवस्त्र देकर किया.कार्यक्रम में साक्षी ,पायल, श्रुति, पल्लवी, आंचल, रिद्धि व रानी ने कुलगीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया. अतिथियों ने कहा कि […]

बिहपुर : पिकअप चालक के विरुद्ध कांड कराया दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र के मरवा गांव निवासी बिरन मंडल पिता स्व दीपनारायण मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेंदन देकर पिकअप चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. थाना में दिए आवेंदन में लिखा है कि राज्य खाद्द निगम भंडार बिहपुर में मोटिया का कार्य करता हूँ.विगत 18 मार्च की दोपहर करीब एक बजे मेरा भाई शंकर मंडल पिता स्व लुलो मंडल एवं अन्य तीन मोटिया मजदूर पिकअप 709 मालवाहक वाहन संख्या- बीआर 10 जीए 6725 जिसका मालिक बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार निवासी पप्पू यादव पिता स्व महेंद्र यादव एवं पिकअप चालक मोनू कुमार यादव पिता स्व दिलीप यादव द्वारा नारायणपुर के एक जन वितरण विक्रेता का 200 बोरियां गेंहू-चावल खाद्यान अनलोड करने मेरा भाई शंकर यादव उक्त […]

Noimg

होली व रामनवमी को लेकर बिहपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डीजे व अश्लील गानों पर रहेगा पाबंदी अशांति फैलाने वालों, शराबियों व हुड़दंगबाजो को बख्शा नही जाएगा: थानाध्यक्ष नवगछिया। आगामी 24 व 25 मार्च को होने वाले होली एवं 17 अप्रैल को रामनवमी त्यौहार को लेकर मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार एवं संचालन बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। मौके बीडीओ सत्यनारायण, जीआरपी थानाध्यक्ष सुदाम पासवान सहित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, मो इरफान आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल समेत क्षेत्र के सैकड़ो समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे। मौके पर बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने कहा कि होली व रामनवमी के मौके पर प्रशासन मुशतेद रहेगी। डीजे व अश्लील […]

Noimg

सोनपुर रेलखंड के डीआरएम ने बिहपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सेफ्टी सेमिनार का किया आयोजन, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश नवगछिया। सोनपुर रेलखंड के मुख्य कार्यालय हाजीपुर के पीसीएसओ व उनकी पूरी सेफ्टी टीम बरौनी-कटिहार रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट व निरीक्षण कर रहे हैं। बिहपुर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान रेलवे के सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही। मौके पर डीआरएम विवेक भीषण सूद ने बिहपुर में स्टेशन परिसर, कार्यालय, कॉलोनी व तहबाजारी का निरीक्षण किया गया। नए फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य देखा। वही आगामी गर्मी के मौसम आने के पूर्व एक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन कर सेक्शन के अधिकारियों को सेफ्टी के बारे में बताया गया। जिसमे क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। क्या तैयारियां करनी चाहिए। इन सब बातों […]

Noimg

स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अधिवक्ता संघ भवन नवगछिया मे बुधवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह उपाध्यक्ष बनने पर प्रेमनाथ ओझा का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार साह ने किया। उसमें अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्रा, महसचिव जयनारायण यादव, वरीय अशिवक्ता शिव कुमार सिंह, नूतन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिवक्ता अजीत कुमार के द्वारा बुके देकर उनको सम्मानित किया गया। युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह द्वारा उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री ओझा ने आश्वासन दिया कि नवगछिया के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए यहां जहां तक होगा सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रभाष चंद्र झा मतवाला, मुक्ति कुमार मधु, कुंदन चौधरी, नंदलाल यादव, कृष्ण कुमार आजाद, ललन कुमार मंडल सहित सभी समस्त […]

Noimg

नवगछिया से श्री श्याम बाबा मंदिर मंदरोज़ा के लिए निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा फागुनी एकादशी के अवसर पर नवगछिया से गाजे-बाजे के साथ भव्य खाटु श्याम की निशान शोभा पद यात्रा निकाली गई। जिसमे 250 से अधिक श्याम भक्त महिला-पुरुष एवं बच्चे हाथो मे बाबा श्याम निशान लेकर झुमते-नाचते बाबा का जयकारे लगाते चल रहे थे। यह निशान शोभा पद यात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से प्रातः 6 बजे निकलकर देर शाम तक भागलपुर मंदरोजा स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद भक्तो ने अपना निशान बाबा को अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पदयात्रा में कई संस्थाओं द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की गई जिसमें फूड प्लाजा के पास श्याम दीवाने, वैभव होटल मे बाबा का हुक्म, साहू परवत्ता में अवधेश बाबू […]