Month: March 2024

Noimg

लोक सभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोक सभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. गोपालपुर एवं बिहपुर विधान सभा के सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे. सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. मतदान केंद्र पर स्लोप, बिजली पानी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य व्यवस्था को देखना है. मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रास्तक का जायजा लेने को कहा. पिछले चुनाव में किसी मतदान केंद्र पर वोटिंग के समय कोई समस्या हुई हो, तो उसे भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने अपने मतदान केंद्र में लगातार गश्त करेंगे, ताकि वोटरों में विश्वास पैदा हो सके. गोपालपुर में 36 सेक्टर पदाधिकारी है. बिहपुर में 35 सेक्टर पदाधिकारी हैं. […]

Noimg

होली में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आहूत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : होली में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता अपर्णा भारती, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि दंडाधिकारी का प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था को लेकर कहीं और भी दंडाधिकारी जरूरत है, तो बता दें. वहां भी दंडाधिकारी को तैनात किया जायेगा. होलिका दहन को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. होलिका दहन को लेकर सभी स्थानों से पंचायत वार सूची मंगवा लें. होलिका दहन को लेकर चिह्नित स्थल का जायजा लें. मध्य निषेध पूरी तरह लागू है. कहीं भी शराब की बिक्री होती है, तो उस पर नजर […]

फागुनी एकादशी पर नवगछिया से निकाली जाएगी भव्य खाटू श्याम की निशान शोभा यात्रा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा फागुनी एकादशी के अवसर पर कल यानी बुधवार को नवगछिया से गाजे-बाजे के साथ भव्य खाटु श्याम की निशान शोभा पद यात्रा निकाली जाएगी। मंडल अध्यक्ष रवि सर्राफ ने बताया कि यह निशान शोभा पद यात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से 20 मार्च बुधवार को सुबह 6 बजे निकलकर भागलपुर मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर जाएगी। इसके पूर्व 19 मार्च मंगलवार को मारवाड़ी विवाह भवन में संध्याकालीन निशान पूजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा। निशान पदयात्रा में कई संस्थाओं द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की जाएगी। जिसमें फूड प्लाजा के पास श्याम दीवाने, वैभव होटल मे बाबा का हुक्म, साहू परवत्ता में अवधेश बाबू मित्र सेवा संघ द्वारा चलंत […]

Noimg

ट्रक-हाइवा की टक्कर में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सड़क दुर्घटना के कारण कई घँटे विक्रमशिला पुल जाम नवगछिया। विक्रमशिला पुल पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाया संख्या- 102 के समीप तेज रफ्तार के कारण हाइवा और ट्रक में आमने-आमने की जबरदस्त टक्कर में हाइवा चालक घोघा के पक्कीसराय निवासी सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया है। टक्कर में हाइवा का चालक गाड़ी के अंदर फंस गया था। सूचना पर पहुँची जाह्नवी टीओपी व विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवा के गेट को गैस कटर से काटकर चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया से भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक पर छाय लोड था। नवगछिया की ओर […]

Noimg

अचानक लगी चलती कार में लगी आग, जलकर हुआ राख | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल बाल बचे कार सवार चार यात्री, जानमाल की क्षति नही नवगछिया : विक्रमशिला पहुंच पथ परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के समीप सोमवार दोपहर प्रेसिडेंसी स्कूल नवगछिया का सफारी प्रचार वाहन सड़क पर धु-धुकर जल कर राख हो गया । उक्त सफारी वाहन पर चालक सहित चार लोग सवार थे। बताया जाता है कि चलती वाहन में इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शॉर्ट सर्किट होने से अचानक अचानक धुंआ उठने लगा। वही अगले ही पल धुंआ के साथ आग धधकने लगा। देखते ही कार सवार सभी ने वाहन से बाहर निकलकर जान बचाया। मौके पर अफरातफरी मच गया। लोग जलती कार के समीप जाने से डर रहे थे। लोग जबतक कुछ कर पाते देखते ही देखते […]

Noimg

भीषण सड़क हादसा : ट्रैक्टर से टकराई SUV, सात की दर्दनाक मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पसराहा : सोमवार की सुबह जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर विद्यानंद पेट्रोल पंप के समीप बारातियों की एसयूवी कार एवं सीमेंट लदे ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में आठ लोगों काल के गाल में समा गए. हादसे में किसी घर का चिराग बुझ गया तो किसी का सुहाग उजड़ गया. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. हृदय विदारक घटना में जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिशौनी गांव निवासी विकास ठाकुर एवं आंगनबाडी सहायिका प्रमिला देवी के इकलौते पुत्र 22 वर्षीय अंशु कुमार, खजरैठा नवटोलिया निवासी अर्जुन ठाकुर व पुनम देवी के एकलौते पुत्र बंटी कुमार (22 वर्षीय), नोनियाचक निवासी पलटू […]

Noimg

वन्यजीव जागरूकता अभियान के तहत गरुड़ समागम* कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कदवा दियारा खैरपुर मध्य विद्यालय में भागलपुर वन प्रमंडल की ओर से वन्यजीव जागरूकता अभियान के तहत गरुड़ समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया । वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में गरूड़ संरक्षण पर स्थानीय लोगों से विशेष चर्चा किया गया, लोगों से गरुड़ के संरक्षण पर रूबरू हुए एवं उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने पर विचार वक्त किया। गरुड़ संरक्षित क्षेत्र को विकसित करने पर स्थानीय समुदाय से राय ली गयी । जिसमें पक्षी विशेषज्ञ श्री अरविंद मिश्रा , वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्री पृथ्वीनाथ सिंह, जयनंदन मंडल, गरुड़ गार्जियन, गरुड़ सेवियर, गरुड़ सेविका, वनपाल सोनी कुमारी, वनरक्षी अजित कुमार, अमरेश कुमार, अनुराधा सिन्हा, […]