Month: March 2024

Noimg

एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के बजरंग बली स्थान के पास पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रुस्तम कुमार रोशन के नेतृत्व में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण चिकित्सका शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें 59 पशुपालकों के बीच निःशुल्क पशु बांझपन निवारण चिकित्सा व अन्य समस्याओं का चिकित्सीय सलाह दी गयी. डॉ रुस्तम कुमार रोशन ने पशुओं में बांझपन के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तार से चर्चा किया.जिसमें मुख्य रूप से संतुलित आहार व समय पर कीड़े की दवाई देने के सुझाव पशुपालकों को दिया. साथ ही ऋतु चक्र व अस्थाई बांझपन पर भी चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया सिंधु शर्मा , एजाज अख्तर, उत्तम कुमार, मनीष कुमार, हरिश्चंद्र साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. DESK 04 B

Noimg

जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज कर किया चैंपियन ट्राफी पर कब्जा | | GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रविवार को बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर प्लस टू हाईस्कूल के मैदान पर टी-ट्वेंटी चैंलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का फाईनल मैच जयरामपुर और औलियाबाद के बीच खेला गया.जिसमें जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया.टास जीतकर जयरामपुर की टीम ने पांच विकट खोकर 270 रन बनाया.जिसमें रोशन ने 136 व सूरज ने 77 रनों का योगदान दिया.औलियाबाद के अमन,विक्कू,आर्यण व विभीषण ने एक-एक विकेट लिया.जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी औलियाबाद की टीम ने महज 170 रनों पर ही सिमट गई।जिसमें संतोष ने 45 व अमित ने 26 रन बनाया.जयरामपुर के नीलम ने तीन,राजेश,सुधांशु व गौतम ने दो-दो विकेट लिया.जयरामपुर के रोशन व सूरज मैन आफ द मैच व सिरीज बने.यहां खिलाड़ियों के शानदार […]

Noimg

नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ. इसके लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर केंद्र बनाए गए थे. जबकि कुल 619 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया। महादलित 318 दलित 171 अल्पसंख्यक 130 उपस्थित हुए जबकि 61 नामांकित महिलाएं अनुपस्थिति रही .भागलपुर साक्षरता कार्यालय से 680 का महिलाओं का लक्ष्य दिया गया था.मौके पर परीक्षा में सहयोग के लिए आरिफ हुसैन, गोविंद रजक ,मोहम्मद जहांगीर आलम ,विनोद चौधरी, शहनाज खातून, प्रेमलता देवी ,कल्पना कुमारी, अभिनन्दन कुमार रजक, मोहम्मद फरीद, उपेंद्र चौधरी सहित अन्य की भूमिका मुख्य रूप से रही.वहीं मोहम्मद तबरेज, चांदनी, अब्दुल कादिर ने अपने-अपने केंद्र पर मुखेड़ रहे ताल्मी मरकज के आरिफ हुसैन […]

Noimg

महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर का सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने की. स्वागत गान स्वयं सेवक छोटी कुमारी ने प्रस्तुत किया. एनएसएस की पूर्व स्वयं सेवक आर्या कश्यप ने इसके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी व लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया. सचिव प्रवीण भगत ने एनएसएस का जीवन में महत्व और सार्थकता पर प्रकाश डाला. मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधीर कुमार झा ऑन लाइन शामिल थे. महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील त्रिपाठी ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी. योग प्रशिक्षक […]

Noimg

बाइक सवार तीन युवकों को तेल टैंकर ने मारा टक्कर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड कार्यालय के समीप हुई घटना नवगछिया थाना क्षेत्र प्रखंड मुख्यालय के सामने बाइक सवार तीन युवकों को तेल टैंकर ने टक्कर मार दी. इस घटना में दो युवक घायल हो गये. एक युवक मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में तेतरी के राजेश पासवान का पुत्र रोशन कुमार(20) और चंद्र किशोर ठाकुर का पुत्र मिट्ठू कुमार(22) है. मिट्ठू के सिर और हाथ में गंभीर चोटे आयी है. रोशन कुमार के मुंह में गंभीर चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि रोशन […]

Noimg

मिथुन यादव हत्याकांड पर बोले विधायक गोपाल मंडल – मिथुन को पूर्व में ही सतर्क रहने के लिए कहा था, अन्यथा जान चली जायेगी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मिथुन यादव हत्याकांड में पुलिस सक्रिय है . इस संबंध में दारोगा व नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा से मिले. एसपी ने बताया कि पुलिस काम कर रही हैं शीघ्र ही आरोपित गिरफ्तार होगा. गोसाईगांव के दमदम यादव का मिथुन यादव शाला था. दमदम यादव को कम हमे मिथुन यादव अधिक बहनोई मानते हैं. हमारे समर्थक को मारने वाला ज्यादा दिन स्थिर नहीं रह सकता है. मिथुन अपना जमीन खरीद किया था. मिथुन जमीन का करोबार करते थे. जमीन के ब्रोकरों को मिथुन पर नजर थी. मिथुन को सतर्क रहने के लिए कहा था. उन्हें चेतावनी दी गई कि सर्तक रहिए नहीं तो हत्या हो जायेगी. मिथुन यादव की स्कार्पियों गाडी एनएच 31 पर ही आवास से चोरी […]

Noimg

बिहपुर में साक्षरता परिक्षा का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर केंद्र बनाए गए थे। जबकि कुल 619 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया। महादलित 318 दलित 171 अल्पसंख्यक 130 उपस्थित हुए। जबकि 61 नामांकित महिलाएं अनुपस्थित रही। भागलपुर साक्षरता कार्यालय से 680 का महिलाओं का लक्ष्य दिया गया था। मौके पर परीक्षा में सहयोग के लिए आरिफ हुसैन, गोविंद रजक, मो जहांगीर आलम, विनोद चौधरी, शहनाज खातून, प्रेमलता देवी, कल्पना कुमारी, अभिनन्दन कुमार रजक, मो फरीद, उपेंद्र चौधरी सहित अन्य की भूमिका मुख्य रूप से रही। वहीं मो तबरेज, चांदनी, अब्दुल कादिर ने अपने-अपने केंद्र पर मौजूद रहे। आरिफ हुसैन […]

Noimg

प्रतिशोध में हुआ श्रवण यादव की हत्या, एसडीपीओ नें किया हत्याकांड का उद्भेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत माह 25 फरवरी को नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईगांव जटाधारी बाबा चौक के समीप दिनदहाड़े दिहाड़ी मजदूर की हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी । वहीं घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंगांव चौक के समीप मजदूरी कर रहे गोसाईंगांव निवासी श्रवण यादव को दिनदहाड़े अपराधियों ने ग़ोली मारकर हत्या मामले का उद्भेदन नवगछिया पुलिस के द्वारा घटना के एक माह के भीतर ही कर दिया गया। साथ ही हत्याकांड के मुख्य अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि श्रवण यादव हत्याकांड का एसआईटी के द्वारा उद्भेदन कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में चल रहा नामांकन पखवाड़ा, हॉस्टल के साथ आधुनिक व्यवस्था से है लैस || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाManjusha Mishra0

नवगछिया में अगर आप अपने बच्चों का पढ़ाई के बारे में चिंता कर रहे हैं बच्चे को बेहतर शिक्षा देने का सोच रहे हैं वह भी आवासीय हो या दिवसीय में तो कम खर्चे में आपके लिए एक शानदार व्यवस्था उपलब्ध है । नवगछिया के तेतरी 14 नंबर रोड गोसाई गांव के समीप “संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान” के द्वारा संचालित  तेजस्वी पब्लिक स्कूल में नामांकन पखवाड़ा चल रहा है जिसके अंतर्गत आप अपने बच्चों का फ्री में नामांकन करा सकते हैं । यही नहीं विद्यालय में कई तरह की आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध है । विद्यालय आवासीय है जहां हॉस्टल में लड़के और लड़की दोनों के लिए अलग-अलग सुविधा है इसके अलावे कंप्यूटर लैब खेलकूद का स्थान संगीत की कक्षा […]