Month: March 2024

Noimg

कुदरत का करिश्मा कहें या मौसम की मार किसानों को पहुँचा दिया बदहाली तक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कुदरत का करिश्मा कहें या मौसम की मार किसानों को बदहाली तक पहुंचा दिया गया हैं किसान आफ़त से उबरने की कोशिश ही कर रहे थे की मक्का में पूरा दाना नही आनें की शिकायतें प्राप्त होने लगी.! किसानों की शिकायत है कि मकई के भुट्टे में दाना की संख्या काफी कम है. साथ में कई भुट्टे में बिल्कुल ही दाना नहीं लगने की शिकायत मिल रही है.किसानों की मानें तो प्रति एकड़ मक्का की खेती में 25 से 30 हजार की लागत आती है. जो किसी अन्य फसल में आने वाली लागत से अधिक है. ऐसे में अगर किसानों मक्का की फसल भी दगा देती है. तो पहले से कर्ज में डूबे हैं किसानों की मुश्किलें ओर […]

Noimg

शराब के साथ र्स्कापियों गाड़ी से नौ आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कदवा ओपी के बाबा बिसुराउत सेतु पर शराब के साथ र्स्कापियों गाड़ी से नो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि कदवा ओपी प्रभारी नसीम अंसारी रात्रि गश्ती के क्रम में बाबा बिशुराउत पुल के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही र्स्कापियों गाड़ी रोक कर चेकिंग किया गया तो उक्त वाहन में चालक सहित नो व्यक्ति सवार थे. जिसका बारी बारी से नाम पता पूछने के क्रम एक व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. उक्त गाड़ी की तलाशी लिया तो सीट के नीचे 375 एमएम का दो शराब की बोतल बरामद हुआ. सभी […]

Noimg

प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर से बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने कोशी नदी में जल कलश में भर कर गांव का भ्रमण कर मदरौनी चौक स्थित पंचमुखी मंदिर की परिक्रमा कर महंत बाबा मंदिर में कलश रखा. रंगरा ओपी प्रभारी रामराज सिंह सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम सफल बनाने के लिए दल बल के साथ सक्रिय थे. मेले का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने किया. मौके पर सुरेश भगत, अजीत कुमार सिंह, शलैंद्र सिंह, राजीव सिंह, दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, इ़द्र भूषण सिंह, सुनील सिंह, नंदन यादव, मुक्ति सिंह, अरुण कुमार, वकील सिंह, मंटू मंडल, प्रहलाद सिंह, पवन कुमार सिंह, शुभम सिंह, अरविंद, मनीष गुप्ता, कैलाश कुमार, राजाराम, […]

Noimg

चकगरैया मध्य विद्यालय के मध्यान्न भोजन में निकला पिल्लु ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बच्चों ने हंगामा करते हुए खाने से किया इंकार नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत के गरैया गांव के चकगरैया मध्य विद्यालय के मध्यान्न भोजन में पिल्लु निकलने के कारण बच्चों ने हंगामा करते हुए खाना से इंकार कर दिया. बताया गया कि मध्य विद्यालय चक गरैया में एनजीओ की ओर मध्यान्न भोजन में खिचड़ी बनकर आया था. स्कूल के छात्र छात्राओं को खाने पर बिठाया गया . इसी दौरान एक छात्र के थाली में पिल्लु निकल आया. पिल्लु देखकर छात्र छात्राएं हंगामा करने लगे. सभी बच्चों ने खाना छोड़ दिया. इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के मध्यान्न भोजन बराबर खराब ही आता है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है. बच्चों के थाली में पिल्लु […]

Noimg

लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर बिशेष सतर्कता बरतते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर चल रहा वाहन जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस जिले में आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को भवानीपुर थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बस स्टैंड, बिरबन्ना चौक के मुख्य मार्ग सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गईं। जांच के दौरान सभी आने-जाने वाले लोगों की दो पहिया और चार पहिया वाहन की डिक्की एवं जरूरी कागजात की बारीकी से जांच की गयी। बता दें कि नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के आदेश पर सभी थाना क्षेत्र की सीमाओं पर चेकिंग कराई जा रही है। सभी थाना की पुलिस अपने-अपने […]