Month: March 2024

Noimg

लोस चुनाव को लेकर के नवगछिया पुलिस तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जल थल वायु तीनों स्तर से होगा सुरक्षा ड्रोन से रखेंगे सुरक्षा पर नजर नवगछिया। लोकसभा चुनाव को लेकर के नवगछिया पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। इस चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण मतदान हो इसके लिए पूर्व से ही तैयारी कर दिया गया है। इसे लेकर के नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि यहां पर अर्धसैनिक बल की चार टीम पहुंची है, जो अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च एवं अन्य चुनाव संबंधी कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चिन्हित जगह पर दियारा क्षेत्र कोसी व गंगा नदी के दोनों तरफ अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए छापेमारी किया गया […]

Noimg

कहारपुर के रामशरण यादव हत्याकांड में फरार अपराधी राजा यादव गुजरात के सूरत से गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने सूरत के पलसाना से किया गिरफ्तार हत्याकांड में दो अपराधी पूर्व से जेल में हैं बंद, तीसरे की हुई गिरफ्तारी नवगछिया। पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कहारपुर के रामशरण यादव हत्याकांड मामले में छह महीनों से फरार टॉपटेन अपराधियों में शामिल इनामी अपराधी कुख्यात झंडापुर यादव टोला निवासी राजा कुमार यादव पिता मेदो यादव को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। राजा यादव कहारपुर के रामशरण यादव हत्याकांड में पिछले छह माह से फरार था। उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि विगत वर्ष 24 […]

Noimg

भव्य कलश शोभायात्रा के साथ माता दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में आज सोमवार को माता दुर्गा के अचल प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा।इसको लेकर फागुन मास की अमावास्या तिथि पर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।संयोजक अरूण राय ने बताया कि शोभायात्रा में 1111महिलाएं व कुंआरी कन्याएं पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ शामिल हुई।आयोजन कमेटी के अध्यक्ष छोटू चौधरी,सचिव मनोज चौधरी,कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र समेत अरूण राय व रंधीर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में सालोभर स्थाई रूप से श्रद्धालू मां. दुर्गा महारानी के दर्शन के साथ पूजन कर सकेगें।सोमवार को प्रात:आठ बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजन के मुख्य पुजारी जयरामपुर के नवीन मिश्र व सोनवर्षा के उमाकांत झा होगें।इस मौके पर बिक्की झा व […]

आज हो जाएगा चार दिवसीय मेले का आज समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा में महाशिवरात्रि पर आठ मार्च को शुरू हुए चार दिवसीय मेले का आज समापन हो जाएगा।वहीं रविवार को भी जलाभिषेक करने लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ का पहुंच रही थी।वहीं मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि आज साेमवारी होने के साथ शिव विवाह चतुर्थी के अद्भुत व कल्याणकारी संयोग पर यहां शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा।वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर. चौधरी,सचिव श्यामसु्ंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण व नवयुवक यहां व्यवस्था के सुचारू संचालन में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।वहीं किशो राय,विजय राय,विलाश कुंवर,सुधीर पासवान,रामदेव मंडल,गोपाल चौधरी,लक्ष्मण चौधरी,चंदन,आशुतोष,पप्पू राय,डब्लू व गंगा साह आदि ने कमेटी […]

Noimg

पीबीएस कॉलेज बांका के डिमोंस्ट्रेटर की सड़क दुर्घटना में मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कुलपति और एमएलसी ने जताया शोक भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की अंगीभूत इकाई पीबीएस कॉलेज बांका के रसायन शास्त्र विभाग के डिमोंस्ट्रेटर विश्वजीत कुमार सिंह की रविवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, सिंडीकेट सदस्य व एमएलसी डा संजीव कुमार सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों और शिक्षकों ने घटना पर गहरा शोक जताया है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की विश्वजीत कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना से वे स्तब्ध हैं। इस घटना से पूरा विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल है। उन्होंने कहा की हमने आज एक अच्छे कर्मी को खो दिया है। यह हमारे लिए काफी मर्माहत वाली खबर है। वीसी ने कहा […]

Noimg

संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर-कुशहा कोशी तटबंध के जलेबिया मोड़ के समीप हो रहे जिला वार्षिक संतमत सत्संग का 75वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को अपराह्नकालीन सत्र में सत्संग-प्रवचन के बाद संपन्नहुआ। सत्संग में रामचरितमानस पाठ, स्तुति, विनती व ध्यानाभ्यास कराया गया। सत्संग में सहयोगी राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि सत्संग में महर्षि स्वामी योगानंद परमहंस जी महाराज, स्वामी गुरू प्रसाद बाबा, स्वामी, स्वामी प्रमोद बाबा, सुभाषानंद आदि संतो के प्रवचन का रासस्वादन किया। DESK 04 B

Noimg

जिला स्तरीय रविदास महासम्मेलन में मनायी गयी रविदास जयंती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : बस स्टैंड चौक पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को जिला स्तरीय रविदास महासम्मेलन में रविदास जयंती मनायी गयी.आगुंतकों का स्वागत फूल – माला बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास , बौद्धिष्ठ अंशदेव निराला, अखिलेश रमण , अजय रविदास, कुमारी बिंदू , विद्यानंद सागर, बह्मदेव राम , शशि रविदास, नीरज निराला, संतोष राम सहित अन्य वक्ताओं ने संत गुरू रविदास, गौतम बुद्ध, व बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के कथनों व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत बताया. बौद्धिष्ठ अंशदेव निराला ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है.बासपा नवगछिया के विद्यानंद सागर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर ने. शिक्षित […]

Noimg

अभिषेक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की आंखें हुई नम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अभिषेक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गयी. एम्बुलेंस शव को लेकर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा. घर और गांव की महिलाएं चीत्कार मार कर रोने लगी. पूरे गांव के लोग अभिषेक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे. गांव के सभी लोगों की आंखें नम थी. परिजनों ने बताया कि तीनों पुत्र में सबसे काबिल और होनहार अभिषेक ही था. अभिषेक सीबीएससी से मैट्रिक पास कर जेइइ की तैयारी करने के लिए पिता ने राजस्थान के कोटा भेज दिया. मुखिया प्रदीप मंडल के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र आजाद मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में 12वीं की पढ़ाई करता है. छोटा पुत्र नंदन आसनसोल में 10वीं की पढ़ाई कर रहा है. अभिषेक कोटा […]