Month: March 2024

Noimg

शादी की खुशी गम में हुई तब्दील, शॉर्ट सर्किट से आधा दर्जन घर हुई खाक, लड़का तथा लड़की की शादी के लिए रखें जेवर एवं पैसे हुए राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा में सुबह के 9:00 बजे करीब आग लग गई आग की खबर ग्रामीणों में फैली जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया नजदीक में थाना होने की वजह से थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंची । मौके पर ग्रामीण एवं थाने की पुलिसकर्मी ने आग को काबू पाना चाहा लेकिन आग फैलने के कारण और धधक रहा था जिस वजह से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची.बताया गया कि गांव में शादी को लेकर जोरो जोरो से तैयारी हो रही थी परिवार में ही दो-दो शादियां थी. पीड़ित पक्ष नें बताया कि दो दिन बाद ही उसकी बेटी एवं उसके भाई के बेटे की शादी थी लगभग पूरी तैयारी […]

Noimg

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की पत्नी पहुंची नवगछिया स्टेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जम्मू कश्मीर के राज्य उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पत्नी नीलम सिंह गुरुवार को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए नवगछिया स्टेशन पहुंची उपराज्यपाल की पत्नी के आने को लेकर के नवगछिया जीआरपी आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया गया था नीलम सिंह पहुंचने के पूर्वी स्टेशन पर नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष आफ इंस्पेक्टर जीआरपी थाना अध्यक्ष विशेष सुरक्षा के साथ उन्हें स्टेशन पर रिसीव करने पहुंचा वहीं स्टेशन पर कटिहार के एएसपी भी मौके पर मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में गुरूवार को एनएसएस का सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय के पदाधिकारी डा दीपक मंडल, विवि समन्वयक प्रो ( डा ) राहुल कुमार, प्राचार्य प्रो जयंत कुमार झा व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बसंत कुमार मिश्रा व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य व मंच संचालन प्रो रमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम पदाधिकारी ने सातों दिन एनएसएस स्वंयसेविकाओं द्वारा की गयी गतिविधियों का अतिथियों के बीच सारांश पेश किया.अतिथियों ने कहा कि एनएसएस के वालंटियर नाॅट मी बट यू के आदर्श वाक्य पर चलकर समुदाय के बीच निःस्वार्थ सेवा करते हैं. प्रो अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी वालंटियर को […]

Noimg

आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जारी जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रंगरा : नवगछिया अनुमंडलीय अग्निशमालय के द्वारा भवानीपुर वार्ड नंबर 7 में रहने वाले लोगों को आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने और नुकसान होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं। आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग व आपदा विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारी गांव व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को […]

Noimg

जिला अग्निशमन के द्वारा चलाया जा रहा विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गर्मी के मौसम आने के पूर्व नवगछिया अग्निशमन कार्यालय के द्वारा विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को इस्माईलपुर प्रखंड के वार्ड संख्या- 08, कमलाकुंड वार्ड संख्या- 02, नवटोलिया वार्ड संख्या- 14, शिवमंदिर टोला परबत्ता, ख़रीक के माररडीह, कालूचक विशपूड़िया, बिहपुर के बभनगामा के कई वार्डों में व गौरीपुर, लत्तीपुर, रँगरा के सधुआ, रँगरा जीविका के साथ बैठक साथ ही नवगछिया के कई जगहों पर मॉकड्रिल एवं बैठक किया गया। वही मौके पर पंपलेट, लीफलेट बांटकर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया। अग्निशमन नवगछिया के द्वारा इमरजेंसी में सहयोग के लिए मोबाइल नम्बर 7485805900, 7485805901 व 0641-296041 मोबाईल नम्बर सार्वजिनक किया गया है। DESK 04 B

Noimg

श्रीमहाशिवरात्रि पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के त्रिदिवसीय सातवें वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। श्रीमहाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सर्वजन कल्याणार्थ विश्व मानवतावादी शाश्वत सत्य सनातनधर्म संरक्षार्थ संस्थापित श्रीशिवशक्ति योगपीठ में संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में गुरुवार को त्रिदिवसीय सातवें वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसका संचालन आचार्य प्रेम शंकर भारती ने किया। जहां मौके पर कुंदन बाबा, स्वामी प्रेमानंद जी, स्वामी मानवानंद जी, मनोरंजन प्रसाद सिंह सहित योगपीठ के सभी आचार्य और कई कलाकार इत्यादि मौजूद रहे। वहीं अशोक महाराज और कपीश बाबा तथा सुबोध जी द्वारा गुरु वंदना एवं भजन प्रस्तुत किया गया। सेवानिवृत प्रो ज्योतिंद्र प्रसाद चौधरी, इत्यादि विद्वानों के ज्ञानपूर्ण प्रवचन इत्यादि का कार्यक्रम चला। गीतकार राज कुमार ने विषय सम्मत उद्गार एवं अपनी गीत रचनाओं को सुनाकर मंचस्थ एवं पंडाल में उपस्थित […]

Noimg

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ग्रामीणों की मदद से दो दमकल ने आग पर पाया काबू नवगछिया। इस्माइलपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से फूंस के घर मे अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में स्थानीय चार मज़दूर किसानों के फूंस का घर सहित घर मे रखा फर्नीचर, अनाज, कपड़े, बर्तन व लाखों रूपीए नकदी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लाखों रूपीए नकद एवं जेवर भी जलने की बात कही बताई गई। तेज हवा के कारण काला धुंआ के साथ आग की लपटें काफी ऊपर उठ रही थी। ऊपर उठते धुएं को देख ग्रामीण घबरा गए, चारो तरफ कोहराम मच गया। लोग खुद को बचाने व घर मे पड़े सामान को बचाने के […]

Noimg

झंडापुर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर ओपी परिसर में गुरुवार को आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर दारोगा धर्मवीर कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, धनजी सिंह सहित वरिष्ठ समाजसेवी शिबु चौधरी, सरपंच राजीव चौधरी उर्फ मांगो, ब्रजेश चौधरी, तारा देवी, नीलम देवी, पंसस दरोगा प्रसाद सिंह, रघुवीर पासवान, रविप्रकाश भारती, मो जाहिद समेत दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शिव बारात की झांकी में शरारती तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रशासन मुशतेद रहेगी। सभी प्रतिनिधियों का सहयोग चाहिए। DESK 04 B