Month: March 2024

Noimg

सात दिवसीय विशेष शिविर मेंसातवां दिन योगाभ्यास का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रणव, अभिलाषा, प्रज्ञा, नेहा, जिया, जुगनू, कुसुमलता, रिंकू, घनश्याम, शुभम, कुसुम, नुपुर, धीरज, मिलन, गौरव, शिवम, अंकुश, सईदा, सानिया, निकिता, सोनी, मोनिका, निशा, मनीषा, करीना, जिवाली, लक्ष्मी आदि मौजूद थे। शिविर का समापन आज यानी बुधवार को कॉलेज परिसर में किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल एवं विशिष्ट अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राहुल कुमार होंगे। DESK 04 B

Noimg

ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच बिहपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम निबंधन कार्यालय के सामने मंगलवार दिन के 11 बजे के करीब रेल ट्रैक पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 12 मरवा गांव निवासी देवरानी देवी पति स्व कैलाश चौधरी उम्र 80 वर्ष बताई गई। बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतका कान से बहरी थी। परिजनों के अनुसार वह बिहपुर बाजार दवाई लेने जा रही थी। प्लेटफार्म के बाहर दुर्घटना हुआ है। मृतका को दो पुत्र है। मृतका के […]

Noimg

मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले चार दिवसीय मेला को लेकर जिला व अनुमंडल प्रशासन को दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

8 मार्च से 11 मार्च तक लगेगा भव्य मेला नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर आगामी 8 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले चार दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर मड़वा पश्चिम की सरपंच रानी देवी ने सामूहिक हस्ताक्षर आवेदन भागगलपुर जिलाधिकारी समेत अनुमंडल व प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी को दिया है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को दिए आवेदन में कमेटी से जुड़े व ग्रामीणों आदि के हस्ताक्षर भी है। आवेदन में बताया गया है कि इस मौके पर बाबा भोलेनाथ का भव्य झांकी बारात मंदिर परिसर से पूरे पंचायत में घुमाया जाता है। मेला के दौरान पूजा-अर्चना समेत जलार्पण […]

Noimg

ट्रायल के दौरान नवगछिया स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। न्यू-जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया। ट्रायल के लिए न्यू-जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज के रास्ते नवगछिया स्टेशन 8:56 में पहुँची। ट्रायल सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद पटना पहुँचेंगी। उसके बाद पुनः इसी रूट होकर न्यु-जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का न्यु-जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचने का समय सात घंटे का है। नवगछिया से पटना इस ट्रेन के माध्यम से साढ़े तीन घँटे में पहूँचेगी। वही नवगछिया से न्यु-जलपाईगुड़ी का सफर लगभग तीन घँटे पैंतालीस मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन को इसी सप्ताह मे देश के प्रधानमंत्री […]

Noimg

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

26 राज्यों की टीमें भाग लेंगे नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 10 से 14 मार्च,2024 तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के ट्रॉफी का अनावरण आज होटल मैत्रेया इन, बोरिंग रोड, पटना में किया गया। ट्रॉफी का अनावरण बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, डॉ. सुनील कुमार सिंह, संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने संयुक्त रूप से किया। ट्रॉफी के अनावरण के उपरांत आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता को ऐतिहासिक व सफल बनाने हेतु तैयारियां अंतिम चरण में […]

नवगछिया पहुँची वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिए कब से चलेगी यह ट्रेन, पूरी जानकारी

नवगछियाबिहारManjusha Mishra0

नवगछिया : बिहार को मिलनें वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का आगमन ट्रायल के दौरान नवगछिया स्टेशन पर हुआ । बताते चलें कि जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली हैं । न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच किशनगंज बारसोई कटिहार नवगछिया खगड़िया बेगूसराय बरौनी के रास्ते पटना तक ट्रायल मंगलवार को चलाई गई ।न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच आज मंगलवार 5 मार्च से ट्रेन का ट्रायल शुरू हुआ । जानकारी के अनुसार ट्रायल के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन मंलवार सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज 06:15 बजे पहुँची । पुनः दो मिनट ठहराव के बाद यह […]

Noimg

नवगछिया में दिखी रंग बिरंगी फूलों की बगिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया के लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुष्प प्रदर्शनी में बीस से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के फूलों जैसे डहेलिया, अफ्रीकन मेरीगोल्ड, फ्रेंच मेरीगोल्ड , पेटूनिया, कोलियस, डायनथस, सालविया, जरबेरा, गुलाब , बोगनवेलिया, कैप्सिकम, कैक्टस, एलोवेरा, टमाटर, तुलसी आदि बहुत सारे फूलों को प्रतियोगिता के कैटेगरी में रखा गया था जिसमें नवगछिया नगर के लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ उत्तम कुमार, भागलपुर जिला लायंस क्लब के चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, डॉ बी एल चौधरी, सेवानिवृत […]

Noimg

राजधानी एक्सप्रेस से 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाने को लेकर के उत्तर प्रदेश निवासी बिजनंदन कुमार को गिरफ्तार किया। नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष दूधेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिला था की राजधानी एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब लेकर के जाया जा रहा है जिसमें एलटीएफ की टीम के साथ छापेमारी किया गया में जिसमें बिजनंदन कुमार के पास से अलग-अलग कंपनी की विदेशी दारू लगभग साढ़े 10 लीटर बरामद हुआ। वह आर्मी जवान है।इस मामले में जीआरपी थाने में बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्याय हिरासत में जेल भेज दिया। DESK 04 B