Month: March 2024

Noimg

आर्मी जवान को शराब के साथ रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से किया गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : छुट्टी पर घर जा रहे आर्मी जवान को शराब के साथ रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. जवान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मुबारीपुर के विजेंद्र कुमार को नवगछिया स्टेशन पर राजधानी ट्रेन से 14 बोतल शराब के साथ रेल एलटीएफ ने गिरफ्तार किया है. विजेंद्र असम के दीमापुर में आर्मी का जवान है. वह लांस नायक के पद पर कार्यरत है. छुट्टी में वह अपने घर मेरठ राजधानी ट्रेन से जा रहा था. नवगछिया स्टेशन पर रेल एलटीफ ने चेकिंग के दौरान उसके बैग से 14 बोतल शराब बरामद की. विजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका मेडिकल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी दुधेश्वर प्रसाद […]

Noimg

कार्यकारिणी पदाधिकारी के पदो पर हुआ मनोनयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन शखा नवगछिया में कार्यकारिणी पदाधिकारी के पदो पर मनोनय किया गया. महामंत्री रामविलाश पासवान ने मनोनयन किया है. बताया गया कि केंद्रीय कार्यकारणी के बैठक में सम्यक विचारोपरांत सर्वसम्मति से पुलिसकर्मियाें के जनकल्याणकारी कार्यों की दृष्टिगत संघ के प्रति समर्पित, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं लगनशील नवगछिया जिला बल के निमांकित सिपाही को बहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा नवगछिया में कार्यकारिणी पदाधिकारियों के पदो पर मनोनीत करने का निर्णय लिया गया है. सिपाही संख्या 367 राकेश कुमार को मंत्री, सिपाही संख्या संजीव सिंह को उपाध्यक्ष, सिपाही 383 मु. इमरान आलक को केंद्रीय सदस्य, महिला सिपाही 511 डोली कुमारी अंकेक्षक, सिपाही 386 आंनद कुमार को सहायक सचिव बनाया गया है. DESK 04 B

Noimg

वन्य जीव संरक्षण एवम प्रबंधन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत हाट पर वन्य जीव संरक्षण एवम प्रबंधन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना के सहायक समन्वय राहुल कुमार राज ने बताया कि दुनिया में इंसान के अलावा जीव जन्तु, पेड़-पौधों का भी निवास है. इनके बिना पूरी दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन मौजूदा समय में ये सभी विलुप्तता की कगार पर है. इन जीव जन्तु और पेड़-पौधों को बचाने और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्य जीव दिवस मार्च के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन खत्म हो रही वन्य जीव की प्रजाति और […]

Noimg

9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नवगछिया के खगड़ा में होगा श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ कथा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ कथा नो अप्रैल से 17 अप्रेल तक नवगछिया के खगड़ा में होगा. कथा व्यास स्वामी आगमानंद महाराज होंगे. यज्ञ नवगछिया के खगड़ा में होगा. खगड़ा में यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक किया गया. जिसमें स्वामी मानवानंद, कुंदन, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप यादव, खगड़ा के मुखिया सुनील सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित शंभुनाथ, सचिव ओम प्रकाश, पप्पु भगत ने अपनी बातों को रखा. कहा गया कि इस यज्ञ में नवगछिया प्रखंड के सभी मुखिया का सहयोग लिया जायेगा. अगला बैठक नो मार्च को होगा. DESK 04 B

Noimg

महाशिवरात्रि विवाहोत्सव कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के सनलाइट मैदान स्थित बिषहरी स्थान परिसर में बने शिवालय में महाशिवरात्रि विवाहोत्सव कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें आठ मार्च को हर वर्ष की भांति आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन पर बल दिया गया. शिव बारात में शिव पार्वती, नंदी, राधा – कृष्ण , हनुमान व अन्य देव गणों की झांकी निकाले जाने पर चर्चा हुई. मौके पर संजय मालाकार, शंकर पासवान, गौरव यादव,ललन मालाकार, सरयुग ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, तपेश ठाकुर, बबलू पासवान, राकेश ठाकुर , कपिलदेव ऋषिदेव समेत अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

भगवान श्री राम जी आनंद का विग्रह है : सुश्री दीक्षा सरकार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : भ्रमरपुर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मैदान में श्री हनुमान भक्त मंडल भ्रमरपुर के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव के चौथे दिन वृदांवन से पधारीं कथा व्यास सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि भगवान श्री राम जी आनंद का विग्रह है. आनंद के सुख का सागर है. जो राम नाम से प्रेम करता है. वह भव सागर तर जाता है. कथा के क्रम में उन्होंने भगवान राम की बाल लीलाओं का मानसिक दर्शन कराया. भगवान शंकर व कागभुशुंडी जी महाराज द्वारा बालक श्री राम के दर्शनार्थ पहुंचने की लीलाओं का वर्णन किया. उन्होंने गुरू वशिष्ठ द्वारा राम ,लक्ष्मण भरत व शत्रुघ्न के नामकरण की संगीतमय कथा सुनायी. कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख संजय झा ने बताया […]

Noimg

प्राण प्रतिष्ठा पूजनोत्सव कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ होगा प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : मौजमाबाद वार्ड नंबर नौ में शिवधारी सुखदेव उच्च विद्यालय मौजमा-गनौल के नजदीक हनुमान मंदिर परिसर में बने नव निर्मित शिवालय में शिव – पार्वती व अन्य देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा. वार्ड सदस्य मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू होकर शुक्रवार को पूर्ण होगा. जिसको लेकर आयोजकों ने बैठक कर पूर्ण तैयारी पूरी कर ली है. DESK 04 B