Month: March 2024

Noimg

अम्बेडकर नगर मुसहरी टोला नवगछिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नगर(मुसहरी टोला),नवगछिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें कचरा कूड़ादान में डालने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को स्वच्छ पानी का प्रयोग करने के साथ साथ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर स्वयंसेवक के द्वारा पूरे पोषित गांव की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। अंत में डॉ चंदा कुमारी के द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया और राष्टगान के साथ शिविर का दूसरा दिन समाप्त हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवक जुगनू, सोनी,प्रणव, प्रज्ञा, अभिलाषा, जिया, नुपुर, […]

Noimg

बिहपुर में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला उर्स मेले में उमड़ी जियारिनों की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मेले के तीसरे दिन बिहार राज्य के अलावे कई राज्यो से पहुंचे जायरीन नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर चल रहे उर्स मेले में जियारिनों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। वहीं मेले के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल सहित कई पड़ोसी राज्यों के जायारिनें पहुंच रहे हैं। मेले में लाखों की तादात में जायरीन पहुंच रहे हैं। मेले के चारो ओर लगे तारामाची व अन्य बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तरह तरह की मिठाई, आइस्क्रीम, महिला प्रतिष्ठान, यंत्र उपकरण आदि की सैकड़ो दुकानें लगी है। जमकर खरीददारी हो रहा है। वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो अजमत […]

Noimg

पेपर लीक मामले में नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज शर्मा को यूपी एसटीएफ़ ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के द्वारा गुरुवार को नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही नीरज कुमार शर्मा की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर किया गया है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा इसी माह में हुआ था। जिसका पेपर लीक हो जाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की यूपी एसटीएफ जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में नवगछिया जेल में कार्यरत जेल सिपाही नीरज शर्मा को उन्होंने हिरासत में लिया और उसके मोबाइल की चैटिंग के आधार पर उसे अपने साथ यूपी ले गया है। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा इस गिरफ्तारी और छापेमारी के दौरान […]

Noimg

भ्रमरपुर से 69 लीटर विदेशी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं इसके बावजूद शराब कारोबारी शराब के कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सूरज झा के बासा पर छिपाकर रखा 69 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके पर शराब कारोबारी स्थानीय निवासी सूरज कुमार झा पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहने लगा। जिसे मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड कर सूरज झा को गिरफ्तार किया। DESK 04 B

Noimg

बस चेकिंग अभियान के तहत किया गया बेटिकट यात्रियों को जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। कुर्सेला एवं बिहपुर स्टेशन के बीच सोनपुर डिवीजन के अधिकारियों के निर्देश पर बस चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा कर रही यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान नवगछिया के द्वितीय दंडाधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा लगभग 55 लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक एसके पांडे ने बताया कि इस अभियान के दौरान बिहपुर, कुर्सेला एवं नवगछिया स्टेशन पर विशेष तौर पर इंटरसिटी एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस एवं अप डाउन विभिन्न सवारी गाड़ी से चेकिंग अभियान के तहत जुर्माना लिया गया। जिसमें 55 यात्री से 15905 रुपया एवं बुकिंग काउंटर से 535 यात्रियों के द्वारा टिकट कटा करके यात्रा कराया गया। DESK 04 […]

Noimg

श्रवण यादव की हत्या के मामले में धनंजय यादव को भेजा गया जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव चौक पर दिन दहाड़े भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे गोसाईगांव निवासी श्रवण यादव की हत्या में गोसाईगांव के ही धनंजय यादव को गोपालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। बताते चलें कि श्रवण यादव पूर्व में धनंजय यादव के पिता की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त था। श्रवण यादव की हत्या के बाद पूछताछ हेतु गोपालपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया था। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने भी धनंजय यादव से पूछताछ कर हत्या में शामिल शूटर के बारे में जानकारी लिया। DESK 04 B