Month: March 2024

Noimg

स्कूल में गड़ रहे समरसेबुल बोरिंग का पाइप गिरने से छात्रा गंभीर रूप से चोटिल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय मौजमाबाद ( बालक ) में वर्ग पंचम की छात्रा सोनाली कुमारी के शरीर पर स्कूल में गड़ रहे समरसेबुल बोरिंग का पाइप गिरने से गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. शिक्षक बज्रेश कुमार एक अन्य शिक्षक ने आनन- फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां बच्ची की स्थिति बिगड़ता देख मायागंज रेफर कर दिया गया.बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन कर सोनाली ट्यूबवेल के पास हाथ धो रही थी. तभी बोरिंग का पाइप गिरकर उसके पीठ पर पड़ा जिससे वह असंतुलित होकर दीवाल की तरफ जा गिरी. ग्रामीण इस घटना को विद्यालय का लापरवाही बता रहा है. बच्ची के पिता मौजमाबाद निवासी रविन्द्र मंडल ने बताया कि बच्ची मायागंज में इलाजरत है.अपराह्न तीन […]

Noimg

होलिका दहन और गर्मी के मद्देनजर आग से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। होलिका दहन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला अग्निशमन कार्यालय नवगछिया के द्वारा विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पोखरिया वार्ड नंबर 03 व 04 गोपालपुर, ग्राम मिल्की पंचायत ढोलबज़्ज़ा वार्ड नंबर 01, ग्राम जयरामपुर पंचायत ढोलबज़्ज़ा वार्ड नंबर 02, रेलवे स्टेशन परिसर नवगछिया, वैशाली होटल के पास वार्ड नंबर 02 नगर परिषद नवगछिया, ग्राम मोहनपुर पंचायत नारायणपुर वार्ड नंबर 02, ग्राम हरनाथ वार्ड नंबर 28 नगर परिषद नवगछिया, ग्राम नगरपाड़ा पंचायत नगरपाड़ा वार्ड नंबर 06, ग्राम नया टोला वार्ड नंबर 08 नवगछिया, टेंपो स्टैंड वार्ड नंबर 23, ग्राम भवानीपुर वार्ड नंबर 08 पंचायत भवानीपुर, नवगछिया में आम जनता के समक्ष होलिका दहन से संबंधित अग्नि सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल […]

Noimg

उपलब्धि : रंगरा, कदवा व झंडापुर ओपी बना पूर्ण थाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा में एसपी, कदवा में एसडीएम व एसडीपीओ एवं झंडापुर में मुख्यालय डीएसपी ने फीता काटकर किया थाना का उद्घाटन नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत तीन थाना रँगरा, कदवा व रँगरा ओपी अब पूर्ण थाना बन गया है। पुलिस मुख्यालय से आदेशित तीनो थाना का शनिवार को नवगछिया एसपी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने फीता काटकर ओपी से बने नए थाना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तीनों थाना को भव्य तरीके से सजाया गया था। वही पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने पुलिस जिला अंतर्गत रँगरा थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जबकि कदवा में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार व एसडीपीओ ओमप्रकाश तथा झंडापुर थाना का मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड की बेटी ने जिले को किया गौरवान्वित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। इंटर परीक्षा के आए परिणाम में बिहपुर प्रखंड की बेटी ने भागलपुर जिले को गौरवान्वित किया। यहां की एक छात्रा जिला टॉप टेन में शामिल हुई हैं। छात्रा की माता को हर ओर बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं। सफलता की इबादत लिखने वाली बच्ची प्रखंड क्षेत्र के बिहपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 10 मिल्की निवासी स्वर्गवासी पिता बसी अंसारी व आशा कार्यकर्ता सितारा खातून की बेटी हैं। बिहपुर प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर की छात्रा शबाना खातून जिला में तीसरा स्थान हासिल कर जिला टॉपर बनीं। स्वर्गवासी पिता बसी अंसारी एवं माता आशा कार्यकर्ता सितारा खातून की बेटी शबाना खातून आगे आईएएस बनना चाहती हैं। शबाना खातून को 451 अंक मिले हैं। शबाना ने कहा कि वह […]

Noimg

व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने मनाई होली ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एकदूसरे को होली की शुभकामना दी। मौके पर पुआ पकवान खाया गया। वही अधिवक्ताओं ने होली और जोगीरा गाकर खूब मस्ती भी किया। मौके पर राधाकृष्ण सिंह, अजीत कुमार, रजनीश कुमार सिंह, हिमांशु यादव, अजीत कुमार, कुंदन चौधरी, राजेश रंजन, अरूण सिंह, अनुज चौधरी, कृष्ण कुमार आजाद, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

होली के अवसर पर चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। होली के अवसर पर 23 और 25 मार्च को चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से 23 मार्च को 04537 कटिहार-चंडीगढ़ होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। जबकिं कटिहार से प्रस्थान 25 मार्च को चलेंगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी सह तृतीय श्रेणी एसी- 01, तृतीय श्रेणी एसी- 01, शयनयान- 05, और जनरल कोच- 10, दिव्यांग कोच- 01 होगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। मार्ग में यह ट्रेन अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी। DESK 04 B

Noimg

मामूली विवाद में देवर, गोतनी व अन्य ने ईंट पत्थर व लाठी डंडे से मारपीट कर मां-बेटी को किया अधमरा, कांड दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। ख़रीक के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोढ़ीया वार्ड संख्या- 10 निवासी रंजना देवी पति विपिन यादव ने देवर सहित अन्य आधा दर्जन अभियुक्तों पर मारपीट कर जख्मी करने सहित अन्य आरोपी लगाते हुए नदी थाना में आवेंदन देकर कांड दर्ज कराया है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेंदन में लिखा है कि शुक्रवार को अपने गोसाईं घर मे पूजा अर्चना कर रही थी इस दौरान अभियूक्त टिपिन यादव की पत्नी पुतुल देवी ने पूजा करने से मना कर दिया। साथ ही घर मे बना मिट्टी का चूल्हा तोड़ दिया। जिसको लेकर दोनो पक्षों में विवाद बढ़ गया। पीड़िता रंजना देवी ने आवेंदन में टिपिन यादव, उमेश यादव, चंदन कुमार, प्रदीप यादव, ब्रजेश यादव, दिनेश यादव व पुतुल देवी […]

Noimg

एनएसएस के समापन शिविर में विकास पर चर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। श्री महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन 17 मार्च से प्रारंभ होकर के 23 मार्च शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्यवान कुमार वेद व्याख्याता एवं पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा थे। समापन समारोह में उन्होंने महाविद्यालय के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से संपूर्ण सहयोग के लिए हम प्रयासरत हैं और रहेंगे। अतिथि डॉक्टर शिव शंकर मंडल प्राचार्य जीबी कॉलेज नवगछिया ने संस्कृत महाविद्यालय एवं छात्राओं का विकास किस तरह हो इसकी चर्चा करते हुए महाविद्यालय के सचिव एवं समाज की गणमान्य लोगों से आग्रह है कि महाविद्यालय के तमाम तरह […]