Month: April 2024

Noimg

भागलपुर के प्रत्‍याशी जवाब दें- हम उन्‍हें वोट क्‍यों दें ?

नवगछियाभागलपुरलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

पहले चरण के चुनाव में बिहार एकमात्र ऐसा राज्‍य है, जहां 50% लोगों ने भी वोट नहीं डाला। यहां महज 48% वोटिंग हुई। लोग घरों से निकलना ही नहीं चाह रहे हैं। बाहर से देखें तो एक वजह बेमेल गठबंधन है। कहीं पार्टी ठीक है तो नेता नहीं, नेता हैं तो पार्टी नहीं। वहीं स्‍थानीय स्‍तर पर देखें तो सबसे बड़ी वजह दिखती है, स्‍थानीय मुद्दों को इग्‍नोर करना। NDA के नेता, प्रधानमंत्री का व्‍यक्तित्‍व और 400 पार के नारे से रिझाने की कोशिश में हैं वहीं INDIA के नेता उनके विरोध में भाषण देकर। लोकसभा क्षेत्र की समस्‍या पर कोई बात नहीं हो रही। क्‍यों निकलें लोग, गर्मी में वोट देने। और निकलें भी तो क्‍यों नहीं NOTA दबाकर […]

Noimg

अचानक आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला मनोहरपुर के पास दोपहर बाद अचानक आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. बिहपुर से आयी अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना पर सीओ विशाल अग्रवाल के निर्देश पर आरओ भरत कुमार झा व राजस्व कर्मचारी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का अवलोकन किया. वार्ड सदस्य रौशन अली ने बताया कि इस घटना में मोईन अली , सिराज अली , अलीम अली व फरीद अली का घर जल गया.जिससे घर में रखा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीण बताते है कि अचानक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. राजस्व अधिकारी […]

Noimg

आंगनवाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ मीना कुमारी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला.रैली सीडीपीओ कार्यालय से बिहपुर बाजार के गांव का भ्रमण किया।इस रैली के द्वारा दौरान लोगों से 26 अप्रैल को जलपान से पहले बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की गई.सीडीपीओ समेत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि ब्लोक कर्मचारी ने भी लोगों से बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को अपील किया.सीडीपीओ मीना कुमारी ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम के जरिए भी महिला वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर बल देते हुए शपथ भी लिया गया. DESK 04 B

Noimg

मिल्की में जमीनी विवाद में दो पक्षों हुई जमकर मारपीट, मामला दर्ज | | GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन देकर कर्स दर्ज कराया हैं . वहीं प्रथम पक्ष की अनीता देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि मेरे साथ घर में घुस कर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के अनील शर्मा ने आवेदन में नो लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है. मेरे द्वारा अंचलाधिकारी को जमीन नापी के लिए आवेदन दिया गया है. उसके बावजूद मेरे साथ मारपीट किया गया.मेरा इलाज बिहपुर सीएएचसी में किया गया.इधर बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्ष […]

Noimg

दुकान में चोरी का आरोप नाबालिग बच्चे को बंधक बना कर पीटा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक प्रखंड के इशोपुर सुराहा में दुकान में चोरी का आरोप लगा कर नाबालिग महादलित लड़के को बंधक बना कर पीट दिया. घायल नाबालिग लड़का इशोपुर सुराहा के नीतीश दास का पुत्र कन्हैया कुमार है. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया परिजनों ने पहुंचाया. पीड़ित के पिता नीतीश दास ने बताया कि मैं टेंपो चलाता हूं. दो दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को टेंपो रिजर्व कर देवघर गया था. शुक्रवार की रात आठ बजे मेरा पुत्र राजा सिंट की दुकान का टटिया फाड़ कर उसमें घुस गया था. दुकान में राजा सिंह की मां थी. मेरा पुत्र दुकान से कुछ ले नहीं पाया था. मेरा पुत्र वहां से भाग कर घर आ गया. शनिवार को मेरे […]

Noimg

नोनियापट्टी से 17 लीटर देशी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस ने नोनियापट्टी के घुटरना ऋषिदेव के घर से 17 लीटर देसी शराब बरामद की. नवगछिया थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घुटरना ऋषिदेव अपने घर में शराब बेच रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो उसके घर से 17 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस आने के पहले ही घर के सभी लोग फरार हो गये थे. नवगछिया थाना में घुटरना ऋषिदेव के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रह रही है. शराब के मामले में घुटरना ऋषिदेव कई बार जेल जा चुका है. DESK 04 B

Noimg

कड़ी सुरक्षा के बीच लोक सभा चुनाव का नवगछिया में होगा मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोकसभा के चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए 13 अर्द्धसैनिक बल के जवान टीम को लगाया जायेगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव होगा. सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आइटीबीपी की दो कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, आरपीएफ की एक कंपनी, इंडियन रिजर्व पुलिस की दो कंपनी, बीएसएबी की पांच कंपनी, होमगार्ड के एक हजार, बिहार पुलिस के आठ सौ जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. नवगछिया में इस बार 74,224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जबकि 7752 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. इस बार अनुमंडल के 478224 मतदाता लोकसभा […]