Month: April 2024

Noimg

बासा पर सो रही विकलांग वृद्धा की हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

परबत्ता थाना अंतर्गत गरैया बहियार स्थित बासा पर घटी घटना दो बजे घटी घटना देर रात हो रहा था अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम नवगछिया पुलिस जिला में शनिवार की संध्या लगभग 3 बजे परबत्ता थाना अंतर्गत गरैया बहियार स्थित बासा के समीप अपने बासा पर सोई हुई विकलांग वृद्धा की ईट से सर कूच व कचिया से गला रेत कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी हैं । इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि वृद्धा का नाम हरिया देवी पति जियालाल यादव, उम्र 70 वर्ष, वार्ड 05 जगतपुर की रहनें वाली हैं । मृतिका वृद्धा के पति जियालाल यादव को कैंसर है और वह अपने घर पर ही रहते हैं । वहीं महिला अपनी विकलांग […]

गुवाहाटी से नवगछिया होकर पुणे के लिए पहली बार चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरु ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड में यात्रियों के सुविधाजनक के लिए एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार05610/09 गुवाहाटी – हडपसर (पुणे) ग्रीष्मकालीन स्पेशल (8 ट्रिप) गुवाहाटी से : 06 मई से 24 जून 2024 तक (प्रत्येक सोमवार को)~ हडपसर से : 09 मई से 27 जून 2024 तक (प्रत्येक गुरुवार को). गाड़ी संख्या 05610 गुवाहाटी – हडपसर (पुणे) ग्रीष्मकालीन स्पेशल, गुवाहाटी से 06 मई से 24 जून 2024 तक (प्रत्येक सोमवार को) रात्रि 20:40 पर खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए खगड़िया अगले दिन सुबह 08:58 पर पहुँचेगी और 09:00 बजे खुलेगी।पुणे के हडपसर स्टेशन पर यह ट्रेन बुधवार की शाम 18:40 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 05609 […]

नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला के समीप सहारा कार्यालय बिल्डिंग में खुला “हिमालया शुद्ध जल” ,ठंडा ठंडा कूल कूल पानी जार मात्र ₹20 में  || GS NEWS

नवगछियाबिहारManjusha Mishra0

नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला रोड में स्थित सहारा ऑफिस के भवन में हिमालय शुद्ध जल वॉटर प्लांट का भव्य उद्घाटन किया गया । मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में नवगछिया नगर परिषद के वार्ड पार्षद रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना भगत, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया पप्पू यादव, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के ललित शास्त्री, मो० बाबर खान द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया । वहीं मौके पर संचालक ने बताया कि हिमालय कंपनी द्वारा शुद्ध जल का प्लांट नवगछिया में खोला गया है इसमें ठंडे पानी का जार बोतल दिया जाएगा और शुद्ध एवं शीतल ठंडा पीने का पानी मात्र ₹20 में उपलब्ध कराया जाएगा । प्लांट का सेवा नवगछिया बाजार के 5 किलोमीटर परिधि में दिया जाएगा । […]

Noimg

नवगछिया में 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाएगा “परशुराम जयंती”  || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाएगी । इस बाबत राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष वैदिक पंडित ललित जी शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से परशुराम जयंती का आयोजन नवगछिया के गोपाल गौशाला के सभागार में किया जाएगा । वहीं इस कार्यक्रम में भागलपुर सहित आसपास जिले के कई नामचीन भी शामिल होंगें । कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे से रुद्राभिषेक, परशुराम पूजन के बाद हवन का कार्यक्रम आयोजित होगा । कार्यक्रम में भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा । इस आयोजन में क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं जिन्होंने विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है […]

Noimg

प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में विद्यालय स्तर पर प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्राचार्य रोशन लाल ने बताया कि प्रेरणा उत्सव विकसित भारत के अंतर्गत समाज व देश के लिए मेरा योगदान जैसे विषयों पर स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर अव्वल एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन किया जाता हैं . प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन तीन स्तर पर होता है.पहले स्तर में जिले के सभी विद्यालय से कक्षा नौ से बारह तक के सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक बालक और एक बालिका का चयन किया जाता है. पहले स्तर पर सभी विद्यालय में फिर दूसरे जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जाना है. […]

Noimg

बीएसपी प्रत्याशी पुनम सिंह कुशवाहा ने अपने निज आवास नारायणपुर से किया रोड शो ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी प्रत्याशी पुनम सिंह कुशवाहा ने अपने निज आवास नारायणपुर से रोड शो निकालकर कर अपने लिए वोट की मांग की . प्रत्याशी के पति अजय कुमार रविदास ने बताया कि मतदाताओं से बीएसपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए अपने गांव से रोड शो शुरू करते हुवे आशाटोल महवागढ़ दुर्गा मंदिर प्रांगण , पहाड़पुर, रायपुर, भोजूटोल, मनोहरपुर, गनौल, मौजमा , नवटोलिया, मधुरापुर, बलाहा, बीरबन्ना, सतियारा, भ्रमरपुर, जयरामपुर, महंथस्थान, मड़वा, जमालपुर होकर सोनवर्षा गांव में रोड शो को विराम दिया. समर्थक अजीत नागर ने बताया कि इस दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. लोग बीएसपी के पक्ष में मतदान के लिए गोलबंद हैं. सुमन रजक ने बताया कि छोटी – बड़ी […]