Month: April 2024

Noimg

अज्ञात वृद्ध का शब बरामद,विक्षिप्त भिखारी का शव होने की आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर रेल जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अधिकारी विश्रामालय के बगल में रेलवे परिसर में शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात वृद्ध का शव बिहपुर रेल जीआरपी के द्वारा बरामद किया गया है.शव की शिनाख्त नही सकी है.बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि शव का उम्र 65-70 वृद्ध का है . शव देखकर लग रहा है कि कोई विक्षिप्त भिखारी प्रतित होता है. सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है.खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई थी. पहचान के लिए बिहपुर रेल जीआरपी थाना में 72 घँटे शव सुरक्षित रहेगा. DESK 04 B

Noimg

फोन रिसीव नहीं करना बिहार के 67 बीईओ के लिए पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने रोक दिया वेतन, कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर सहित जिले के कई बीईओ का नाम पटना : बिहार में फोन रिसीव नहीं करना 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के लिए भारी पड़ गया है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए न सिर्फ उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। बल्कि उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध नें शिक्षा विभाग ने सभी 67 बीईओ की लिस्ट जारी करते हुए डीईओ को कार्रवाई करने के लिए कहा है। बिहार में शिक्षा विभाग लगातार बेहतर एजुकेशन को लेकर एक्टिव नजर आता है। खासकर केके पाठक के एसीएएस की जिम्मेदारी संभालने के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बेहतर शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसको लेकर विभागीय […]

Noimg

नीतीश कुमार को बताना चाहिए भागलपुर में कितने उद्योग-धंधे लगे : अरुण यादव || GS NEWS

भागलपुररंगरा चौकलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार 17 वर्षों से है वहीं केंद्र में जदयू समर्थित भाजपा की विगत 10 वर्षों से सरकार है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को नवगछिया रंगरा के विनोबा भावे विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बताना चाहिए था कि उन्होंने 17 वर्षों में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल कितने उद्योग-धंधे, कल कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, IT पार्क, इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर स्थापित करवाए? श्री यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार ने 39 सांसद एनडीए को दिया। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने एनडीए उम्मीदवार को जिताया लेकिन भागलपुर को क्या मिला? एनडीए कुछ भी कर ले लेकिन इस बार […]

Noimg

रंगरा के बिनोवा पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश ने चुनावी सभा को किया संबोधित : राजद पर बोला हमला, भागलपुर की घटना का दिलाया याद || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा स्थित विनोबा भावे हाई स्कूल में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सीएम नीतीश हेलीपैड से सीधे बनाए गए मंच पर पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय विधायक, लोकसभा प्रत्याशी और अन्य एनडीए नेता ने मालापहनाकर मंच पर स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में भागलपुर में भी वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. लालू-राबड़ी सरकार के कार्यकाल की भी उन्होंने याद […]

Noimg

जीएस साहित्य : कवियत्री नीतू रानी की रचना …. “पाठक बाबू”

बिहारहिंदी रचनाहिंदी साहित्यManjusha Mishra0

विषय -शिक्षाशीर्षक – पाठक बाबू। पाठक बाबू यौकेलौं अहाँ शिक्षा के उत्थान,से अपर मुख्य सचिव बाबू यौ———-२। देखै में स्मार्ट लुकथोड़ा गुस्सा वाला रुप,से नैन शोभे चश्मा यौकेलौं अहाँ शिक्षा ——-२।पाठक बाबू ———-२। देखै में पातर -छितरमंद मुस्कान,अपर मुख्य सचिव बाबू यौअहांँ छी परम विद्वान।पाठक बाबू यौ ——-२। देखै में भोला भालाचश्मा पिन्है छी काला ,कि गला शोभे आईडी कार्ड यौअहांँ छी बड्ड ज्ञानवान।से पाठक बाबू यौ केलौं अहाँ शिक्षा में सुधार। जहिया सेअ में बिहार एलौंशिक्षा केअ बेहतर केलौं,से पाठक बाबू यौभेल बहुत शिक्षा में सुधार।अपर मुख्य सचिव बाबू यौ——-२। बहुतों को नौकरी देलौंनियोजित से राजकर्मी करवेलौँ,से शिक्षक के अभिनेता यौशिक्षा के फैलल प्रकाशसे पाठक बाबू ——–२। स्कूल के दुरूस्त करवेलौंबच्चा केअ बैग किट देलौं,से अपर मुख्य सचिव बाबू […]

Noimg

नवगछिया : वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव का निधन || GS NEWS

नवगछियानिधनश्रधंजलिManjusha Mishra0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह अम्बेडकर मंच के आजीवन सचिव रहें 70 वर्षीय कैलाश प्रसाद यादव का निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थें । शुक्रवार को नवगछिया आवास पर उनोहनें अंतिम सांस ली । वहीं इस संबंध में उनके भाई प्रोफेसर सुबोध यादव ने बताया कि उनकी कैलाश बाबू की ख्याति दूर-दूर तक थी । उनलोगों का पैतृक घर धोबिनिया है लेकिन प्रोफेसर कॉलोनी में आवास हो जाने के बाद सब लोग प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया में ही रहते हैं । बताते चलें कि कैलाश प्रसाद यादव की निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर है । नवगछिया नगर व क्षेत्र के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास […]

वर्षों से स्कूल के जमीन पर आदेशपाल खेती कर उपजा रहा है फसल, हाल गोपालपुर के एसबीसी हाई स्कूल धरहरा का  || GS NEWS

अजब - गजबगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाManjusha Mishra0

प्रधानाध्यापक को नहीं है जानकारी सरकार को हो रही प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की राजस्व क्षति नवगछिया। एक कहावत आपने पढ़ी होगी, गोद में लड़का नगर में ढिंढोरा। कहनें का तात्पर्य है की गोद में ही बच्चा है लेकिन उसे अन्य सभी स्थानों पर खोजा जा रहा है। हर गांव में खोजा जा रहा है। ठीक इसी प्रकार का मामला नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गोपालपुर प्रखंड के एक विद्यालय से आया है, जहां गोद में विद्यालय की जमीन है। उस जमीन पर प्रत्येक वर्ष दो बार खेती हो रही है। लाखों रुपए की फसल की बिक्री हो रही है लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है। हालांकि यह मामला तब प्रकाश में आया जब […]

Noimg

नवगछिया के रंगरा तिनटंगा दियारा में आज आयेंगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

नवगछिया के रंगरा थाना के भीमदास टोला तिनटंगा दियारा स्थित संत विनोवा उच्च विद्यालय में लोक सभा प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर 31 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैलीकाप्टर से आयेंगे. स्कूल में सभास्थल के पास हैलीपैड के पास दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. हैलीपैड के पूरव, पश्चिम, उत्तर, हैलीपैड से प्रवेश द्वार से सभा स्थल तक रूट लाइनिग, मुख्य मंत्र का प्रवेश द्वार उत्तरी भाग सहित अन्य जगहों दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. Manjusha Mishra

Noimg

जय श्री राम की गूंज से गुंजायमान हुआ नवगछिया शहर || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाManjusha Mishra0

पंचमुखी बालाजी धाम के लिए श्रीगोपाल गौशाला से निकली भव्य निशान शोभायात्रा नवगछिया। रामनवमी के अवसर पर नवगछिया श्रीगोपाल गौशाला से भव्य निशान शोभायात्रा श्री गोपाल गौशाला से निकलकर महाराज जी चौक स्टेशन रोड होते हुए पंचमुखी बालाजी धाम पहुंची। पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचने के बाद भक्तों ने बालाजी को अपना निशान अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस शोभायात्रा में राम भक्त जय श्री जय श्री राम एक ही नारा एक ही नाम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा में लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन, मारवाड़ी युवा मंच, बाबा गणिनाथ सेवा समिति, मारवाड़ी जागृति नवगछिया, कसोधन वैश्य विकाश समिति, श्री श्याम भक्त मंडल, जगत पतिनाथ महादेव, सावरियां सेवा समिति, महाकाल सेवा समिति,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया […]