Month: April 2024

Noimg

भावविभोर और अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने दी मां दुर्गे को विदाई ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरManjusha Mishra0

शहीद टोला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर विषर्जन यात्रा में शामिल हुए हजारों भक्त नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला में स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का गुरुवार की देर संध्या प्रतिमा का विसर्जन हो गया । वहीं विसर्जन के दौरान हजारों की संख्या में महिला पुरुष का हम उमड़ पड़ा । इस संबंध में मंदिर के पुजारी अजीत बाबा ने बताया कि वासंतिक नवरात्रि पर चैती दुर्गा मंदिर शहीद टोला नवगछिया में भव्य आयोजन किया जा रहा था । विगत 10 दिनों से नवगछिया के लोग भक्ति में सराबोर थें । वहीं गुरुवार की देर संध्या प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया । इस दौरान जय माता दी और मां दुर्गे के जय […]

Noimg

रामनवमी व चैती नवमी पूजा पर हुआ ध्वजारोहण, हवन पूजन के साथ कन्यापूजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

वासंतिक नवरात्रि पर चैती दुर्गा मंदिर में हो रहा भव्य आयोजन नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह का आयोजन हो रहा है. मालूम हो कि नवगछिया में यह मंदिर काफी धार्मिक महत्व रखता है. मंदिर में नवमी पूजा पर भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किए गए. वहीं मंदिर परिसर के आस पास मेला भी लग गया है. पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में आकर्षक रूप से साज सज्जा की गयी है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां की देवी मां काफी जाग्रत अवस्था में हैं. वे भक्तों को काफी निराश नहीं करती है. वहीं बुधवार को जानकारी देते हुए मंदिर के […]

Noimg

ढोलबज्जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर नहीं, मरीज कर रहे दिक्कत का सामना ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : तीन जिला का सीमावर्ती होने के बावजूद ढोलबज्जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परमानेंट डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. लोग जब कोई भी दवाई लेने अस्पताल पहुंचते हैं, तो वहां दवाई की उपलब्धता नहीं बताई जाती है. डॉक्टर नहीं रहने से एएनएम की मनमानी होती है. मरीज गुरु शरण कुमार ने कहा कि दवाई लेने गया था, मुझे कहा गया कि यहां खाने के लिए एक खुराक दवाई मिलेगी, ज्यादा दवाई नहीं है. एक से दो दवाई देती हैं और दवाई बाहर से खरीदना पड़ता है. संजीव कुमार ने कहा कि जिस रोगी को कफ सिरप की जरूरत है उस रोगी को टैबलेट देकर काम चलाते हैं. DESK 04 B

Noimg

सोनबर्षा में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – रुद्र सेना संगठन के बिहपुर के द्वारा होने वाले गुरुवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाले जाएगी . संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने बताया कि कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से रामनवमी के मौके पर 18 अप्रैल गुरुवार को भव्य शोभायात्रा यात्रा निकलेगी. जो सोनबर्षा गांव के 14 नम्बर सड़क होते हुए मड़वा बाबा ब्रजलेश्वरधाम मंदिर होते हुए मड़वा, जमालपुर बिहपुर, मिल्की , बभनगामा, गौरीपुर, लत्तीपुर होते हुए पुण: बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा मैदान में समाप्त होगी. वहीं संगठन के द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील की ज्यादा – ज्यादा शोभायात्रा में लोग पहुंच कर रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनावे. DESK 04 B

Noimg

आपत्तिजनक पोस्ट करनें वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित नवगछिया थाना के उजानी निवासी नवीन कुमार है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि नवीन कुमार ने अपने फेसबुक आइडी से धार्मिक भावना को आहत करने वाला वीडियो पोस्ट किया था. देखते ही देखते तेजी से वीडियो वायरल होने लगा. कई लोग तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए महज कुछ ही घंटे में वायरल करने वाले आरोपित नवीन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]