Month: April 2024

Noimg

महागठबंधन के प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन में भागलपुर लोकसभा महागठबंधन के प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ.कार्यालय का उद्घाटन महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया।इस मौके पर कांग्रेस,राजद,भाकपा व माले समेत महागठबंधन घटक दल के कई नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद भी थे.मंगलवार को श्री शार्मा ने बिहपुर प्रखंड के लगभग सभी गांवों में सघन जनसपर्क भी किया.उनके साथ जिप मोईन राईन,जिप प्रतिनिधि विजय मंडल,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, उपाध्यक्ष छतीश यादव,युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद,जिला महासचिव आजाद अंसारी,कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव गौरव कुंवर,पवन राय,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ईरफान आलम,कामरेड प्रणेश समदर्शी,खरीक प्रमुख दल्लू यादव,नंदू यादव,रविंद्र यादव,पंकज चौधरी,खरीक प्रखंड राजद अध्यक्ष सुबोध यादव,शिवशंकर चौधरी,सरपंच अशोक गोस्वामी,सुल्तान किंग व […]

पिकअप के धक्के से युवती की मौत मामले में मृतका के पिता ने पिकअप चालक पर कराया केस दर्ज, दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक समीप एनएच 31 पर सोमवार सुबह पिकअप वाहन चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण धक्का लगने से मां-बेटी सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. घायलों में भ्रमरपुर के शशिकांत मिश्रा की पत्नी अंजनी देवी व पुत्री अन्नू कुमारी व नारायणपुर कुसाहा के जिप्शन कुमार व बिहपुर नन्हकार के फुचो दास शामिल थे.बिहपुर से तीन घायलों को मायागंज रेफर किया गया था.जहां अन्नू कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता शशिकांत मिश्रा के लिखित आवेंदन के आधार पर झंडापुर थाना में पिकअप चालक पर केस दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि मृतक अन्नू का एक मई को शादी […]

Noimg

टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में नवगछिया ने खैरपुर को हराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत जमालदीपुर के कलबलिया धार के मैदान पर चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवा मैच में नवगछिया और खैरपुर के बीच खेला गया. नवगछिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 5विकेट खोकर 242रन बनाए जिसमें नवगछिया के अमन ने 51 और चंदन ने 55 रन का योगदान दिया. खैरपुर के बॉलर अभिषेक ने 2 विकेट लिए।खैरपुर की टीम 16 ओवर में 8 विकेट मात्र 196 रन ही बना पाई खैरपुर के तरफ रौशन ने 53 रन का योगदान दिया नवगछिया के बॉलर नवीन और अनुज ने तीन तीन विकेट लिए अंपायरिंग प्रसून सौरव और अमिनेश ने किया कोमेंट्री राजा और समरोज़. स्कोरर परमवीर. मैन आफ द मैच का ट्रॉफी नवगछिया […]

नाश्ते की दुकान से युवक ने रसगुल्ला लेकर खाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

पैसा देने के बावजूद दुकानदार ने कर दी युवक की पिटाई, दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर स्थित एक नाश्ते की दुकान में मंगलवार को दुकानदार और ग्राहक के बीच दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने नाश्ता करने के दौरान दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने लगा तभी लाठी डंडे व चप्पल से एक युवक की पिटाई कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित युवक खगरिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुशमुरी विशनपुर निवासी नवनीत कुमार शर्मा पिता टुनटुन शर्मा ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। जिसमे दुकानदार सहित कुल चार लोगों को अभियूक्त बनाया है। […]

Noimg

बच्चों के बैठने वाले बेंच से किया जा रहा दीवार सेटरिंग का कार्य, वीडियो वायरल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें विद्यालय में बच्चों के बैठने वाले बेंच का उपयोग विद्यालय के ही दीवार के सेटरिंग में किया जा रहा है‌। एक तरफ जहां सरकार विद्यालय में बच्चों सुविधा के लिए अप्रैल माह से विशेष रूप से बेंच अन्य सामान विद्यालय में उपलब्ध करा रहे हैं ताकि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के जिम्मेदार विभाग के इस व्यवस्था को ताक पर रख कर बेंच का दुरुपयोग कर रहे हैं। जहां मंगलवार को ग्रामीण द्वारा विरोध भी किया गया। इस विद्यालय के अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक सरकारी पैसा और सामान का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसका आवेदन हम वरीय […]

Noimg

कथा के अंतिम दिन हुई श्री रामचरितमानस नवाह पारायण एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा के 49 बॉ वार्षिकोत्सव मे राम कथा के अंतिम दिन कथा सुनने को उमरे राम भक्त राम कथा के अंतिम दिन प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा जो भाग्य में लिख कर आए हैं वह जरूर मिलेगा वह कहीं नहीं जाएगा हमें भगवान पर विश्वास करना चाहिए भगवान कहते हैं जग में विश्वास मत करो मेरे में विश्वास करो जो भगवान का भजन करें वह तो भाग्यशाली है लेकिन भगवान जिसका भजन करें उससे बड़ा भाग्यशाली कौन है भगवान की कथा सावधान होकर सुनोगे तो कल्याण हो जाएगा और मन में धारण करो तो कल्याण हो जाएगा जो राम कथा सुने वही […]

Noimg

रामनवमी को हुआ राम का जन्म लेकिन यह दिन हनुमान जी को समर्पित – स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के आठवें दिन सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ किया गया । जैसे ही भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी ने पाठ करना शुरू किया, उसकी आवाज सुनकर दो-तीन मिनट के अंदर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज कथा मंच पर पहुंच गए। स्वामी आगमानंद ने कहा कि अगर मैं दीपक भैया को नहीं सुन पाता तो यह मेरे लिए दुर्भाग्य होता। उन्होंने कहा कि कथा कहने से ज्यादा लाभ कथा सुनने में है। इसलिए मैं आज स्वयं हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का श्रवण करने पहुंच गया। सामुहिक पाठ में प्रो डा. मिहिर मोहन मिश्र सुमन जी, डा. वरुण […]