Month: April 2024

Noimg

धूमधाम से मनाया गया चैती छठ , अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में चैती छठ पर्व धूमधाम से भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या अर्घ मनाया । रविवार को नवगछिया अनुमंडल के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव के शिव गंगा में कृत्रिम घाट बनाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की सुप में प्रसाद चढ़ाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस वर्ष नवगछिया नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की पूरे नियम निष्ठा के साथ किया हैं । इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भक्ति के साथ पर्व मना रही हैं . मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष की तरह […]

Noimg

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में मनायी गयी अंबेदकर की 134वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेदकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शिक्षक भवेशचंद्र झा ,हजारी प्रसाद यादव, पीएन पांडेय , बीके गुप्ता, काजल कालिंदी राजीव महतो, दीपक कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे. शहजादपुर पंचायत के नुरूद्दीनपुर गांव में मिथुन कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब दौड़ व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बलाहा आशा उपेन्द्र कुशवाहा विवाह भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व व विजय सिंह कुशवाहा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. हाई स्कूल नारायणपुर में अभाविप […]

Noimg

नवगछिया में पक्षी पर संकट : गरुड़ के बाद कौओं की लगातार हो रही मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में गरूड़ की मौत के पश्चात कौआ की मौत का सिलसिला जारी है. नवगछिया अनुमंडल परिसर में यत्र तत्र आधा दर्जन से अधिक कौआ का शव देखा गया है. नवगछिया में गरूड़ की मौत का मामला थमा नहीं हैं कि कौआ के मौत लगातार हो रही है. कचहरी परिसर के दुकानदार कहते हैं पिछले दो दिनों से अनुमंडल परिसर में आधा दर्जन लगभग कौआ का शव देखा गया है. ज्ञातव्य हो कि खरनई नदी में जहरीला पादार्थ खाने से गरूड़ की मौत हो गई थी. गरूड़ के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शरीर के कुछ भाग को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. अभी रिपोर्ट आना बांकी है. वहीं कौआ की मौत को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा […]

Noimg

ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन ताइक्वांडो फिटनेस अकेडमी, राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया में आज किया गया. टेस्ट के मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स, संजय यादव, मुकेश भगत, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उत्तीर्ण खिलाड़ियों में रेड बेल्ट– अनन्या वात्सल्य, यशराज. ब्लूबेल्ट– केशव कुमार, देवाश्री. ब्लू बेल्ट– अभय कुमार, आस्था कुमारी. येलो बेल्ट – सनी कुमार, जानवीर कुमार शामिल हैं. DESK 04 B

Noimg

भगवान से जुड़ने मे हि हमारा सम्मान – स्वामी विनोदान्द सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हिंदी नव वर्ष के शुभ अवसर पर स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी मे आयोजित हो रहें श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव में 21 विद्वानों द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक संगीतमय परायण किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष दिनेश सरार्फ ने बताया कि पारायण 17 अप्रैल तक किया जाऐगा एवं रात्री 7 बजे से 10 बजे तक प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानन्द सरस्वती एवं अन्य विद्वानो द्वारा संगीतमय रामकथा 16 अप्रैल तक चलेगी । राम कथा के छठे दिन स्वामी विनोदानन्द सरस्वती ने कहा कि हम भगवान से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना हमारा सम्मान बढ़ता जाएगा । संसार से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना अपमान […]

श्री राम ने विद्या अध्ययन के दौरान भी किया बहुतों को उद्धार : स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के छठे दिन बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, पवन दुबे ने भक्ति संगीत की धारा बहा दी. भगवान राम के बाल लीला पर भजनों को सुनकर सभी थिरकने लगे. श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने सीता जन्म की कथा सुनाई. स्वामी आगमानंद ने कहा कि भगवान राम ने विद्या अध्ययन के दौरान कई का उद्धार किया. उपनयन संस्कार की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि राम स्वयं भगवान विष्णु हैं, इसके बावजूद उन्होंने इस धरा में मानव के रूप में सारे कार्य किए. कभी भी उन्होंने अपनी शक्ति का लोगों का एहसास नहीं कराया. उन्होंने कहा कि आज थोड़ा सा किसी […]

Noimg

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले दिनेश गुप्ता पटना से बरामद, गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन दिन से नवगछिया पुलिस के लिए बना था सरदर्द नवगछिया। नवगछिया के तथाकथित डॉक्टर व खुद की झूठी अपहरण की नाटक रचने वाले रचनाकार दिनेश कुमार गुप्ता के झूठी अपहरण का भंडाफोड़ हो गया है। इस बाबत रविवार को नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों विजय कुमार गुप्ता पे बाबूलाल प्रसाद सा नयाटोला थाना नवगछिया के लिखित आवेदन के आधार पर उनके भाई का अपहरण ससुराल पक्ष द्वारा कर लिए जाने के आरोप में रंगरा थाना में मामला दर्ज किया गया था। कांड दर्ज होते ही भाई दिनेश कुमार गुप्ता की हत्या कर ससुराल पक्ष द्वारा शव को गंगा नदी में फेंक देने संबंधित आरोप लगाते हुए थानेदार के विरूद्ध आंदोलन […]

Noimg

बिहपुर हरिओ में किसान नकली मक्का बीज का एक बार फिर हुआ शिकार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत में किसानों को नकली मक्का बीज का एक बार फिर शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। बिहपुर प्रखंड के हरियो एवं कोसी दियारा के खेत में लगी मक्का की फसल में दाना नहीं होने से किसान हक्का-बक्का हैं। कृषकों के मुताबिक ज्यादातर खेतों में लगाए मक्का नुजिवीडू विनर 8352 में दाना कम आने की शिकायत मिल रही है। पिछले 4 वर्षो से लगातार प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हैं। बाढ़, ओलावृष्टि व सुखाड़ से किसान अभी उबरे भी नहीं थे कि रबी फसल मक्का में दाना नहीं आने से किसान उदास व हताश हैं। विगत वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई थी। […]