Month: April 2024

Noimg

प्रमंडलीय आयुक्त नें डिस्पैच सेंटर व वाहन पड़ाव स्थल का लिया जायजा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्तरीय महिला महाविद्यालय नवगछिया स्थित डिस्पैच सेंटर व बाजार समिति में बनाये गये वाहन पड़ाव स्थल का जायजा लिया. ज्ञातव्य हो कि इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया तक मतदान सामग्री कंटेनर के द्वारा पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. जिस रूम में ईवीएम रखना है उसके दरवाजे व खिड़की को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिये गये. गोपालपुर व बिहपुर विधानसभा के मतदान कर्मियों को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में मतदान सामग्री वितरित किया जायेगा. मतदान कर्मियों को वाहन पड़ाव स्थल से मतदान केंद्र तक वाहन से पहुंचाया जायेगा. आयुक्त ने समपार फाटक के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पथ को चलने लायक बनाया गया है. […]

Noimg

लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण भयमुक्त एवं निष्पक्ष ढंग से होगा संपन्न – एसपी पुरन झा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में एसपी नवगछिया ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण भयमुक्त एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस दृढ़ संकल्पित हो कार्य कर रही है. मतदान के दौरान निष्पक्षता बरतना हमारी प्राथमिकता के साथ नैतिक तथा वैधानिक जिम्मेवारी है. चुनाव के पूर्व प्राप्त सीएपीएफ कम्पनी के लिए रोजना प्लान तैयार तैयार किया गया है. सीएपीएफ कम्पनी को अपराधियों की धड़पकड़, सघन वाहन जांच अभियान, शराब के विरुद्ध छापेमारी, गोपनीय सूचना के तहत छापेमारी तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव, महादलित टोला, तांती टोला में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. लूटकांड के वारंटी को धोबिनिया से नंदा यादव […]

Noimg

”गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई” का करें प्रतिदिन पाठ – स्वामी अगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और रामकथा महायज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन करते हुए परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ने सीता जन्मोत्स्व की कथा सुनाई. कथा की शुरुआत उन्होंने आरती रामायण से की. इस दौरान गायक माधवानंद ठाकुर व बलवीर सिंह बग्घा ने आरती के अलावा कई भजनों को प्रस्तुत किया. स्वामी आगमानंद ने कहा कि हमारा प्राचीन विज्ञान इतना गौरवशाली था कि कुश के पुतले बालक बना दिया गया था. वैज्ञानिक वाल्मीकि आध्यात्मिक विज्ञान के पुरोधा थे. आज का कोई वैज्ञानिक ऐसा नहीं कर सकता है. प्राचीन ऋषि मुनि में भी विज्ञान के प्रति निष्ठा थी, वे अपने आध्यात्मिक शक्ति से सब कुछ कर सकते थे. स्वामी आगमानंद ने गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई […]

Noimg

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा में जन्मोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा 49 बें वार्षिकोत्सव में पांचवें दिन श्री राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरों को राम जन्म की बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया एवं विनोदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा राम भक्तों के बीच टॉफी बॉटी गई स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जिस धरा पर किसी का वध नहीं हुआ हो उसका नाम अवध है यह दुनिया अधूरी है यहां कोई आ रहा है कोई जा रहा है यहां कोई सुखी नहीं है कोई धन से दुखी कोई संतान से दुखी हरि भजन बिना सब जीव दुखी जो […]

Noimg

एमबीसीसी नवगछिया बना विजेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – खरीक प्रखंड अंतर्गत जमालदीपुर के कलबलिया धार के मैदान में चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच राहुल ऐलेबन बनाम एमबीसीसी नवगछिया के बीच खेला गया.जिसमें टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौगाछिया ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खो कर 307 रन बनाया जिसमे छोटू ने तबरतोर बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रन की पारी खेला छोटू ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए अमित ने 48 रनों का योगदान दिया .वहीं राहुल ऐलेबन ने 308 रनों का पारी के साथ 16 ओवर में 8 विकेट खो कर 170 रन ही बनाए . जिसमे मनीष ने 59 और रवि ने 68 रनों का योगदान दिया. इस तरह से नवगछिया ने 137 रनों से जीत हासिल […]

नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगाने को लेकर थाना में दिया आवेंदन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पांच अभियुक्तो को किया नामजद, कांड दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय इंटर की छात्रा 11 अप्रैल को सुबह करीब चार बजे घर से लापता हो गई। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि पुत्री के लापता होने के बाद सभी सगे संबंधियों के यहां उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कही उसका पता नही चल सका। वही जानकारी मिली की उसके पुत्री का अपहरण कर किया गया है। पुत्री के अपहरण मामले का अभियूक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना निवासी सर्विन साह पिता अशोक साह, धर्मेंद्र साह, अशोक साह, सीता देवी व इसके फुफेरा भाई ग्राम दुधेला खगरिया निवासी छतीश साह पिता […]

Noimg

सांड के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मायागंज अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव में शनिवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग को आवारा सांड ने पीछे से आकर दो बार उछाल दिया। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बुजुर्ग के सिर में गहरे जख्म हो गया है। हाथ, पांव व सीने में भी चोट है। बुजुर्ग को नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया जहां उनका उपचार हुआ। देर शाम ब्रेन हेमरेज के कारण वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहपुर क्षेत्र के सहोरी गांव निवासी भूमि सिंह 115 वर्ष शनिवार के दिन दियारा क्षेत्र में लगी फसल को देखकर पैदल ही घर लौट […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बाल भारती के दोनों विद्यालय के दो सौ छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता अभियान की रैली को प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्र एवं छात्राओं ने बैनर, पोस्टर ,तख्ती और स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली नवगछिया बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए विद्यालय पहुंची। पहले मतदान फिर जलपान, सब काम छोड़ दो आप पहले वोट दो ,वोट दो वोट दो अपना कीमती वोट दो सहित कई नारों से […]

Noimg

अहंकारी मानव की रक्षा कोई नहीं करता – स्वामी आगमानंद जी महाराज | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के चौथे दिन सुबह प्रवचन करते हुए श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि अहंकार को त्यागें। अहंकारी मानव की रक्षा कोई नहीं करता है। यहां तक कि किसी संत या ईश्वर को भी जब अंहकार होता है, ईश्वर उन्हें भी छोड़ते। इसके अलावा आधी-अधूरी जानकारी वाले लोगों से परहेज करें। क्योंकि ऐसे लोगों को ब्रह्मा जी भी नहीं समझा सकते। कथा के दौरान स्वामी आगमानंद जी ने भगवान राम सहित चारों भाइयों की बाल लीला की चर्चा की। कहा कि सुंदर बाल रूप देखकर सभी अयोध्या वासी गदगद थे। ईश्वर भी उनके दर्शन को आते थे। इस दौरान ठुमक चलत रामचंद्र, […]

Noimg

जो ठुकराए हुए को अपना ले उसे ठाकुर कहते हैं –स्वामी बिनोदानन्द सरस्वती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन बड़ी धूमधाम से घाट ठाकुरबाड़ी में किया जा रहा है जिसमें सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 21 विद्वानों द्वारा नवाह पारायण किया जाता है और रात्रि 7:00 से 10:00 तक प्रयागराज से आए स्वामी विनोदा नन्द सरस्वती महाराज एवं अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा की गंगा बहती है राम कथा के चौथे दिन स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कथा रूपी गंगा में डुबकी लगाओगे तो तर जाओगे अगर पाप है तो भगवान की कथा अच्छी नहीं लगती कथा सुनने से हमारे अंदर के पाप धुल जाते हैं . भगवान हर रूप में है किसी से कुछ करवा रहे हैं तो किसी […]