Month: April 2024

Noimg

नवगछिया अनुमंडल में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्रों में गुरुवार को ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। नवगछिया नगर परिषद के मनियामोर, मुमताज मोहल्ला, मखाताकिया, उजानी, समेत नवगछिया क्षेत्र के सभी ईदगाह व मस्जिदों में ईद का नमाज अदा किया गया । वहीं इस संबंध में नागरिक विकास समिति के मो० जफर अंसारी नें बताया कि इस्लाम धर्म में ईद से पहले रमजान के पूरे महीने में रोजा रखा जाता है, और सभी लोग इबादत करते है, इस्लामी क्लैंडर हिजरी के मुताबिक, एक महीने 29 या 30 दिनों का होता है। हर साल ईद- उल- फितर का त्योहार बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है। ईद के खास मौके पर लोग जश्न मानते हैं, एक […]

Noimg

नवगछिया के मीलटोला खरनय नदी के समीप मूर्छित हुआ गरुड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दो गरुड़ की मौत, एक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से निकाला इलाज के बाद बचा जान नवगछिया। नगर क्षेत्र अंतर्गत खरनैय नदी मिल टोला के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ गरुड़ों को तड़पते छटपटाते देखा। इस दौरान एक गरुड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या- 09 के पार्षद अभिनंदन कुमार को दिया। जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद अभिनंदन कुमार मौके पर पहुंचे जहां एक गरुड़ की मृत पाया। जबकि दूसरा गरुड़ तड़प रहा था। वार्ड पार्षद अभिनंदन ने बताया कि तड़पते गरुड़ को गोद मे लेकर पानी पिलाने का प्रयास कर रहे थे तभी दूसरे गरुड़ ने उनके गोद मे ही दम […]

Noimg

HELP TO PIYUSH :  हम हैं नवगछिया के लाल

उपलब्धिनवगछियाबिहारहिंदी रचनाहिंदी साहित्यManjusha Mishra0

हम हैं नवगछिया के लालकुछ दिनों से हम हैं बीमार,हो गई हमको कैंसर की बीमारीशोक में हैं मेरा पूरा परिवार। मेरा नाम है पीयूष कुमारदिल्ली में हो रहा मेरा ईलाज,मेरे पिता सुनील कुमारजो पैसे के लिए हैं मोहताज। पैसे के लिए पापा मोहताजकैसे करा सकेंगे मेरा ईलाज,अपनों ने तो फेर लिए मुँह हमसेऔर न हीं सुनती मेरी सरकार। मेरा मन करता मैं जीऊं कुछ सालकराकर अच्छा से ईलाज,लेकिन पैसे नहीं है मेरे पासइसलिए हिम्मत गई है मेरी हार। हम हैं नवगछिया के होनहारघर मेरा नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा मंदिर के पास,बीमारी से है मेरा बुरा हालदिल्ली में बिन पैसे की चल रही ईलाज । भाईयो करो सहायता मेरीमैं जीऊँगा चुकता कर दूँगा सब तेरी,मुझको मिलकर सभी बचालोनहीं तो हो […]

Noimg

रंगरा ओपी की पुलिस ने भवानीपुर से देशी कट्टा किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा ओपी की पुलिस ने भवानीपुर से देशी कट्टा बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि रंगरा ओपी की भवानीपुर निवासी कौशल्या देवी अपना अंडा दुकान बंद कर घर जा रही थी1 इसी क्रम में उसके गांव के बिहारी यादव, शिव शंकर यादव उर्फ कैला यादव रास्ते में महिला को हथियार सटाकर रूपये छिनने का प्रयास कर रहे थे. तभी मौके पर रंगरा थाना की गश्ती गाड़ी पहुंच गई. सभी आरोपित हथियार फेक कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर से हथियार बरामद किया है. कौशल्या देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहारी यादव, शिव शंकर यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है. DESK 04 B

Noimg

प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता का मध्य विद्यालय अठगामा से टैग हटाने को लेकर आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने स्थानीय मुखिया के सहयोग से बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता का मध्य विद्यालय अठगामा से टैग हटाने को लेकर आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पोषक क्षेत्र से मध्य विद्यालय अठगामा का दूरी लगभग दो से तीन किलोमीटर है. दूरी की वजह से बच्चों को वहां जाने में असुविधा होती है. मुखिया प्रतिनिधि डा रवि सुमन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता को मध्य विद्यालय अठगामा में पहले ही टैग किया गया है. जहां बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. मुखिया अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय एक फरवरी 2023 से पंचायत सरकार भवन में संचालित हो रहा था. जहां बच्चों […]

Noimg

डिवाइडर से टकरा पिकअप पलटी, एक महिला मजदूर की मौत,पांच घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया के बाबा विशु राउत पहुँच पथ के समीप घटी घटना नवगछिया थाना के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा पिकअप पलटने से एक महिला मजदूर की मौत,पांच घायल हो गई. मृतक महिला मजदूर मधेपुरा जिला के चौसा थाना के धनेशपुर निवासी विजल मंडल की पत्नी सुमित्रा देवी उर्फ खैरा देवी (50) है. घायल महिला मजदूर गांव के ही आशा देवी, रीता देवी, कल्पना देवी, अन्यया कुमारी, कविता देवी है. सभी घायल महिला मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल महिला का इलाज किया. इलाज के उपरांत सभी महिला मजदूर को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि सभी महिला मजदूर […]

Noimg

रावण हर मानव के शरीर में, इसे मारने ज्ञान की है जरूरत – स्वामी अगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा में हो रहा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं रामकथा महायज्ञ नवगछिया : स्वामी आगमानंद महराज ने कहा कि रावण प्रत्येक मानव के शरीर में है इसे मारने के लिए ज्ञान की जरूरत है. खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और रामकथा महायज्ञ के दूसरे दिन सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यज्ञ कुंड की परिक्रमा की. वहां स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा की. बच्चों ने मेले का आनंद लिया.शाम के समय कथा मंच से परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ने रामकथा शुरू की. उन्होंने वर्णानामर्थसंघानां रसानां छन्दसामपि। मंगलानां च कर्त्तारौ वन्दे वाणीविनायकौ॥ श्लोक के साथ कथा की प्रारंभ की. इसके अलावा श्रद्धाविश्वासरूपिणौ और ·वन्दे बोधमयं नित्यं […]

Noimg

जिलाधिकारी ने किया बिहपुर प्रखंड में विभिन्न बूथों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवल किशोर शर्मा, नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बिहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार बिहपुर प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र कहारपुर, बापू मध्य विद्यालय दयालपुर, चकप्यारे विद्यालय झंडापुर स्थित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। बूथों के निरीक्षण के दौरान बिजली, पानी, शौचालय, रास्ता आदि की व्यवस्था की जानकारी ली गई। मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मतदाताओं से भी मिलकर निर्भीक एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी […]

Noimg

नवगछिया में हुई शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तथा पुलिस नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा की उपस्थिति में ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेरा है और यह तुम्हारा जय छोड़कर सब हमारा है के विचार को अपनाते हुए चलने पर कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। समाज में सभी का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने संबोधित करते हुए ईद और […]