Month: April 2024

Noimg

चौबीस वर्षीय विक्षिप्त की संदेहास्पद स्थिति में मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर में घटी घटना नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर निवासी गुणेश्वर शर्मा के विक्षिप्त पुत्र अरविंद कुमार शर्मा 24 वर्ष की गुरुवार रात घर पर ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई । शुक्रवार सुबह घरवाले जब उसे जगाने गए तो मृत पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद शर्मा का दिमागी हालत सही नहीं था। शारीरिक रुप से भी वह कमजोर था। पिता ने बताया कि गुरुवार रात खाना पीना खाकर घर के सभी लोग सो गए। शुक्रवार सुबह अरविंद देर तक नही जगा तो घरवाले उसे जगाने गए जहां कमरे में मृत अवस्था में पाया। देखते ही सभी रोने चिल्लाने लगे। मृतक की मां बबिता देवी ने जमीनी विवाद में […]

Noimg

13 वर्षीय किशोर छात्र का ट्रैक्टर से कुचलने से मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 नंबर सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नवगछिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आकर कुचल जाने से तेरह वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल लाया जहां पर उसे चिकित्सकों के द्वारा मौत होने की बात कही। इस घटना को लेकर बताया गया कि मृतक सूरज कुमार प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी सुबह अपने घर पोखरिया से चपरघट कोचिंग पढ़ने गया था लेकिन उसे लौटते समय सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आसपास नवगछिया की ओर से आ रहे हैं बोरी लोड ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे वह […]

Noimg

आधुनिक शांति निकेतन स्कूल खगड़ा पहुँचा टेडी बियर, बच्चों को दी जंक फूड और हेल्दी फूड के बारे में जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया के खगड़ा में स्थित आधुनिक शांति निकेतन स्कूल में अचानक ही शुक्रवार को टेडी बियर पहुंचा . वहीं टेडी बियर ने कक्षा के बच्चों को जंक फूड और हेल्दी फूड के बारे में बताया । मौके पर टेडी बेयर ने लोगों से बच्चों से जंक फूड को उपयोग में नहीं लाने व हेल्दी फूड को ही खाने के बारे में इशारे से समझाया । कार्यक्रम में व्यवस्थापक इंदिरा नंद कुमार प्राचार्य मनोज सिंह एवं अन्य सहयोगी द्वारा बच्चों को मनोरंजन के उद्देश्य टेडी बियर के साथ कुछ देर खेलने की भी इजाजत दी । टेडी बियर ने सभी छात्र छात्रों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया । मौके पर विद्यालय के निदेशक ने […]

सेवानिवृत्त प्रोफेसर दिनेश बाबू का निधन, शिक्षा के गलियारे में शोक || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

नवगछिया : अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मदरौनी गांव निवासी वर्तमान में मकनपुर चौक पर अपनें निज आवास में रह रहें  प्रोफेसर दिनेश बाबू का निधन हो गया । वे 86 वर्ष के थे विगत कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे । इस बाबत उनके पुत्र ने बताया कि प्रोफेसर दिनेश बाबू जिनका पूरा नाम प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह था वह मदरौनी के रहने वाले थे । वर्ष 2001 में निर्मली कॉलेज निर्मली , सुपौल से सेवानिवृत्त हुए थे । प्रोफ़ेसर साहब महाविद्यालय में इतिहास विषय के विभागाध्यक्ष के रूप में थे । प्रोफ़ेसर साहब अपनें पीछे दो पुत्र दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं । वही निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा के […]

Noimg

26 अप्रैल को योग्य नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : शाहपुर – चौहद्दी , बलाहा, भवानीपुर व मौजमाबाद गांव में बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में मिशन 85 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम निर्वाचन में 26 अप्रैल को योग्य नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की हैं .उन्होंने उपस्थित युवाओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में मदद कर लोकतंत्र को मजबूत करने का अपील की. सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद महादलित टोला में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने व गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की बात सामने आने पर बीडीओ खुशबू कुमारी , एएसओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, सामाजिक […]

नारायणपुर स्टेशन पर थैले में भरे शराब के साथ युवक को जीआरपी नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार- बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुरूवार को गुप्त सूचना पर जीआरपी ने संकेत कुमार नाम के एक व्यक्ति को थैले में भरे शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 34 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.वह ट्रेन पकड़कर कहीं जाने की तैयारी में था. उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थाना बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के बलिया का है. उसके विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. DESK 04 B

Noimg

पावर ट्रांसमिशन लाइन के टावर में एंगल बदलने का कार्य जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र बाबा विसुराउत सेतु पहुंच पथ के ओवरब्रिज के पास पावर ट्रांसमिशन लाइन के टावर में एंगल बदलने का कार्य हो रहा है. नवगछिया पावर ग्रिड एसडीओ ने बताया कि ओवरब्रिज के पास ट्रांसमिशन लाइन के टावर में कार्य हो रहा है. टावर के एंगल बदलने का कार्य हो रहा है. पावर ट्रांसमिशन लाइन में एक लाख 32 हजार वोल्ट का तार रहता है. इससे पावर ग्रिड को लाइन सप्लाई की जाती है. पावर ग्रिड से 33 हजार वोल्ट के तार से विद्युत उपकेंद्र को आपूर्ति की जाती है. विद्युत उपकेंद्र से 11 हजार वोल्ट गांव में लगने वाले ट्रांसफार्मर को सप्लाई की जाती है. DESK 04 B