Month: April 2024

Noimg

लोक सभा चुनाव को लेकर दूरस्थ मतदान केंद्रों का लिया जायजा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने लोक सभा चुनाव को लेकर दूरस्थ मतदान केंद्रों का जायजा लिया. कटिहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रंगरा चौक प्रखंड के कोसकीपुर सहोड़ा मतदान केंद्र को देखा. यह मतदान केंद्र रंगरा चौक प्रखंड से 15 किलोमीटर दूर कटिहार जिला के कुरसेला होकर जाना पड़ता है. बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओं के बूथ का निरीक्षण किया. मतदान केंद्र में शौचालय, बिजली, पानी, भवन, स्लोप को देखा. एसपी ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत की. लोगों से पूछा कि आप लोगों को मतदान करने में कोई परेशानी तो नहीं होती है. कोई डराता या धमकाता तो नहीं है. आप सभी लोग निर्भिक होकर मतदान करें.यदि कोई डराता है, सीधा पुलिस को सूचित करें. […]

Noimg

नवगछिया में निर्माणधीन ओवरब्रीज का लिया जायजा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना प्रबंधक ने मकंदपुर से निर्माणधीन ओवरब्रीज का जायजा लिया. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार भी मौजूद थे. फ्लाई ओवर ब्रीज से लेकर निर्माणधीन रोड की समतली करण बाजार समिति तक किया जायेगा. रोड को चलने योग्य बनाया जाना हैं. रोड पर लगातार पानी का छिड़काव होना है. तक मतदान कर्मी को लेकर जा रहे वहनों को कोई परेशानी नहीं हो. यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश प्रोजेक्ट मनैजर को दिया गया. वहीं पाया पर सिगमेंट को चढ़ाने के लिए मशीन आ गया है. मशीन में खराबी हो जाने की वजह से यह कार्य दो दिन से रूका है. मशीन ठीक होने के उपरांत सिगमेंट चढ़ाया […]

Noimg

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सात घर सहित सारा सामान जलकर राख दो गाय व तीन बकरियां भी जली नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के धर्मपुररत्ती पंचायत जयरामपुर उतरवारी टोला में बुधवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लगने से करीब सात घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ जयरामपुर आगलगी स्थल पर पहुंची। नवगछिया से दो और बिहपुर से एक कुल तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों द्वारा कोई बिजली के शॉर्ट सर्किट तो कोई चूल्हे की चिंगारी से आग फैलने की बात बताया गया। तेज […]

Noimg

नवगछिया में अजीत शर्मा का हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर इंडिया गठबंधन की ओर से भागलपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के अजीत शर्मा उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज कराएंगे वहीं प्रत्याशी अजित शर्मा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से सिंबल लेकर भागलपुर पहुंचे । नवगछिया से ही उनका स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया कई जगहों पर रोक कर जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाया । वहीं अजीत शर्मा नें भमरपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की वही मांगन शाह दरबार में चादरपोशी कर माथा टेका, नवगछिया के सुप्रसिद्ध तेतरी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की । वहीं उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन के बाद आमसभा का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया जाएगा । जिसमें कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय से चार छात्र- छात्राओं का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाManjusha Mishra0

नवगछिया : अनुमंडल के सबसे चर्चित व प्रत्येक वर्ष नवोदय सैनिक स्कूल सहित कई परीक्षा में बेहतरीन परिणाम देने वाले सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय,सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) से सत्र 2024-25 में तीन छात्राएं और एक छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुआ हैं । इस बाबत विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि उनके विद्यालय से तन्नु सिन्हा, पिता -सुनील सिंह,ग्राम- महदत्तपुर, स्नेहा सोनी पिता – प्रमोद कुमार गौरव, ग्राम – सुकटिया बाजार, अर्चना भारती, पिता- सुमित कुमार, ग्राम – तेलघी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा (भागलपुर) में हुआ है, जबकि सुधांशु शेखर, पिता – पवन कुमार मेहता का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय, गरबनेली(पूर्णिया) में हुआ है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में घायल के लिए मसीहा बनें नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा, जानें पूरी खबर  || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाManjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया एनएच 31 के टोल प्लाजा के समीप बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर एक युवक सड़क के किनारे पड़ा था । वहीं बगल से गुजर रहे नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा की नजर घायल पर पड़ी जहां उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर उतरकर देखा तो वह युवक बेहोशी स्थिति में था । उनोहनें फौरन उसे अपनी गाड़ी से अपने से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का इलाज किया गया । हालांकि घायल की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है । वहीं घायल युवक अब दिन के 1 30 बजे होश में आ चुका है और अपनी पूरी जानकारी दे रहा है । इसी संबंध में मिली […]

Noimg

पूजा अर्चना से हुआ नया सत्र शुरुआत, तिलक लगाकर किया गया छात्र-छात्राओं का स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नए सत्र 2024 – 25 का शुरुआत तेजस्वी पब्लिक स्कूल में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया हैं । वही छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर गर्म जोशी के साथ भरी मुस्कान और उसके नाम के साथ स्वागत किया गया । मौके पर संचालक ने कहा कि हम लोग ऐसा मानते हैं कि बच्चों को खुश रखना भगवान को खुश करने के समान है l सत्र-2024-2025 का शुरुआत मंगलवार 2 अप्रैल से हो गया हैl पहले दिन बच्चों और अभिभावकों की भीड़ लगी रही शिक्षक शिक्षकों का संचालन करने के साथ ही बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन दर्ज करने में जुटे रहे। उधर, अभिभावक प्रवेश के बारे में जानकारी लेते रहे। कक्षा – प्री नर्सरी से नवमी कक्षा […]