Month: April 2024

Noimg

चार वर्षीय बच्ची ने अपने नाक में डाला मोम कलर, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। प्रखंड के कदवा प्रतापनगर कदवा खैरपुर निवासी रूदल सिंह की पुत्री विभा कुमारी उम्र 4 वर्ष ने खेलने के क्रम में मोम कलर पेंसिल अपने नाक में घुसा ली। बच्ची के घरवालों ने बताया की विभा को नाक में मोम कलर डालते किसी ने नही देखा। सोमवार को अचानक बच्ची के नाक में असहनीय दर्द होने पर घरवालों को बच्ची ने बताया। जिसके बाद घरवालों ने उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में लाया । जहां डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए बच्ची को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। बच्ची की हालत देखकर घरवाले चिंतिंत व परेशान है। वही डॉक्टर ने बताया कि नाक के बाहर से झांकने पर कुछ दिखता है। ईएनटी स्पेशलिस्ट से ईलाज संभव है। इसलिए मायागंज […]

Noimg

बिहपुर स्वराज आश्रम में बिहपुर विधानसभा के महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर स्वराज आश्रम परिसर स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को बिहपुर विधानसभा के महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.अध्यक्षता बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो ईरफान आलम व संचालन खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने किया. बैठक में लोस चुनाव पर व गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने पर चर्चा तथा बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड से पहुंचे कांग्रेस, राजद, भाकपा, माले दलों के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. गई.बताया गया कि चार अप्रैल को महागठबंधन की ओर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजीत शर्मा नामांकन का पर्चा भरेगें.जिसमें सभी प्रखंड व पंचायतों से महागठबंधन कार्यकर्ता शामिल होगें.बता दें कि श्री शर्मा वर्तमान में भागलपुर के नगर विधायक […]

Noimg

शराब माफिया पर पुलिस का चला डंडा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित नवगछिया थाना के मुमताज मुहल्ला निवासी मुन्ना कुमार है. पअनि प्रतिमा कुमारी ने आरोपित को माड़वारी धर्मशाला के पास गिरफ्तार किया. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित के पाास से 3.240 लीटर देशी शराब बरामद किया. पुलिस ने आरोपित का स्कूटी जब्त किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. नवगछिया के कदवा थाना की पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित कदवा थाना के कंचनपुर निवासी अंगद मंडल है. इस संबंध में कदवा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनपुर […]

एटीएम बदलकर निकाल लिया 46 हजार रुपये ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एटीएम बदलकर 46 हजार रूपये निकाल लिया. इस संबंध में गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी निवासी स्व योगी यादव के पुत्र धीरज कुमार नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया है. धीरज कुमार ने बताया कि नवगछिया बाजार के वैशाली होटल के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रूपये निकालने गया था. इसी क्रम वहां मौजूद दो व्यक्ति हमसे पूछताछ करने लगा. वह अपना एटीएम कार्ड गिरा दिया. और वह मेरा कार्ड लेकर चला गया. जब रूपये नहीं निकला तो एटीएम देखा तो वह मेरा नहीं था. कुछ देर के पश्चात मेरे मोबाइल पर 46 हजार रूपये निकालने का मैसेज प्राप्त हुआ. DESK 04 B

Noimg

एमएड फर्स्ट सेमेस्टर (2022-24) सत्र का परीक्षा फॉर्म भरवाने को लेकर परीक्षा नियंत्रक तिमाविवि को दिया आवेंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। तिमाविवि भागलपुर के एमएड फर्स्ट सेमेस्टर के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक तिमाविवि भागलपुर को आवेंदन देकर एमएड फर्स्ट सेमेस्टर (2022-24) सत्र का परीक्षा फॉर्म भरवाने को लेकर छात्र नटवर कुमार झा, गुंजन कुमारी, सुरभि झा, नमिता कुमारी, संदीप कुमार, ज्ञानेंदु कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षरयुक्त आवेंदन में लिखा है कि एमएड फर्स्ट सेमेस्टर (2022-24) का परीक्षा नही हुई है। सत्र पहले से ही काफी विलंब से चल रही है। इसकी कक्षा नवंबर से प्रारंभ है। फर्स्ट सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है। जिसके लिए एमएड फर्स्ट सेमेस्टर (2022-24) का परीक्षा फॉर्म यथाशीघ्र भरवाकर परीक्षा लेने की गुहार लगाया है। जिससे सत्र नियमित हो सके। वही परीक्षा नियंत्रक ने जल्द परीक्षा लेने का भरोसा दिया। […]