Month: April 2024

Noimg

परीक्षाफल वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्र पुरस्कृत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र सह एसएसपी भागलपुर आनंद कुमार, पीटीसी सदस्य दीपक कुमार, भ्रमरपुर बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंदन कुमार, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आनंद कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके स्थान प्राप्त किया है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हर प्रकार का प्रयास किया गया। कक्षा में […]

Noimg

सीए बनना चाहती है भागलपुर जिला टाॅपर सुनिधि कुमारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रविवार को परिणाम जारी हो गया जिसमें इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बहत्तरा राघोपुर की छात्रा सुनिधि कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर जिला में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ पूरे इलाके का मान बढ़ाया है. सुनिधि का पिता राज कुमार भगत यूको बैंक का सीएसपी संचालक है. जबकि माता गृहिणी है. सुनिधि की इस बड़ी सफलता से ना सिर्फ उनके घर-परिवार में बल्कि पूरे गंगा दियारा में खुशी का माहौल है।जानकारी मिलते ही बधाई देने वालों की राघोपुर हाट स्थित उनके आवास पर भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पार्षद पीयूष कुमारी,पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल,इंटर स्तरीय उच्च बहत्तरा राघोपुर के प्राचार्य ज्ञानानंद झा समेत अन्य लोगों ने सुनिधि को बधाई […]

Noimg

अभविप नवगछिया इकाई का हुआ पुनर्गठन डॉ प्रदीप कुमार बने नगर अध्यक्ष और विक्की मिश्रा बने नगर मंत्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई का पुनर्गठन किया गया।पुरानी इकाई का भंग निवर्तमान नगर मंत्री शिवम झा ने किया।नई कार्यकारिणी की घोषणा जिला संयोजक राहुल शर्मा ने किया।नगर अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार,नगर उपाध्यक्ष में विपुल चौधरी,कौशल जयसवाल, श्रीओम सिंह,राम कुमार साहू, देव प्रसाद सिंह, मिथिलेश झा,अरविंद कुमार,रितेश ठाकुर को बनाया गया।नगर मंत्री विक्की मिश्रा,नगर सह मंत्री मानस चिरानिया,शिवम झा, सूरज यादव, साक्षी भारद्वाज को बनाया गया। स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एस. एफ. डी) संयोजक ऋतु राज प्रिंस, सह संयोजक विशाल, संजीव शाह, कृष्णा कुमार को बनाया गया।स्टूडेंट्स फॉर सेवा ( एस. एफ. एस) संयोजक मिथुन,सह संयोजक राहुल राज, प्रिंस,मनीष,दिलखुश , संजीव को बनाया गया। राष्ट्रीय कला मंच ( आर. के. एम) संयोजक दिव्यांशु झा, सह संयोजक कुसुम कुमारी […]

Noimg

लापता बच्चे का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शनिवार की शाम से बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी संजय कुमार सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अश्विनी राज लापता था वहीं रविवार की शाम बच्चे शव हरियो त्रिमुहान कोसी घाट के समीप स्लूईस गेट समीप बरामद हुआ. अश्विनी कक्षा छह का छात्र थ.शनिवार की शाम से ही अश्विनी के परिजन गांव एवं आसपास के गांव आदि में खोजबीन कर रहे थे।लेकिन उसका कुछ पता रविवार तक नहीं चल पाया था.बच्चे के लापता होने रविवार को उसका शव मिलने के के बाद से ही मां समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।वहीं बच्चे का शव नदी से मिलने पर इसकी जानकारी सीओ व थाना को फोन से दी गई. DESK […]

Noimg

कदवा दियारा के बाद अब गरुड़ों ने नवटोलिया में बसाया नया ठिकाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कदवा दियारा के आसपास के गांवों में लगातार हो रहा है गरुड़ों का प्रजजन नवगछिया के कदवा दियारा के बाद अब गरूड़ का नया आशियाना ढोलबज्जा से सटे गांवों में 22 घोंसले मिले हैं। रुपौली प्रखंड के नाथपुर पंचायत के नवटोलिया गांव में पीपल के दो पेड़ पर विलुप्तप्राय पक्षी गरुड़ के 22 घोंसले मिलने के बाद भागलपुर वन प्रमंडल और मंदार नेचर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में गरूड़ जागरूकता अभियान का आयोजन कर ग्रामीणों को गरुड़ संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा गरुड़ विजेता पुरस्कार 2024 से पंचायत के मुखिया विजय कुमार मंडल और सरपंच राजेंद्र प्रसाद सिंह को गरुड़ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे मंदार नेचर क्लब भागलपुर के संस्थापक […]

Noimg

निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : आईएमए भागलपुर के तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय औलियाबाद के परिसर में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस जिला नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक पुरण कुमार झा एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार,डॉक्टर डी पी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर मणिभूषण ,सचिव डॉक्टर मनोज कुमार सिंह,स्वास्थ्य सप्ताह चेयरपर्सन डॉक्टर अजय कुमार सिंह एवं सचिव डॉक्टर विनय कुमार झा सहित वरीय चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.शिविर में लगभग 2568 मरीजों का निशुल्क इलाज,ब्लड शुगर, ईसीजी एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रकिशोर दास,डॉक्टर अमर कुमार एवं डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बादल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभा चौधरी, डॉक्टर सीमा सिंह एवं डॉक्टर अर्चना भारती, जेनरल […]

Noimg

कट्टा व दो गोली के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना की पुलिस ने कट्टा व दो गोली के साथ जयरामपुर उत्तरी टोला के सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि बिहपुर थाना की पुलिस संध्या गश्ती में भ्रमणशील थे. गुप्त सूचना मिली की जयरामपुर ढाला पुलिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से किसी घटना को अंजाम देने खड़ा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा. जिसे बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ गया. पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी ली, तो एक कट्टा, दो गोली व एक एड्राय मोबाइल बरामद किया. आरोपित के विरुद्ध बिहपुर थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में […]

Noimg

कटरिया रेलवे स्टेशन पर पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सधुआ, चापर के लोगों ने रविवार को कटरिया रेलवे स्टेशन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. कटरिया स्टेशन के पास नाइन सी समपार फाटक हमेशा के लिए बंद करने के लिए सड़क जेसीबी से काट दिया. समपार फाटक बंद करने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. ग्रामीणों ने सड़क काटने का विरोध किया था. ग्रामीणों की मांग है कि नाइन बी, नाइन सी ढाला को पूर्ववत रखा जाए. समपार फाटक बंद होने से सधुआ गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बाढ़ के समय अधिकांश सड़क डूब जाती है. समपार फाटक बंद हाेने से ग्रामीणों को और परेशानी होगी. कटरिया स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे […]