Month: April 2024

Noimg

जाम से नवगछिया बाजार में राहगीर हो रहे हलकान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नो इंट्री के बाबजूद हो रहें वाहन परिचालन के कारण लोग है ख़फ़ा नवगछिया बाजार में जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम से निदान के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने नो इंट्री लागू किया है. नो इंट्री के बावजूद जाम से नवगछिया बाजार के लोग जूझ रहे हैं. जाम स्टेशन रोड, वैशाली चौक, ढोलबज्जा चौक, महराज जी चौक पर लगता है. जाम को लेकर कपड़ा व्यवसायी मुकेश कुमार कहते हैं कि नवगछिया बाजार में जाम का कोई स्थायी हल दिखाई नहीं दे रहा है. प्रतिदिन नवगछिया बाजार में जाम लगता है. शाम के चार से छह बजे के बीच जाम भयावह हो जाती है. जाम से दुकान से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. जाम […]

Noimg

नए वोटर व युवाओं नें काफी उत्साह से किया मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ग्रामीण कई बूथों पर नहीं थी समियाना की व्यवस्था, कड़ी धूप में खड़े होकर लोगों ने किया मतदान नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में लोक सभा के दूसरे चरण में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया । नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कुव्यवस्था देखने को मिली । जिनमें टेंट या समियाना की व्यवस्था पीने योग्य पानी की व्यवस्था नदारत थी तो वहीं शहरी क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इसकी व्यवस्था की गई थी । नवगछिया के लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय नवगछिया में वोटिंग काफी स्लो था। मतदाताओं का कहना था कि महिला मतदान पदाधिकारी काफी स्लो वोटिंग करवा रही थी। शिवम ने बताया कि पिछले दो घंटे से लाइन में खड़ा हूं। मतदान नहीं कर पाया। जहांगीरपुर […]

Noimg

पहली बार मतदान में भाग लेकर युवतियों उत्साहित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चिलचिलाती धूप व तेज पछिया हवा की परवाह ना करते हुए गंगा के कटाव से विस्थापित हुए बाबू टोला कमलाकुंड की युवतियां जो कि ऑटो के द्वारा अपने घर से दो किलोमीटर दूर मतदान करने मतदान केंद्र संख्या 235 पर पहुंची थीं।तिरासी गांंव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहली बार मतदान करने पर उत्साहित मोनी कुमारी ने कहा कि पहली बार मतदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। वही रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मध्य विद्यालय केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंची मुस्कान कुमारी ने बताया कि वह काफी उत्साहित हैं कि वह पहली बार मतदान करनें जा रही हैं । DESK 04 B

Noimg

कहीं खराब रही मशीन तो कहीं वोट का हुआ बहिष्कार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । नवदंपतियों ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए बूथ की चौखट पर कदम रखते हुए अपने जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के चौरानवे बसंत पार कर चुके महिलाओं ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान दिया । पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा । प्रखंड में लगभग 48.5 प्रतिशत हीं मतदान हो पाया ।चुनाव में दिखी प्रशासनिक अव्यवस्थासवेरे सात बजे से हीं प्रचंड गर्मी होना प्रारंभ होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान […]

Noimg

चूल्हे के चिंगारी से लगी आग दर्जनों घर जलकर खाक, गाँव में मचा कोहरम ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर में अग्नि का प्रचंड तांडव जारी। वही थाना क्षेत्र के अजमाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी ।भीषण गर्मी व तेज पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटें पूरे गांव को अपने आगोश में लेने को मचलने लगी।आग सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अजमाबाद गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों के घर जल कर राख हो गये।घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मुखिया अश्विनी कुमार की सूचना पर चार दमकल गाडियों से ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत, सहयोग से शाम तक आग पर काबू पाया जा सका।मुखिया अश्विनी कुमार ने बताया कि सरकारी पासबुक ,पैसा , सरकारी कागजात भी जल गये हैं।जानमाल के किसी तरह […]