Month: April 2024

Noimg

गोपालपुर में 55.34 तो बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में 55.34 प्रतिशत मतदान, बिहपुर विधानसभा में 49.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोपालपुर विधान सभा में 79199 पुरूष मतदाता, 78015 महिला मतदाता ने वोट गिराए. कूल मतदाता 157214 ने वोट दिया. वहीं बिहपुर विधानसभा में बिहपुर विधानसभा 49.45 प्रतिशत वोट हुआ. इस विधानसभा में कूल वोटर 232893 में से 115180 ने मतदान किया. उन्होंने यह भी बताया कि जपतैली में वोट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया. काफी ग्रामीणों को समझाया गया. किंतु वे लोग नहीं माने. अजमाबाद में आग लगने के कारण मतदान कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने […]

Noimg

लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोकतंत्र का महापर्व के मतदान की प्रक्रिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । युवा ने भी मतदान की प्रक्रिया एक ओर जहाँ उत्साह दिखाते हुए मतदान करके जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो दूसरी ओर जीवन के अस्सी में वर्षीय पार कर चुके महिलाओं/पुरूष ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए मतदान कियासवेरे सात बजे से मतदान सुरू होने के बावजूद मतदाता पहले जलपान तब मतदान के सिद्धांत के साथ मतदान को बाहर निकले । प्रारंभ में मतदान की प्रक्रिया में धीमी देखीं गई। प्रखंड के लगभग बुथों पर मतदाताओं को असुविधा देखने को मिली । मतदाताओं को धूप से बचने के लिए शेड बनाने या अन्य व्यवस्था असंतोषजनक देखने को मिला जिसके कारण मतदाताओं […]

Noimg

शांतिपूर्ण हुआ लोकसभा चुनाव सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुुर लोक सभा क्षेत्र में द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान केंद्र पर डटे रहें हलांकि मतदाताओं की संख्या दोपहर तक सामान्य थी.मध्य विद्यालय नवटोलिया मतदान केंद्र में मौजमाबाद की साजन देवी अपने डेढ़ महीने के बेटे को लेकर मतदान केंद्र पौने दस बजे पहुंचती है लेकिन वहां पर्ची दिखाने पर पता चलता है कि उनका मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया बूथ संख्या 65 में है. वह रिश्ते की दादी के साथ अपने बूथ के लिए निकली .संख्या 63 पर अपने पुत्र योगेश्वर मिश्रा व पौत्र रोहित के साथ अभिराम देवी ( 95 ) वोट डालकर लौट रही थी. नवटोलिया गांव से […]

Noimg

जिला परिषद नंदिनी सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए लगाया गया भोजन कैम्प || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरभीषण आगजनीManjusha Mishra0

खैरपुर पंचायत के प्रासपुर गांव में भीषण आगलगी से 11 घर जलकर राख नवगछिया के कोसी पार कदवा खैरपुर पंचायत के प्रासपुर गांव में भीषण आगलगी से 11 घर जलकर राख हो गया । वहीं इस भयानक आग लगी में विभिन्न घर के अंदर रखी पांच बकरियां सहित 11 घरों के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई । इस संबंध में नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदिनी सरकार ने बताया कि आगजनी से प्रासपुर गांव में भयानक छति हुई है । तात्कालिक अपनी ओर से सभी पीड़ित परिवार के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है । वहीं उन्होंने प्रशासन से जांच कर सभी पीड़ित को मुआवजा देने की भी बात कही । बताते चलें कि गुरुवार […]

Noimg

मतदान केंद्र पर जा रहे दो मतदानकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाManjusha Mishra0

नवगछिया : मतदान केंद्र पर जा रहे दो मतदानकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घायल मतदानकर्मी जगदीशपुर के सीताराम मंडल का पुत्र रवि कुमार है. डीईओ आफिस भागलपुर के अमरनाथ यादव के पुत्र रवि कुमार है. दोनों मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र जा रहे थे. गोसाइगांव 14 नंबर सड़क पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल नवगछिया से दोनों घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. वही दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिमरा निवासी युवा चीकू टाइगर के साहसी […]

Noimg

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान आज || GS NEWS

नवगछियालोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

नवगछिया अनुमंडल के 478224 मतदाता करेंगें मताधिकार का प्रयोग नवगछिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव होगा. लोकसभा के चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए 13 अर्द्धसैनिक बल के जवान को लगाया जायेगा. आइटीबीपी की दो कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, आरपीएफ की एक कंपनी, इंडियन रिजर्व पुलिस की दो कंपनी, बीएसएबी की पांच कंपनी, होमगार्ड के एक हजार, बिहार पुलिस के आठ सौ जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. नवगछिया में इस बार 74,224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जबकि 7752 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. इस बार अनुमंडल के 478224 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का […]