Month: April 2024

Noimg

मनरेगा योजना की जानकारी के लिए लगाया आरटीआई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरManjusha Mishra0

नारायणपुर – वित्तीय वर्ष 22-23 में मनरेगा योजना की जानकारी के लिए भवानीपुर के धर्मेन्द्र कु सिंह ने मनरेगा पीओ, एसडीएम सहित जिला स्तर के पदाधिकारी को आरटीआई लगा दिया है. सिंह ने जानकारी मांगा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऐसे कितने व्यक्ति हैं जिसके निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है उसमें से वन पोषक को क्या लाभ मिला है, कितना चापाकल लगा है, कितना गेविनय लगा है.सूचना पट्ट सहित योजना में ख़र्च की पूरी जानकारी मांगी गई है. भवानीपुर के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत में निजी जमीन पर बिना सहमति का मनरेगा योजना का वृक्षारोपण चलाकर बिल पास कर लिया है. आरटीआई का अभी तक जवाब नहीं मिला है. इसलिए उसने कहा है कि […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन से व्यक्ति लापता, तलाश की गुहार || GS NEWS

नवगछियाManjusha Mishra0

नवगछिया : शर्वण कुमार ने नवगछिया स्टेशन से पिता के लापता हो जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में पीड़ित मुंगेर जिला के हरी नगर थाना के झौआ बहियार निवासी शर्वण कुमार ने नवगछिया जीआरपी थाना में आवेदन दिया. बताया कि 22 अप्रैल को रात के 10 बजे महेशखुट स्टेशन पर हम और पिता रणजीत मालाकार सवारी गाड़ी पर चढ़े. गाड़ी नवगछिया स्टेशन पर रूकी तो पिता बिना कहे स्टेशन पर उतर गए. गाड़ी खुलने के पश्चात मुझे पता चला. तब तक गाड़ी काफी तेज हो चुकी थी. मैं कटरिया स्टेशन पर उतर कर पुन. ओटो से नवगछिया स्टेशन पर आकर पिता को खोजा किंतु वह नहीं मिले. उनका दिमागी हालत ठीक नहीं है. उनका इलाज करवाने के लिए किशनगंज […]

अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच कोई नेता || GS NEWS

कोसीलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

नवगछिया के कोसी पार कदवा, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा के सभी पंचायत की जनता प्रचार में नेता का चेहरा देखने को बेकरार थी, लेकिन नेता आज अंतिम दिन भी कोसी पार चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंच पाये. अपने नेता से कुछ सवाल जवाब करने का जज्बा लिए समर्थक इंतजार कर रहे थे. जनता को विश्वास था कि रूट चार्ट के अनुसार हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आयेंगे, लेकिन कोसी नदी पार कदवा के क्षेत्र में कोई पार्टी का नेता नहीं पहुंच सका. विकास रजक का कहना है कि हम लोग नेता से रूबरू होने को बेताब थे, लेकिन नेता नहीं आये. गोपाल कुमार कहते हैं कि हम लोग नेता को देखने की आस लगाये हैं. किशोर कुमार बताते हैं कि भागलपुर […]

Noimg

BHAGALPUR LOK SABHA : 43 डिग्री तापमान में खड़े युवक ने कहा – धूप में जरी जयबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जयबे || GS NEWS

भागलपुरलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

नवगछिया : गोपालपुर के लतरा में बुधवार को तेजस्वी यादव महागठबंधन का प्रचार करने व कॉंग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे । तेजस्वी के कार्यक्रम के पूर्व 43 डिग्री तापमान व तेज धूप भीषण गर्मी में भी हजारों की संख्या में खड़े थे । कई युवाओं की टोली भी हाथ में मोबाइल लिए एक नजर तेजस्वी का दीदार करने के लिए बेताब दिखे । आपसी बातचीत में युवक ने दूसरे से कहा – धूप में जरी जेबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जेबे .. बताते चले की विगत कुछ वर्ष में युवाओं के बीच तेजस्वी यादव युवा आइकॉन बनते नजर आ रहे हैं . युवाओं में तेजस्वी को लेकर खासा उत्साह देखा जाता हैं । […]

Noimg

शार्ट सर्किट से लगी बैग दुकान में भीषण आग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू नवगछिया बाजार में टला बड़ा हादसा स्थानीय लोग और अग्निशमन द्वारा कई घंटे बाद पाया आग पर काबू नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार में मेन रोड महाराज जी चौक के समीप स्थित बजरंगी पोद्दार की बैग की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. अचानक से लगे आग के बाद स्थानीय लोग बाजार में इधर उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों नें बताया कि रात्रि के साढ़े सात बजे के आस पास बैग की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लग गई. देखते ही देखते आग काफी भयावह हो गई. आग की लपटे काफी तेज हो गई. आग नीचे से उपर मंजिल […]

Noimg

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सनलाईट मैदान के पास मालाकार टोला में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डा सुभाष कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व व ललन कुमार सुमन के संचालन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ. नेहरू युवा केन्द्र भागलपुुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ने मधुरापुर में मतदाता शपथ कार्यक्रम किया.आंगनबाड़ी सेविकाओं व जीविका दीदीयों ने भी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की.वहीं विकास मित्रों द्वारा सम्मानित मदताताओं से वैध पहचान पत्र संबंधी कार्ड व बीएलओ द्वारा प्राप्त मतदाता पर्ची लेकर बूथ तक पहुच कर मतदान करने का अपील किया गया. DESK 04 B

Noimg

ट्रक व टैंकर में जबरदस्त में खलासी की मौत, चालक गंभीर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानान्तर्गत एन एच 31 के राज्यमार्ग पर बंटी सिंह पेट्रोल पंप से दो सो मिटर पर नवगछिया की ओर से आ रही ट्रक व टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.जिसमें टैंकर के खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.वहीं चालक भी घायल है.जिसको 112 गाड़ी के द्वारा बिहपुर सीएएचसी लाया गया. डाक्टर ने टैंकर चालक को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. टैंकर ‌के मृतक खलासी मोनू खान (22) की पहचान बेगूसराय जिले के देवना गांव निवासी के रुप में हुआ व घायल टेंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के देवना गांव निवासी मोहम्मद अनवर के […]

Noimg

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा नें किया रोड शो ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में मंगलवार को उनकी पुत्री व बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मैदान में उतरी. बिहपुर विधानसभा के सोनबर्षा दुमुही चौक से रोड शो मैं नेहा शर्मा के साथ उनके पिता सह महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा खुली जीप पर रोड शो किया. रोड शो में भाड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल थें .जो रोड शो में पैदल चल रहे थे .रोड शो बिहपुर के सोनबर्षा से दुमूही चौक होते हुए बभनगामा ,अमरपुर, गौरीपुर लत्तीपुर होते हुए खरीक सहित तेतरी दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना किया. अपने पिता सह महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा के पक्ष में मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अभिनेत्री नेहा शर्मा रोड शो किया . नेहा शर्मा […]

Noimg

भीषण अगलगी में लगभग एक प्राइवेट कोचिंग व तीन से अधिक घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मंगलमय की दोपहर लगभग 2 बजे प्रखंड अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर चार में भीषण अगलगी में लगभग एक प्राइवेट कोचिंग व तीन से अधिक घर जलकर राख हो गया।आग लगते ही पूरे टोले समेत गांव में.कोहराम मच गया.ग्रामीणों ने अगलगी की जानकारी अंचलाधिकारी व थाना में दिया.मिली जानकारी आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जाता हैं . मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीण से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने सबकुछ जल कर खाक हो गया .वहीं बिहपुर अंचल से राजस्व कर्मचारी व थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर भी दलबल के साथ यहां पहुंचे थे.मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में अरविंद राय, जयशंकर राय, धर्मेंद्र राय,ललन […]