Month: April 2024

Noimg

पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पार्वती वाटिका में लायन्स क्लब नवगछिया टाउन की ओर से पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की एवं संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया. कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ एवं क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा ने पृथ्वी दिवस पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए चर्चा की. क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां, लायन प्रवीण केजरीवाल, क्लब सह सचिव लायन प्रमोद केडिया, लायन मनोज कुमार सर्राफ, बाल भारती विद्यालय सचिव अभय प्रकाश मुनका, अशोक गोपालका, पंकज टिबरेवाल, कमल टिबरेवाल, पवन चिरानीयां, ओमप्रकाश चिरानीयां, महेश शर्मा, गोरी शंकर सर्राफ एवं कैलाश साह की भागीदारी रही. DESK 04 B

Noimg

शादी समारोह में महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले दो आरोपित गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शादी समारोह में महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले दो आरोपितों को परबत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित परबत्ता थाना के जमुनिया निवासी नोजी व सद्दाम है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि जमुनिया में असामाजिक तत्वों ने शादी समारोह में बाधा उत्पन्न करने के लिए मारपीट की थी. तत्काल पुलिस के द्वारा स्थिति को सामान्य किया गया. आदित्य कुमार के आवेदन पर परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें नाजो, सद्दाम को नामजद आरोपित बनाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. DESK 04 B

Noimg

एक आर्मी और एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की कर दी पीट-पीटकर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना के प्यारे दास टोला में मंगलवार को एक आर्मी व एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक महिला रंगरा थाना के प्यारे दास टोला के तिनटंगा दियारा निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी है. मृतका के पुत्र पवन यादव ने बताया कि अपनी पुश्तैनी बसोबास की जमीन पर हम पशु चारा रखने के लिए भुसखार बना रहे थे. तभी पड़ोस के सोनू यादव, ललन यादव, सुलेखा देवी इसका विरोध करने लगे. भुसखार की जमीन को वे लोग अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उषा देवी से मारपीट की. बेटे ने बताया कि पिटाई से उनकी मां बेहोश हो कर गिर गयी. ग्रामीण चिकित्सक को […]

Noimg

विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण व संधारणीय जीवन के महत्व पर चर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जे पी कॉलेज नारायणपुर की एनएसएस इकाई ने विश्व पृथ्वी दिवस पर सोमवार को पर्यावरण संरक्षण व संधारणीय जीवन के महत्व पर चर्चा किया गया. छात्रों व संकाय सदस्यों ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में भाग लिया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुनर्चक्रित सामग्रियों से पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए पेयजल प्रतिष्ठानों का निर्माण किया. कार्यक्रम अधिकारी रीतिका गौतम ने बताया कि इसके अलावे कचरे को कम करने , पुन: उपयोग करने और पुनर्चक्रण के. महत्व पर प्रकाश डाला गया.पहले से लगाए गए पेड़ों को पानी देकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गयी. स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया. […]

Noimg

टेंपो नवगछिया जीरोमाइल में मारी पलटी, दो गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : खगड़िया के गोगरी जमालपुर से नवगछिया आ रही टेंपो नवगछिया जीरोमाइल में पलट गई. जिससे उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. मौके पर मौजूद परिजन रामस्वरूप यादव ने बताया कि घायलों में उसकी बेटी साजन देवी और जमाई नीतीश कुमार शामिल है. दोनों गोगरी से नवगछिया आ रहे थे. इसी दौरान सामने से ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे टेंपू पलट गया. और दोनों उसी में दब गए किसी तरह दोनों को बाहर निकल गया. टेंपो में अन्य 10 आदमी भी सवार थे. मगर उन्हें कुछ नहीं हुआ. दोनों का इलाज मंडल अस्पताल में करवा कर भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. DESK 04 B

Noimg

बारात से लौट रहे गाड़ियों को जप्त कर लगाया इलेक्शन ड्यूटी में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बारात से लौट रहे गाड़ियों को जप्त कर इलेक्शन ड्यूटी में लगा रही. बारात में शामिल युवकों का कहना था कि हमारे पास पैसा नहीं है. और थाना हमें घर वापस जाने के लिए कोई वाहन भी उपलब्ध नहीं करवा रही है. आखिर हम घर कैसे जायेंगे. चुनाव से पूर्व डीएम ने मीटिंग में कहा था कि शादी में जाने वाले गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और ना ही उसे चुनाव कार्य में लिया जाएगा. लेकिन सरकारी नियमों को धज्जियां उड़ा पुलिस मनमानी कर रही है. इस संबंध में रंगरा बीडीओ अणु भारती ने कहा इसकी हमें जानकारी नहीं है. DESK 04 B

Noimg

डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर किया रोड शो ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : उप मुख्यमंत्री विजय सिंहा ने सोमवार की दोपहर को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चलाया । वही सैदपुर में संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सभी चालीस सीटें एनडीए उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के चार सौ पार के आह्वान के लक्ष्य को पूरा करने का मन देश की जनता ने बना लिया है। मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, विधायक ललन पासवान, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, नितेंद्र सिंह ,‌मुखिया जितेन्द्र कुमार गौतम , अश्विनी कुमार, आलोक सिंह, बासुकी मंडल, गोपालपुर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, रंजीत झा, रवि कुमार, रोशन राय सहित अन्य मौजूद थे। DESK 04 […]

Noimg

चालीस का चालीस सिट एनडीए गठबंधन के खाते में – विजय सिन्हा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर- – सोमवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान में भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जनसंपर्क अभियान किया.मौके पर बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र, विधानपार्षद संजीव कुमार,पीरपैंती विधायक ललन पासवान,भागलपुर मेयर डॉ वसुंधरा लाल भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, युवा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष धिरज सिंह, संजय राय,बिक्की चौधरी, चन्द्रकान्त चौधरी,सहित हजारों के एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.बिहपुर के जयरामपुर हाई के मैदान से उन्होंने जनसंपर्क आरंभ करते हुए खड़गा, तेतरी,पकड़ा, सैदपुर,रंगरा,मकंदपुर,तेलधी काली मंदिर,होते हुए बिहपुर के गौरीपुर पुस्तकालय,सोनबर्षा परशुराम चौक व मड़वा में बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर में जनसंपर्क अभियान का समापन हुआ. वहीं बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा किजनता […]