Month: May 2024

Noimg

गोपालपुर प्रखंड ई किसान भवन में खरीफ महोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नवगछिया, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. शंभु प्रसाद (शस्य विभाग), डॉ. प्रिया भार्गव (पौधा रोग), और डॉ. ममता कुमारी (केभीके) ने खरीफ फसल से संबंधित तकनीकी परेशानियों, कीट व्याधि, रोगों से बचाव, और उद्यानिक फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अनुदानित दर पर संकर मक्का बीज की खेती […]

Noimg

सेवानिवृत्त सेना का जवान लापता, व्याकुल पत्नी ने प्रशासन से लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नगरह निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान विनय कुमार झा विगत 21 मई से लापता हैं। उनके परिजनों ने इस मामले की शिकायत रेलवे पुलिस से की है। विनय कुमार झा की पत्नी, सारिका झा, ने बताया कि उनके पति लीवर कैंसर से पीड़ित हैं और वे वागडोरा से नवगछिया अपने घर आ रहे थे। उनकी काफी खोजबीन की गई, जिले के इर्द-गिर्द के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित पत्नी ने भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को अपने पति की खोजबीन के लिए एक लिखित शिकायत दी है, जिससे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। DESK 04 […]

Noimg

Karakat Lok Sabha: मोदी मैजिक को भोजपुरी स्टार की चुनौती || GS NEWS

बिहारलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2009 में हुआ था. उस समय एनडीए के समर्थन से जदयू के महाबली सिंह चुनाव जीते थे. 2014 में देश में मोदी मैजिक शुरू हुआ, तो एनडीए का साथ छोड़ जदयू की टिकट पर चुनाव में उतरे महाबली सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा मोदी मैजिक से चुनाव जीत गए थे. तीसरे चुनाव 2019 में फिर, पुराना चेहरा व गठबंधन 2009 वाला आया. मोदी मैजिक के सहारे जदयू के महाबली सिंह चुनाव जीत गए और मोदी का हाथ झटकने वाले रालोसपा सुप्रीमो को हार का मुंह देखना पड़ा था. Manjusha Mishra

Noimg

प्रधानाध्यापक पर लाखों रुपये के अवैध राशि के निकासी का आरोप ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य मुकेश कुमार यादव ने बगैर शिक्षा समिति की बैठक के विद्यालय मद की लाखों रूपये की राशि का निकासी का आरोप लगाकर बीईओ से लिखित शिकायत कर जांच का मांग किया है. मुकेश का आरोप है कि प्रधानाध्यापक सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर किसी तरह का बैठक विद्यालय में नहीं कर मनमानी करते है. प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तथ्यहीन आरोप है. विद्यालयी कार्य में सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर बैठक की जाती है. उन्होंने बताया कि एजेंसी के द्वारा तीन योजनाऐं विद्यालय में चल रही है. विद्यालय में […]

Noimg

बिहार की बेटियाँ खेलेंगी लगोरी खेल महाराष्ट्र में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

28 से 30 जून तक महाराष्ट्र के रत्नागिरी में राष्ट्रीय लगोरी खेल का आयोजन नवगछिया : नवगछिया के पकड़ा गांव में सात दिवसीय लगोरी टीपो खेल का आयोजन किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में होने वाला है। इस खेल में बिहार के बिट्टू लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा 52 लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे नेशनल लेवल पर खेल सकें। इस बारे में खेल के राज्य सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि इस खेल में तेईस जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। वर्तमान में 26 लड़के और 26 लड़कियां यहां प्रशिक्षण ले रही हैं। इस प्रशिक्षण में राजनीतिक और स्थानीय समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर […]

वरीय अपर समहर्ता सह प्रभारी प्रखंड ने नवगछिया अंचल कार्यालय में की समीक्षा बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : वरीय अपर समहर्ता सह प्रभारी प्रखंड कृष्ण मुरारी ने नवगछिया अंचल कार्यालय में समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि नवगछिया अचंल में नापी के 56 मामले, परिमार्जन के 23 मामले, दाखिल खारिज के 858 मामले, एलपीसी के 37 मामले, चार कोर्ट केस, चार अतिक्रमण के मामले, सर्टिफिकेट के 34 मामले, अभियान बसेरा के 50 मामले लंबित है. इन सभी मामलों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश नवगछिया सीओ संतोष कुमार सुमन को दिया. जिन कर्मियों का ट्रांसफर हो गया है, उनके पास रुपये बाकी है, तो सर्टिफिकेट केस कर रुपये की रिकवरी करें. आधार सिडिंग के लंबित मामले को पूरा करने, बारिश से पूर्व ही नापी के कार्य पूरा करने को कहा. बारिश होने से खेत में […]

उपाधीक्षक डॉ बी दास ने दी बच्चों को हीटवेव से बचने की सलाह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी दास ने बच्चों को हीटवेव से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि हीटवेव से बच्चों में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और अन्य गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को धूप में खेलने से बचाया जाए और उन्हें अधिक से अधिक पानी पीने के लिए प्रेरित करें. ठंडी जगहों पर रहना व हल्के ढीले कपड़े पहनना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने सुझाव दिया कि माता-पिता अपने बच्चों को धूप से बचाने के लिए सुबह-शाम ही बाहर जाने दें, जब तापमान कम होता है. अस्पताल में बढ़ते मामलों पर कहा कि गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले काफी बढ़ गये हैं. हीटवेव से उत्पन्न समस्याओं […]